(a) V के तुल्य
(b) + (E + 0.7) वोल्ट
(c) -(E +0.7) वोल्ट
(d) + 0.7 वोल्ट
2. निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति 'स्विच' की भाँति कार्य नहीं कर सकती?
(a) डायोड
(b) ट्रांजिस्टर
(c) ट्रांसफॉर्मर
(d) आई०सी०
3. प्रत्यावर्तक (alternator) द्वारा उत्पन्न विद्युत शक्ति की आकृति होती है
(a) वर्गाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) ज्या-तरंग
(d) पल्सेटिंग डी०सी०
4. द्वि-दिशीय (bi-directional) युक्ति नहीं है
(a) SCR
(b) डायेक
(c) ट्रायेक
(d) इनमें से कोई नहीं
5. SCR बना होता है
(a) जर्मेनियम से
(b) सिलिकॉन से
(c) कार्बन से
(d) इनमें से कोई नहीं
6. SCR……व….का मिश्रित रूप है।
(a) रेक्टिफायर व प्रतिरोध
(b) रेक्टिफायर व ट्रांजिस्टर
(c) प्रवर्धक व संधारित्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. SCR एक.. ट्रिगर (trigger) युक्ति है।
(a) वोल्टेज
(b) धारा
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. ट्रायेक के टर्मिनल हैं
(a) कैथोड, ऐनोड व गेट
(b) दो मुख्य टर्मिनल व एक गेट टर्मिनल
(c) उत्सर्जक, संग्राहक व आधार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. UJT को कहा जा सकता है
(a) निम्न प्रतिरोध डायोड
(b) उच्च प्रतिरोध डायोड
(c) एकल आधार डायोड
(d) दोहरा आधार डायोड
10. विद्युतीय युक्ति जिसमें दो टर्मिनल होते हैं, वह है
(a) डायेक
(b) ट्रायेक
(c) SCR
(d) इनमें से कोई नहीं
11. UJT का उपयोग किया जा सकता है
(a) प्रवर्धक के रूप में
(b) रेक्टिफायर के रूप में
(c) सॉ-टूथ जेनरेटर के रूप में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. SCR शक्ति के….. हेतु काम में लिया जाता है।
(a) परिशोधन
(b) प्रतिलोमन
(c) रेगुलेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
13. SCR में ….PN संधि होती है।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं
14. SCR को… .. टर्मिनल से नियंत्रित किया जा सकता है।
(a) ऐनोड
(b) कैथोड
(c) गेट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. SCR के बंद (off) होने पर परिपथ में प्रवाहित धारा होती है
(a) शून्य
(b) निम्न क्षरण धारा
(c) उच्च क्षरण धारा
(d) इनमें से कोई नहीं
16. UJT में P-प्रकार उत्सर्जक डोप्ड होता है।
(a) हल्का
(b) सामान्य
(c) उच्च
(d) इनमें से कोई नहीं
17. विद्युतीय युक्ति जिसमें गेट टर्मिनल नहीं होता है, वह है
(a) ट्रायेक
(b) डायेक
(c) SCR
(d) FET
18. UJT में ………….. PN संधि (junction) होती है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहीं
19. विद्युतीय युक्ति जिसमें थायरिस्टर व ट्रांजिस्टर के संयुक्त गुण पाए जाते हैं, वह है
(a) SCR
(b) डायेक
(c) ट्रायेक
(d) GTO
20. थायरिस्टर (thyristor) समूह का सदस्य नहीं है
(a) SCR
(b) GTO
(c) BJT
(d) ट्रायेक
उत्तर- 1d, 2c, 3c, 4a, 5b, 6b, 7b, 8b, 9d, 10a, 11c, 12c, 13b, 14c, 15b, 16c, 17b, 18a, 19d, 20c
0 टिप्पणियाँ