21. चादर के किनारों को मोड़ने के लिए किस प्रकार के हथौडे का प्रयोग किया जाता है।
(A) बॉल पीन हथौडा
(B) क्रासपीन हथौडा
(C) स्ट्रेट पीन हथौडा
(D) कला हथौडा
उत्तर B
22. किसी कार्यखण्ड को क्षैतिज तथा उर्ध्वाधर दोनों तलो में झुकाकर पकड़ने के लिए किस प्रकार की वाईस का प्रयोग किया जाता है।
(A) घूर्णी वाईस
(B) कॉम्बीनेशन वाईस
(C) यूनिवर्सल वाईस
(D) साधारण वाईस
उत्तर C
23. वाईस के स्पीडंल में किस प्रकार की चूड़िया बनी होती है।
(A) स्क्वायर चूडी
(B) ऐकमे चूडी
(C) 'V' चूडी
(D) नकल चूडी
उत्तर A
24. हथोडे का वह भाग जिसका प्रयोग रिविट आदि को ठोकने पीटने के काम आता है।
(A) फैस
(B) पीन
(C) चिक
(D) आई होल
उत्तरB
25. हथौडें का मध्य भाग जो नेत्र छिद्र के बगल में बने दोनों तरफ के फैस होते है . कहलाते है।
(A) फैस
(B) पीन
(C) चौक
(D) आई होल
उत्तर C
26. हथौड़े के सबसे नीचे वाले भाग को. ……कहते है। जिससे आघात SHINDI. किया जाता है।
(A) फैस
(B) पीन
(C) चीक
(D) आई होल
उत्तर A
27. हैमर जिसका पीन गेंद के आकार को होता है तथा यह भाग रिविटिंग के कार्य में प्रयुक्त होता है, ..........कहलाता है।
(A) क्रॉस पीन हैमर
(B) बॉल पीन हैमर
(C) स्ट्रेट पीन हैमर
(D) क्लॉ हैमर
उत्तर B
28. इस हैमर का पीन हैण्डल के अक्ष के क्रास दिशा में होता है तथा इसका उपयोग शीट मैटल जॉब के भीतरी मोड पर चोट करने में किया जाता है।
(A) क्रॉस पीन हैमर
(B) बॉल पीन हैमर
(C) स्ट्रेट पीन हैमर
(D) क्लॉ हैमर
उत्तर A
29.इस हैमर का पीन हैण्डल की अक्ष के सीध में अर्थात समान्तर में होता है इसका उपयोग धातु को पीटकर समकोण दिशा में फैलानें में किया जाता है।
(A) क्रॉस पीन हैमर
(B) बॉल पीन हैमर
(C) स्ट्रेट पीन हैमर
(D) क्लॉ हैमर
उत्तर C…
30. इस हैमर का पीन हैण्डल की अक्ष के लम्बवत दिशा में होता है तथा इसके पीन के बीच में कटी झिरी द्वारा कील को बाहर निकाला जाता है।
(A) क्रॉस पीन हैमर
(B) पीन हैमर
(C) स्ट्रेट पीन हैमर
(D)क्लॉ हैमर
उत्तर D
31. बैंच वाईस की ज्या पलेट बनी होती है।
(A) हाई कार्बन स्टील
(B) माईल्ड स्टील
(C) कास्ट आयरन
(D) गन मैटल
उत्तर A
32. बेंच वाईस का हैण्डल, वाशर, नट, बोल्ट, पिन तथा स्पीण्डल निम्न पदार्थ का बना होता है।
(A) हाई कार्बन स्टील
(B) माईल्ड स्टील
(C) कास्ट आयरन
(D) गन मैटल
उत्तर B
33. बैंच वाईस की फिक्स ज्या तथा मूवेबल ज्या बनी होती है।
(A) हाई कार्बन स्टील
(B) माईल्ड स्टील
(C) कास्ट आयरन
(D) गन मैटल
उत्तर A
34. वाईस जिसे उसके आधार पर एक पूरे वृत्त के रूप में घुमाया जा सकता है……कहलाती है।
(A) क्विक रिलीज बैंच वाईस
(B) स्वीवल बैंस बैंच वाईस
(C) कॉम्बीनेशन बैंच वाईस
(D) साधारण बैंच वाईस
उत्तर B
35. वाईस जिसके स्पीडल के साथ लगे लीवर को दबाकर चल जबड़े को सीधा खींचा और धकेला जा सकता है. ……, कहलाती है।
(A) क्विक रिलीज बैंच वाईस
(B) स्वीवल बैँस बैंच वाईस
(C) कॉम्बीनेशन बैंच वाईस
(D) साधारण बैंच वाईस
उत्तर A
36. इस वाईस के स्पीण्डल मे बटरस थ्रेड होती है जो हॉफ नट के साथ कार्य करती है।
(A) क्विक रिलीज बैंच वाईस
(B) स्वीवल बैँस बैंच वाईस
(C) कॉम्बीनेशन बैंच वाईस
(D) साधारण बैंच वाईस
उत्तर A
37. इस वाईस के समान्तर जबड़ो के साथ "V" आकार के जबड़े लगे होते है। यह…..कहलाती है।
(A) क्विक रिलीज बैंच वाईस
(B) स्वीवल बैंस बैंच वाईस
(C) कॉम्बीनेशन बैंच वाईस
(D) साधारण बैंच वाईस
उत्तर c
38. इस वाईस के जबड़े समान्तर में नहीं खुलकर गोलाई में खुलते है तथा इसमें जॉब को शीघ्रता से पकड़ा तथा खोला जा सकता है।
(A) पाईप वाईस
(B) लैग वाईस
(C) हैण्ड वाईस
(D) पिन वाईस
उत्तर A
39. इस वाईस का उपयोग हल्के कार्यों के लिए किया जाता है।
(A) पाईप वाईस
(B) हैण्ड वाईस
उत्तर b
40. इस वाईस के जबड़े ड्रिल चक की तरह होते है, इस वाईस का उपयोग सूक्ष्म कार्यों के लिए किया जाता है।
(A) पाईप वाईस
(B) लैग वाईस
(D) पिन वाईस
उत्तर D
0 टिप्पणियाँ