-->

Newspaper 2

Newspaper 3

iti fitter trade first year important questions 2024 | ITI Fitter objective question

iti fitter trade first year important questions 2024 | ITI Fitter objective question

41. निम्नलिखित में से कौनसा गुण विशेष लक्षण रेडियल ड्रिलिंग मशीन में होता है।


(A) इसके स्पीडंल को किसी भी स्थिति में सेट किया जा सकता है।

(B) इसके टेबल को ऊपर-नीचे उर्ध्वाधर में चलाया जा सकता है।

(C) इस पर स्तम्भ लगे होते है।

(D) इसे एक नियत गति (चाल) पर चलाया जा सकता है।

उत्तर A



42. रेती की उत्तलता का क्या उद्देश्य होता है।


(A) कार्यखण्ड के सिरो पर गोलाई बनने से रोकना

(B) अवतल सतहो का. रेतन करना

(C) उत्तल सतहो का रेतन करना

(D) खुरदरी सतहो का रेतन करना

उत्तर A


43. चिपिंग करते समय यदि अवकाश कोण 10° तथा छेनी का कर्तन कोण 60° हो तब रैक कोण का मान होगा।


(A) 20°

(B) 70°

(C) 80°

(D) 90°

उत्तर A



44. अनुप्रस्थ काट छैनी का प्रयोग किया जाता है।


(A) बियरिंग में तेल खांचा निर्माण के लिए

(B) चाबी मार्ग बनाने के लिए

(C) साधारण चिपिंग (कटाई) के लिए

(D) किनारे की सफाई के लिए

उत्तर B



45. अपकट (Upcut) दातें निम्नलिखित रेती में बने होते है।


(A) दोहरी काट रेती

(B) ईकहरी काट रेती

(C) अर्धगोल रेती

(D) गोल रेती

उत्तर A



46. हैक्सा ब्लेड का आकार मापा जाता है।


(A) ब्लेड के एक सिरे से दूसरे सिरे तक

(B) दोनों पिन छिद्रो के केन्द्र के बीच की दूरी तक

(C) दोनों पिन छिद्रों के आन्तरिक सिरो के बीच की दूरी तक

(D) दोनों पिन छिद्रो के बाहरी सिरों के बीच की दूरी तक

उत्तर C



47. रेती का कौनसा भाग कठोर नहीं किया होता है।


(A) टैंग

(B) हील

(C) बॉडी

(D) प्वाइंट

उत्तर A



48. सपाट छैनी (फ्लैट चीजल) के कर्तन सिरे पर थोड़ी सी उत्तलता क्यों दी जाती है।


(A) तीक्ष्ण किनारों को काटने के लिए

(B) कर्तन सिरे तक स्नेहक पहुचानें के लिए

(C) गोलाई वाली सतहों को काटने के लिए

(D) कर्तन सिरे के किनारों को धातु में फंसने (धसने) से रोकने के लिए

उत्तर D


49. ऐल्युमिनियम की चिपिंग के लिए फ्लैट छैनी का कर्तन कोण होता है।


(A) 35°

(B) 55°

(C) 60°

(D) 70°

उत्तर A


50. छोटे व्यास के पाइपों को काटते समय यह ध्यान दिया जाता है तथा सुनिश्चित किया जाता है कि -


(A) कर्तन वक्र रेखा पर ही हो रहा हो।

(B) अधिक आरी दाँत सम्पर्क में हो।

(C) जॉब अधिक गर्म नहीं हो रहा है।

(D) हैक्सा उचित सन्तुलन में है।

उत्तर B


51. हस्त वाईस में निम्नलिखित में से कौनसा नट प्रयोग किया जाता है।


(A) चकनट

(B) पंखुडी नट

(C) अंगूठा नट

(D) षटभुज नट

उत्तर B


52. छैनी की धातु होती है।


(A) ढलवा लोहा

(B) मृदु इस्पात

(C) कोबाल्ट इस्पात

(D) उच्च कार्बन इस्पात

उत्तर D


53. हैक्साफ्रेम में ब्लेड के दातों का मुख रखा जाता है। (A) पंखुडी (Wing) नट की तरफ 

(B) हैण्डल की तरफ

(C) किसी भी तरफ

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर A


54. ड्रिल स्लीव का प्रयोग तब किया जाता है जब मशीन के स्पीण्डल के टेपर बोर की अपेक्षा ड्रिल......... होता है।


A) बड़ा

(B) छोटा

(C) बराबर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर B


55. ड्रिल मशीन के स्पिण्डल में टेपर शैंक ड्रिल को पकड़ा जाता है।


(A) मशीन वाईस से

(B) ड्रिल चक से

(C) स्लीव से

(D) स्ट्रैट क्लेम्प से

उत्तर C


56. ड्रिल मशीन में टेपर बोर की अपेक्षा ड्रिल की टेपर शैक… … . होने पर ड्रिल सॉकेट का प्रयोग किया जाता है।


(A) छोटी

(B) बड़ी

(C) बराबर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर B


57. ड्रिल मशीन के स्पीण्डल से ड्रिल चक या टेपर शैंक ड्रिल को बाहर निकालने के लिए निम्न औजार का प्रयोग किया जाता है


(A) स्क्रू ड्राईवर

(B) राउण्ड नोज चीजल

(C) ड्रिल ड्रिफ्ट

(D) फाईल की टैंग

उत्तर C



58. निम्न में से कोनसी रेती आकार में आयताकार तथा चौडाई में समानान्तर होती है।


(A) चपटी रेती

(B) वर्गाकार रेती

(C) वार्डिंग रेती

(D) दस्ती रेती

उत्तर D



59. ढलवा लोहे की फाईलिंग में कौनसी फाईल का प्रयोग करेगे


(A) सिंगल कट फाईल

(B) डबल कट फाईल

(C) रास्प कट फाईल

(D) कर्व कट फाईल

B


60. मृदु इस्पात की हैक्साईंग के लिए ब्लेड की दातों का पिच होना चाहिए


(A) 1.4 मिमी

(B) 1.8 मिमी

(C) 1.0 मिमी

(D) 0.8 मिमी

 उत्तर B


0 Response to "iti fitter trade first year important questions 2024 | ITI Fitter objective question"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4