-->

Newspaper 2

Newspaper 3

iti fitter trade first year important questions

iti fitter trade first year important questions

1. वाइस क्लैम्प के प्रयोग का कारण है-


(A) कठोर जबड़े से बचाव करना ।

(B) कार्यखण्ड (job) को दृढ़तापूर्वक क्लैम्प करना ।

(C) फिनिश की गई सतह को खराब होने से बचाना।

(D) चल जबड़े को रेती (File) से बचाना ।

उत्तर C


2. एक इंजीनियरिंग वाइस के साईज को निम्नलिखित द्वारा विशीष्टित Specify) किया जाता है?


(A) चल जबड़े की लम्बाई

(B) जबड़े की चौडाई ( Width of Jaw)

(C) वाइस की ऊँचाई

(D) जबड़े का अधिकतम खुलाव (Opening)

उत्तर B


3. Hammer का नेत्र छिद्र (Eye Hole) अण्डाकार तथा केन्द्र (Center) की ओर संकरा होता है, क्योंकि


(A) यह भार कम करता है।

(B) इसका निर्माण आसान है।

( C) यह हथौड़े (Hammer) के प्रयास को कम करता है।

(D) हत्थे (Handle) को चप्पू आकार बनाता है।


उत्तर D



5. हथौड़े (Hammer) का वह भाग जहाँ हत्था (Handle) लगा होता है, निम्नलिखित कहलाता है?


A) फलक (Face)

(B) पीन (Pein)

C) गाल (Cheek)

(D) नेत्र छिद्र (Eye Hole)

उत्तर D


6. चिन्हन (Marking) के लिए प्रयुक्त हथौड़े (Hammer) का वजन निम्नलिखित होता है-


(A) 250 ग्राम

(B) 500 ग्राम

(C) 1 कि.ग्रा.

(D) 2 कि. ग्रा.

उत्तर A


7. बढ़ई वाइस (Carpenter Vice) में प्रयोग होने वाली चूड़ी (Thread) का रूप (Profile ) निम्नलिखित होता है।


(A) चौकोर (स्क्वायर) चूड़ी

(B) एक्में चूड़ी

(C) आरादांत चूड़ी

(D) नक्कल चूड़ी

उत्तर C


8. वाईस का बॉक्स वट बना होता है।


(A) मृदु इस्पात

(B) ढलवां इस्पात

C) गन मैटल

(D) एलॉय इस्पात


9. क्लैम्प का प्रयोग किस के लिए किया जाता है।


(A) एक मशीन से दूसरे तक पदार्थ ले जाने के लिए

(B) कार्य की गति (Work Speed) को रोकने के लिए

(C) मशीन के अवयवों को खरोंच से बचाने के लिए

(D) यथार्थता (Accuracy) बनाये रखने के लिए

उत्तर B


10. एक बेन्च वाइस को निम्न से विशिष्टित किया जाता है।


(A) स्पिन्डल की लम्बाई से ।

( B) जबड़े की चौड़ाई से ।

(C) स्थिर जबड़े की लम्बाई से ।

(D) गतिमान जबड़ के गतिज दूरी से ।

उत्तर :B



11. हथौड़े का अक्षि छिद्र (Eye Hole) अंण्डाकार (owl shape) होता है और केंन्द्र की तरफ प्रवणित (Tapper) होता है क्योंकि-


(A) वह वजन कम करता है

(B) उसका विनिर्माण सरल है

(C) हथौड़ा मारने का परिश्रम कम करता है

(D) मूठ का फान लगाना

उत्तर D



13. निम्नलिखित में से किस प्रकार के हथौडे का प्रयोग रिविट की शैंक को फैलाकर शीर्ष बनाने में किया जाता है।


(A) बॉलपीन हथौडा

(B) क्रास पीन हथौडा

(C) स्ट्रैटपीन हथौडा

(D) सॉफ्ट हथौडा

उत्तर A



14. बैंच वाइस का स्पिण्डल घुमाने पर भी चल जबड़ा चालन नहीं करता है क्योंकि



(A) स्थिर तथा चल जबड़ो का अधिक कसाव होना

(B) स्पिण्डल की पिन का टूटना

(C) स्प्रिंग का कार्य नहीं करना

(D) स्पिण्डल की चूड़ियाँ घिस जाना

उत्तर B



15.वाईस क्लैम्पों का प्रयोग किस लिए किया जाता है। 


(A) कारीगर के हाथों की सुरक्षा के लिए

(B) हार्ड किये गये कार्यखण्ड को क्लेम्प करने के लिए

(C) वाईस के जबड़ो पर फाईलिंग होने से बचाव के लिए

(D) कार्यखण्ड की फिनिश को हुई सतहों (सरफेस) को खराब होने से बचाने के लिए

उत्तर D


16. बैंच वाईस का साइज लिया जाता है।


A) जबड़ो की चौड़ाई से

(B) हैण्डल की लम्बाई से

(C) वाईस की ऊँचाई से

(D) स्पिण्डल की लम्बाई से

उत्तर A


17. हथौडे में हैण्डल ढीला हो तब-


(A) हथौडा निकल जायेगा तथा दुर्घटना हो सकती है।

(B) हथौडा झटको को सहन कर लेगा

(C) हथोडे पर स्विंग अधिक होगा

(D) हथौडे को अधिक लीवरेज प्राप्त होगा।

उत्तर A


18. सामान्य कार्यों के लिए बैंच वाईस को कार्यशाला फर्श से कितनी ऊँचाई पर स्थित किया जाता है


(A) 80 सेमी 

(B) 90 सेमी

(C) 106 सेमी 

(D) 125 सेमी

उत्तर C


19.हैण्ड वाईस में कौनसा नट प्रयुक्त होता है। 


(A) चैक नट

(B) विंग नट

(C) हैक्सागोनल नट

(D) थम्ब नट

उत्तर b


20.बैंच वाईस की जबड़ा प्लेट निम्न की बनी होती है।


(A) औजार इस्पात

(B) मृदु इस्पात

(C) उच्च गति इस्पात

(D) ढलवा इस्पात

उत्तर A



0 Response to "iti fitter trade first year important questions"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4