Looking For Anything Specific?

Header Ads

iti fitter trade first year important questions

41. इस वाइस के जबड़ो में "V" खांचा बना होता है तथा इसके द्वारा गोलाकार कार्यखण्ड को चार बिन्दुओं से पकड़ा जाता है।


(A) पाईप वाईस

(B) लैग वाईस

(C) हैण्ड वाईस

(D) पिन वाईस

उत्तर A


42. 'सी' क्लैम्प का फ्रेम निम्नलिखित पदार्थ का बना होता है।


(A) ढलवा लोहा

(B) ढलवा इस्पात

(C) मृदु इस्पात

(D) स्टैनलेस इस्पात

उत्तर B


43. 'सी' क्लेम्प का स्क्रू, हैण्डल तथा स्पीण्डल पदार्थ का बना होता है।


(A) ढलवा लोहा

(B) ढलवा इस्पात

(C) मृदु इस्पात

(D) स्टैनलेस इस्पात

उत्तर C



44. टूल मैकर क्लैम्प का दूसरा नाम क्या है।


(A) सी क्लैम्प

(B) जबड़ा क्लैम्प

(C) समान्तर क्लैम्प

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर C



52. एक हथौडे के शीर्ष का चक्षु छिद्र (Eye Hole) अण्डाकार होता है तथा दोनों सिरों से मध्य में संकरा होता है। यदि छिद्र वृत्ताकार हो तो क्या होगा।


(A) इसका भार कम हो जायेगा

(B) इसका निर्माण आसान होगा

(C) इससे हथौड़े का प्रयास कम होगा

(D) हथौडे हैण्डिल में घूम जायेगा और हैण्डिल से बाहर निकल जायेगा।

उत्तर D



53.हथौड़े के कौन से दो भाग कठोरित तथा तापोचारित किये जाते है।


(A) फैस तथा पीन

(B) पीन तथा आई होल

(C) फैस तथा बाडी

(D) वेज तथा चीक

उत्तर A


58. इस वाईस का अधिकतर उपयोग ब्लैक स्मिथी तथा बॉयलर शॉप में किया जाता हैं


(A) बैंच वाईस

(C) मशीन वाईस

(B) पाईप वाईस

(D) लैग वाईस

उत्तर D


60. इंजीनियर्स वाइस का आकार द्वारा विनिर्दिष्ट किया जाता है ?


(A) चलायमान जबड़ा की लम्बाई

(B) जबड़ों की चौड़ाई

(C) जबड़ों की ऊंचाई

(D) जबड़ों की अधिकतम खुलना

उत्तर B



61. बेंच वाइस का चलायमान जबड़ा नहीं खुलता है, यहाँ तक कि हैंडल घुमता है। इसका क्या कारण है ?


(A) धागे (Threads) धीरे-धीरे नष्ट हो जाते हैं।

(B) स्प्रिंग कार्य नहीं करते

(C) स्पींडल पिन टुट जाता है।

(D) जबड़े ज्यादा कसा जाता है।

उत्तर C


62. हथौड़े में पीन (Pean) का क्या प्रयोग है ?


(A) स्ट्राइक में प्रयोग होता है।

(B) यह आकार देने और बनाने में प्रयोग होता

(C) धातु को एक दिशा में फैलाता है।

(D) यह गढने में प्रयोग होता है।

उत्तर B


63. जाब को पकड़ने और सहयोग के लिए किस कोण प्लेट का प्रयोग होता है ?


(A) ठोस कोण प्लेट

(B) एडजेस्टेबल कोण प्लेट

(C) रिब्बड कोण प्लेट

(D) स्लाटेड कोण प्लेट

उत्तर D


64. पीन हथौड़े हैमर का एक भाग होता है। पीन कई अलग-अलग प्रकार हैं। निम्न में से कौनसा एक पीन का आकार नहीं है-


(A) बॉल पीन

(B) क्रास पीन

(C) स्ट्रेट पीन

(D) वेन्ड पीन

उत्तर D


65. वाइस क्लैम्प का प्रयोग किया जाता है।


(A) कठोर जबड़ा का रक्षा करने के लिए

(B) दृढ़तापूर्वक कार्यवस्तु को शिकंजे करने के लिए

(C) पूर्ण सतह की रक्षा करने के लिए

(D) चलायमान जबड़ा को रेती होने से रोकने के लिए

उत्तर C


66. जड़ाव (सेटिंग ) के बाद, कार्य बॉक्स के साथ घूम सकता है जो कि फिर से मार्किंग आउट या मशीनिंग को सक्षम करता है। ऐंगल प्लेट के प्रकार का नाम बताइए।


(A) समतल ठोस ऐंगल प्लेट

(B) दरार प्रकार के ऐंगल प्लेट

(C) कुण्डा प्रकार के ऐंगल प्लेट

(D) बॉक्स ऐंगल प्लेट

उत्तर D


67.ड्रिलिंग के लिए, गोल छड़ बनाए रखने और ठीक करने के लिए सबसे अच्छे उपकरण को चुनिए। 


(A) पिन लोकेटर

(B) एडजस्टेबल लोकेटर

(C) V- ब्लॉक

(D) वेड्ज प्रकार के जगह

उत्तर C


68. V - ब्लॉक........ग्रेड में उपलब्ध हैं।



(A) A & B

(B) A, B & C

(C) 1, 2 & 3

(D) 1 & 2

उत्तर A


, iti fitter trade first year important questions 2023

fitter theory Questions iti exam 2023, fitter theory questions and answers, fitter theory most important question, fitter theory important question, fitter theory 1st year objective question, iti fitter trade theory question paper 1st year 2023, iti fitter previous year question paper, iti fitter previous year question paper in hindi, iti fitter cbt exam 2023 question paper, iti fitter 1st year theory important questions 2023 iti fitter trade theory question paper 1st year, engineering Physics 2024 important questions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ