iti first year fitter theory satya excellent channel
81. 'V' ब्लॉक की विमाओं को समतल और वर्ग की दृष्टि से उच्च कुशलता के साथ फिनिश किया गया है। सभी दशाओं में 'V' का कोण होता…..है।
(A) 45°
(B) 60°
(C) 75°
(D) 90°
उत्तर D
82. प्रसियन नीले मार्किंग माध्यम का क्या नुकसान होता है ?
(A) सूखने में कम समय लेता है।
(B) सूखने में अधिक समय लेता है।
(C) किसी भी सतह में प्रयोग कर सकते हैं।
(D) तुरन्त उपलब्ध नहीं है।
उत्तर B
83. स्क्राइबर ............ बना होता है।
(A) उच्च कार्बन स्टील
(B) माइल्ड स्टील
(C) पीतल
(D) कास्ट आयरन
उत्तर A
84. एक बेलनाकार कार्य के केन्द्र को ज्ञात करने के लिए निम्न में किस शीर्ष का प्रयोग करते है।
(A) चौकोर शीर्ष
(B) ट्राय स्क्वायर
(C) इस्पात पैमाना
(D) केन्द्र शीर्ष
उत्तर D
85. एक सार्वत्रिक सतह गेज का वह भाग जो डेटम किनारे के समानान्तर रेखा खींचने में प्रयोग किया जाता है, निम्न कहलाता है।
(A) झोलक भुजा
(B) गाइड पिन
(C) सँग
(D) महीन समायोजन पेंच
उत्तर B
86. निम्न में किस चिन्हन माध्यम का प्रयोग ढलवें और पिटवें सतह पर करते है।
(A) चॉक चूर्ण
(B) प्रशियन नील
(C) कॉपर सल्फेट
(D) लाल सीसा
उत्तर A
88. चिन्हित रेखा पर छेद करने के लिए...... छेद करने वाली मशीन (पंच) का प्रयोग किया जाता है।
(A) घंटी नुमा पंच
(B) नुकीली पंच
(C) बिन्दु पंच
(D) केन्द्र पंच
उत्तर B
89. सम्पूर्ण सतह गेज का वह भाग जो डेटम (निर्दिष्ट) धारा (edge) के साथ समानान्तर रेखा को खींचने हायता करता है।
(A) रौकर आर्म
(B) स्नग
(C) अच्छा योग्य पेंच
(D) गाइड पिन
उत्तर D
90. परकार का आकार. . …..द्वारा विनिर्दिष्ट किया जाता है!
(A) परकार के टांगों की कुल लम्बाई
(B) जब मुह पूर्णत: खुला हो तो दो बिन्दुओं के बीच की दूरी
(C) बिना बिन्दु के टांगों की लम्बाई
(D) कील और बिन्दु के बीच की दूरी
उत्तर D
91. उस चिन्हित माध्यम (निशान हेतु) का नाम बताइए जो अन्य की अपेक्षा सूखने में ज्यादा समय लेता है।
(A) कॉपर फीड (सल्फेट)
(C) प्रसियन नीला
(B) सेलूलोज वार्निश
(D) जल युक्त चाक पाउडर
उत्तर C
95. मार्किग मीडिया में कॉपर सल्फेट को सावधानीपूर्वक हैण्डल करना चाहिए, क्योंकि यह
(A) जल्दी सूखता है।
(B) जहरीला होता है।
(C) जल्दी विलयित होगा
(D) अधिक सान्द्र हैं
उत्तर D
0 Response to "iti first year fitter theory satya excellent channel"
एक टिप्पणी भेजें