Looking For Anything Specific?

Header Ads

आईटीआई के पेपर में कौन-कौन से प्रश्न आते हैं?, ITI Exam

21. SCR के टर्मिनल होते हैं

(a) उत्सर्जक, आधार व संग्राहक
(b) उत्सर्जक, संग्राहक व गेट
(c) ऐनोड व कैथोड
(d) ऐनोड, कैथोड व गेट



22. निम्न में से किस विद्युतीय युक्ति की आन्तरिक संरचना में दो परतें (layers) होती हैं?

(a) BJT
(b) UJT
(c) SCR
(d) GTO

23. ट्रायेक……………….. को नियंत्रित करता है।

(a) उच्च वोल्टेज
(b) A.C. धारा
(c) D.C. धारा
(d) निम्न वोल्टेज

24. प्रोक्सीमिटी डिटेक्टर में प्रयुक्त युक्ति है

(a) ट्रायेक
(b) डायेक
(c) SCR
(d) FET

25. निम्न में से किस विद्युतीय युक्ति की आन्तरिक संरचना में चार परतें (layers) नहीं होती हैं?

(a) UJT
(b) डायेक
(c) SCR
(d) ट्रायेक

26. डायेक की विशेषता बताने वाले सही विकल्प को चुनिए

(a) इसमें तीन टर्मिनल होते हैं
(b) यह बिना गेट टर्मिनल वाले ट्रायेक के समान होता है
(c) यह एक द्वि-दिशीय (bi-directional) युक्ति है
(d) उपर्युक्त सभी

27. अति विभव बचाव परिपथ में प्रयुक्त युक्ति है

(a) ट्रायेक
(b) डायेक
(c) SCR
(d) UJT

28. एक धारा ट्रिगर (trigger) युक्ति है।

(a) वोल्टेज
(b) SCR
(c) शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

29. GTO का प्रयोग किया जाता है

(a) एडजस्टेबलं आवृत्ति इन्वर्टर में
(b) परिपथ ट्रिगरिंग में
(c) UPS सिस्टम में
(d) (a) तथा (b) दोनों में

30. धनात्मक पल्स आरोपित करने पर GTO होता है

(a) अपरिवर्तनीय
(c) बंद (OFF)
(b) चालू (ON)
(d) इनमें से कोई नहीं

31. SCR की उच्चतम सामर्थ्य है

(a) 100°C
(b) 150°C
(c) 200°C
(d) 250°C


32. डायेक एक ……स्विच है।

(a) A.C.
(b) D.C.
(c) यांत्रिक
(d) इनमें से कोई नहीं

33. जब UJT का उत्सर्जक टर्मिनल खुला (open) होता है तो आधार टर्मिनल पर प्रतिरोध का मान होता है

(a) उच्च
(b) निम्न
(c) सामान्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34. SCR बंद (OFF) हो जाता है जब

(a) ऐनोड धारा शून्य तक घट जाए
(b) गेट वोल्टेज शून्य तक घट जाए
(c) गेट टर्मिनल पश्च बायसित हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. SCR सिलिकॉन का बना होता है; क्योंकि यह है

(a), सस्ता
(b) यांत्रिक रूप से प्रबल
(c) निम्न क्षरण धारा प्रवाहित करने वाला
(d) आसानी से उपलब्ध होने वाला

36. धारा ट्रिगर (trigger) युक्ति नहीं है

(a) थायरिस्टर
(b) GTO
(c) ट्रायेक
(d) MOSFET

37. IGBT में… . व… के कुछ संयुक्त गुण पाए जाते हैं।

(a) ट्रांजिस्टर व डायोड
(b) थायरिस्टर व ट्रांजिस्टर
(c) MOSFET व ट्रांजिस्टर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

38. निम्न में से किस युक्ति को एन्डैन्समेन्ट मोड में प्रयुक्त कर सकते हैं?

(a) UJT
(b) MOSFET
(c) SCR
(d) TRIAC

39. ट्रायेक के लिए सही विकल्प को चुनिए

(a) एक द्वि-दिशीय युक्ति है
(b) चार परतें होती हैं
(c) थायरिस्टर समूह में नहीं आता है
(d) (a) तथा (b) दोनों

40. वह युक्ति जिसमें ऋणात्मक प्रतिरोध क्षेत्र पाया जाता है

(a) डायेक
(b) ट्रायेक
(c) ट्रांजिस्टर
(d) UJT

उत्तर - 21d, 22b, 23b, 24b, 25a, 26d, 27b, 28b, 29d, 30b, 31b, 32a, 33a, 34a, 35c, 36d, 37c, 38b, 39d, 40d

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ