Looking For Anything Specific?

Header Ads

iti fitter trade first year important questions 2024 | Nimi Fitter objective question



61. क्रास कट छैनी (Cross cut chisel) का प्रयोग किया जाता है।


(A) खांचा काटने में

(B) छिद्र बनाने में

(C) नालियाँ बनाने में

(D) चाबी घाट बनान में

उत्तर D



62. पीतल, कॉसे और ऐल्युमिनियम की फाईलिंग के लिए किस प्रकार की फाईल का प्रयोग किया जाता है।


(A) सिंगल कट फाईल

(C) रास्प कट फाईल

(B) डबल कट फाईल

(D) कर्ण कट फाईल

उत्तर A


63. कार्यखण्ड के किनारो से पदार्थ हटाने के लिए किस फाईलिंग विधि को अपनाया जाता है।


(A) ट्रावर्स फाईलिंग

(B) तिरछा फाईलिंग

(C) अनुप्रस्थ फाईलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर A



64. कार्यखण्ड की सतह को चिकना बनाने के लिए किस फाईलिंग विधि को अपनाया जाता है।



(A) ट्रावर्स फाईलिंग

(C) अनुप्रस्थ फाईलिंग

(B) तिरछा फाईलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर C


65. कोणीय सतहो के रेतन (Filing) के लिए उपयुक्त रेती कौनसी है।


(A) अर्ध वृत्ताकार रेती

(B) चौकोर रेती

(C) तिकोनी रेती

(D) दस्ती रेती

उत्तर C



66.कार्यखण्ड में चौकोर खाँचे के रेतन के लिए उपयुक्त रेती कौनसी है।


(A) अर्ध वृत्ताकार रेती

(B) चौकोर रेती

(C) तिकोनी रेती

(D) दस्ती रेती

उत्तर B


67. कार्यखण्ड में रेतन करते समय दूसरी सतह या रेतन की समकोण सतह को रेतने से बचाने के लिए उपयुक्त रेती कौनसी है।


(A) अर्ध वृत्ताकार रेती

B) चौकोर रेती

(C) तिकोनी रेती

(D) दस्ती रेती

उत्तर D


68. वक्राकार सतहो के रेतन के लिए उपयुक्त रेती कौनसी है।


(A) अर्ध वृत्ताकार रेती

(B) चौकोर रेती

(C) तिकोनी रेती

(D) दस्ती रेती

उत्तर A



69. कार्यखण्ड पर तीक्ष्ण (sharp) किनारे बनाने के लिए इस छैनी का उपयोग करते है।


(A) क्रास कट छैनी

B) डायमण्ड कट छैनी

(C) अर्धगोल छैनी

(D) गायमुख छैनी

उत्तर B


70. कार्यखण्ड में गोलाई (Round) वाले खाँचे (Slot) काटने के लिए निम्न प्रकार की छैनी का उपयोग करते है।


(A) क्रास कट छैनी

(B) डायमण्ड कट छैनी

(C) अर्धगोल छैनी

(D) गायमुख छैनी

उत्तर C


71. खोखले कार्यखण्डों से पदार्थ को हटाने के लिए किस छैनी का उपयोग करते है।


(A) क्रास कट छैनी

(B) डायमण्ड कट छैनी

(C) अर्धगोल छैनी

(D) गायमुख छैनी

उत्तर D


72. सकरें खाँचे तथा चाबी घाट (Key Way) बनाने के लिए इस छैनी का उपयोग किया जाता है।


(A) क्रास कट छैनी

(B) डायमण्ड कट छैनी

(C) अर्धगोल छैनी

(D) गायमुख छैनी

उत्तर A


73. कर्तन औजारों में औजार की कर्तन धार (Cutting Edge) के पीछे की ओर दिया गया कोण......... होता है।


(A) रैक कोण

B) अवकाश कोण

(C) पच्चड़ कोण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर B


74. कर्तन औजार की नोंक (Tool Point) की शीर्ष सतह तथा सम्मुख सतह के बीच का कोण कहलाता है।


(A) रैक कोण

(B) अवकाश कोण

(C) पच्चड़ कोण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर C


75. कर्तन औजार के आगे की धार (Edge) के सामने की ओर बना कोण जो औजार मुख पर छीलन का दबाव करता है।


(A) रैक कोण

(B) अवकाश कोण

(C) पच्चड़ कोण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर A


76. शॉफ्ट चाबी खाँचा काटने के लिए किस प्रकार की छैनी का उपयोग किया जाता है।


(A) सपाट छैनी

(B) अनुप्रस्थ काट छैनी या कैप छैनी

(C) वेब छैनी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर B


77. बहु स्पिण्डल ड्रिलिंग मशीन का अभिलक्षण होता है। 


(A) इस मशीन का प्रत्येक स्पीण्डल अपनी अलग-अलग सीधी जुड़ी मोटर से चलता है।

(B) इस मशीन में कितने भी स्पिण्डल हो सकते है शीर्ष (Head) पर सभी स्पीण्डल एक ही स्पिण्डल गीयर चालन से चलते है।

(C) इसका उपयोग क्रमिक ऑपरेशन के लिए कार्य को एक स्पिण्डल से दूसरे स्पिण्डल तक हटाने मे होता है।

(D) इनमें से कोई नही

उत्तर b


78. गैंग ड्रिलिंग मशीन का अभिलक्षण होता है।


(A) इस मशीन का प्रत्यके स्पीण्डल अपनी अलग-अलग सीधी जुड़ी मोटर से चलता है।

(B) इस मशीन में कितने भी स्पिण्डल हो सकते है शीर्ष Head) पर सभी स्पीण्डल एक ही स्पिण्डल गीयर चालन से चलते है।

(C) इसका उपयोग क्रमिक ऑपरेशन के लिए कार्य को एक स्पिण्डल से दूसरे स्पिण्डल तक हटाने मे होता है।

(D) A व C दोनों

उत्तर D



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ