21. कोई छैनी (Chisel) पदार्थ में प्रवेश करेगी, यदि-
(A) उसका रेक कोण अधिक होगा।
(B) उसका अवकाश कोण काफी कम होगा।
(C) उसका झुकाव कोण अधिक होगा।
(D) उसका झुकाव कोण काफी कम होगा।
उत्तर C
22. त्रिज्यीय ड्रिलिंग मशीन (Radial Drilling Machine) का एक विशेष लक्षण निम्नलिखित है-
(A) इसका प्रयोग उच्च गति इस्पात (H.S.S.) के ड्रिल द्वारा ड्रिलिंग करने में हो सकता है।
(B) मेज (Table) को किसी भी दिशा में चलायमान किया जा सकता है तथा स्थिर किया जा सकता है।
(C) अनेक किस्मों में गति उपलब्धता होती है।
(D) स्पिन्डल को किसी भी स्थिति में लाया जा सकता है।
उत्तर D
23. फाईलिंग में अलाउन्स रखा जाता है-
(A) 0.025-0.5 m.m.
B) 0.6-1.00 m.m.
(C) 0.8-0.9 m.m.
D) 1.00-1.5 m.m.
उत्तर A
24. यदि पुराने काट में नया ब्लेड लगायेंगे तो
A) फस-फस कर चलेगा
(B) जल्दी घिस जायेगा
(C) तेज कर्तन करेगा
(D) धीमा कर्तन करेगा
उत्तर A
25. पतले सैक्शनों की कटिंग के लिए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि
(A) ब्लेड का केवल एक दाँता जॉब में सम्पर्क में रहे ।
(B) ब्लेड के 2 या 3 दाँतें नॉब के सम्पर्क में रहे।
( C) फ्रेम में ब्लेड को इस प्रकार बाँधे कि दाँतों का मुँह हैण्डल की ओर रहे।
(D ) उचित हैक्साईंग स्पीड बनाये रहते।
उत्तर B
26. चिपिंग करते समय यदि अवकाश कोण Clearance Angle) तथा छेनी (Chisel) कर्तन कोण (Cutting Angle) हो तो रेक कोण कितना होगा ?
(A) 90°
B) 80°
(C) 70°
D) 20°
उत्तर D
27. दूरदराज की जगहों (जहाँ विद्युत उपलब्ध नहीं होती) में रेल की पटरी में छिद्रण (Hole) करना है। इस कार्य हेतु उचित ड्रिलिंग मशीन का का चयन किजिए
(A) रेडियल ड्रिलिंग मशीन
(B) पिलर ड्रिलिंग मशीन
(C) रचट ड्रिलिंग मशीन
(D) सैनसिटिव ड्रिलिंग मशीन
उत्तर c
28. दृढ़ता से स्थिर पदार्थ पर ड्रिलिंग करने के लिए मशीन का नाम निम्नलिखित में से चुनिए-
(A) हैण्ड ड्रिल मशीन हल्के कार्यों के लिए।
(B) हैण्ड ड्रिल मशीन भारी कार्यों के लिए ।
(C) पिलर ड्रिलिंग मशीन।
(D) हाथ द्वारा चालित ड्रिलिंग मशीन ।
उत्तर B
29. पैट्रोलियम की सर्विस पाईप लाइन के फ्लेंज में ड्रिल करना है, निम्नलिखित मशीन में से आप किसका चयन करोगे ?
(A) हैण्ड इलैक्ट्रिक ड्रिलिंग मशीन
(B) वायविथ हैण्ड ड्रिलिंग मशीन
(C) सैनसिटिव ड्रिलिंग मशीन
(D) पिलर ड्रिलिंग मशीन
उत्तर B
30. एक कैबिनेट बनाने के लिए Carpenter) द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ड्रिल मशीन का नाम है-
(A) रेचट ड्रिलिंग मशीन
(B) रेडियल ड्रिलिंग मशीन
(C) ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन
(D) सैनसिटिव ड्रिलिंग मशीन
उत्तर C
31. पिन होल्स के बीच के फुल लेन्थ को हाडर्न करने के लिए प्रयुक्त ब्लेड को कैसे परिभाषित करेगें।
(A) फलैक्सीबल ब्लेड
(B) ऑल हार्ड ब्लेड
(C) सामान्य ब्लेड
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर B
32. ड्रिलिग मशीन पर काम करते समय स्पिंडल स्पीड को सेट करते समय पहले कटिंग स्पीड का चयन करते है। निम्नांकित में से कटिंग स्पीड का चयन करते समय किस पर ध्यान देना चाहिए?
(A) जॉब मेटिरियल और टूल मेटिरियल
(B) जॉब मेटिरियल और डाया आफ ड्रिल मशीन के प्रकार
(C) टूल मेटिरियल और कूलेन्ट का प्रकार
(D) डाया ऑफ ड्रिल और फिनिश ऑफ जॉब
उत्तर A
33. मेटल टीन पर फाइलिंग के लिए किस डबल कट फाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
(A) फाइल जो मेटल के कट न करे
(B) मेटल हार्ड हो।
(C) फाइल पर मेटल पीस क्लॉग करे
(D) फाइल पर मेटल पीस क्लॉग करें
उत्तर C
35. धातु काट आरी का फ्रेम जिस में एक से अधिक मानक आमाप (साईज) वाला फलक लगाया जा सके क्या कहलाता है..
(A) स्थिर धातु काट आरी फ्रेम
( B) नलिका कार धातु काट आरी फ्रेम
(C) समायोज्य धातु काट आरी फ्रेम
(D) गहरा कर्तक धातु काट आरी फ्रेम
उत्तर A
36. कटिंग टूल की कटिंग क्षमता के लिए उसकी सही ज्यामिती होनी चाहिए। कारण बताएं कि क्यों टूल ज्यामिती में धनात्मक ऊपरी रेक और पार्श्व रेक दिया जाता है?
(A) छीलन के आसान बहाव के लिए
(B) टूल काल बढाने
(C) टूल पर कटिंग बल घटाने
(D) घर्षण और तापक्रम उत्पादन को कम करने।
उत्तर A
37. फाईल की धातु होती है।
(A) ढलवां लोहा
(B) औजार इस्पात
(C) निकल इस्पात
(D) मृदु इस्पात
उत्तर B
38. हैक्सा ब्लेड पर दांतो की सैटिंग क्यों की जाती है।
(A) ब्लैड जल्दी नहीं घिसता है।
(B) ब्लेड देखने में सुन्दर लगता है।
(C) ब्लैड आसानी से बंध जाता है।
(D) ब्लेड में घर्षण कम होता है।
उत्तर D
39. सैफ ऐज फाइल (हैण्ड फाईल) का प्रयोग किया जाता है।
(A) अच्छी फिनिशिंग प्राप्त करने के लिए
(B) संलग्न भुजाओं को फाईल से बचाने के लिए
(C) केवल सपाट सतहों की फिनिशिंग के लिए
(D) धातु को शीघ्रता से काटने के लिए
उत्तर B
40. डीप कटिंग हैक्साफ्रेम का प्रयोग किया जाता है।
(A) मोटे कार्य के लिए
(B) ( शीट के लिए
(C) कठोर धातु के लिए
(D) गहरी कटिंग करने के लिए
उत्तर D
fitter theory question paper, fitter theory important question, fitter theory most important question, iti fitter theory important question, iti fitter theory most important questions, fitter trade theory most important question, fitter trade questions in hindi, important mcq questions, fitter interview questions answers, fitter trade questions, iti important question, fitter question bank pdf, fitter question paper objective type english
0 टिप्पणियाँ