61. मास्टर सरफेस प्लेट को परिशुद्धता होती है।
(A) 0.001" या 0.025 मिमी
(B) 0.0001" या 0.0025 मिमी
(C) 0.00001" या 0.00025 मिमी
(D) 0.01" या 0.25 मिमी
उत्तर C
62. ढलवां लोहे की सरफेश प्लेट में A ग्रेड वाली सरफेश प्लेट की परिशुद्धता होती है।
(A) 0.05 मिमी
(B) 0.005 मिमी
(C) 0.0005 मिमी
(D) 0.5 मिमी
उत्तर B
63. ग्लास सरफेश प्लेट की परिशुद्धता होती है।
(A) 0.02 मिमी से 0.08 मिमी
(B) 0.002 मिमी से 0.008 मिमी
(C) 0.04 मिमी से 0.08 मिमी
(D) 0.004 मिमी से 0.008 मिमी
उत्तर D
64. प्रिंक पंच का बिन्दु कोण होता है।
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 150
उत्तर A
65. 'डांट पंच पर बिन्दु कोण होता है।
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 150
उत्तर B
66. सरफेश प्लेट निम्नलिखित पदार्थ की नहीं होती है।
(A)मृदु इस्पात
(B) ढलवां लोहा
(C) ग्रेनाईट
(D) ग्लास
उत्तर A
67.सेन्टर पंच का इन्क्लुडेड कोण होता है-
(A) 30
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
उत्तर D
68.मार्किंग कार्य के लिये इंजीनियर द्वारा प्रयुक्त हैमर का भार कितना होता है-
(A) 125 ग्राम
(B) 250 ग्राम
(C) 500 ग्राम
(D) 1000 ग्राम
उत्तर B
69. कॉम्बीनेशन सैट के स्क्वायर हैड में एक मेजरिंग फेस 90° का होता है और दूसरा कल से होता है-
(A) 15°
(B) 30°
(C) 450
(D) 60°
उत्तर C
70. इनमें से कौनसा मार्किंग मीडिया सूखने में अधिक समय लेता है-
(A) चॉक पाउडर
(B) पर्सियन ब्लू
(C) कॉपर सल्फेट
(D) सैल्यूलोज लिक्वर
उत्तर B
71.एक वर्कपीस पर, बाहरी किनारों के साथ समानांतर रेखा बनाना है। इसके लिए प्रयोग में आने वाली डिवाइस का नाम बताइये?
A) स्क्राईबर
(B) डिवाइडर
(C) ज्वाइन्ट कैलिपर
(D) जैनी कैलिपर
उत्तर D
72. मुकीली छेद काटने वाली छेनी (Prick Punch) का बिन्दु कोण होता है।
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 80°
उत्तर A
73.ग्रेड "बी" का "वी" ब्लॉक ...... का बना
(A) ढलवां लोहा
(B) मृदु इस्पात
(C) इस्पात
(D) ढलवां इस्पात
उत्तर A
74. "V" ब्लॉक के खांचे का सन्निहित कोण हमेशा. .. होता है।
(A) 60°
(B) 90
(C) 120°
(D) 140°
उत्तर B
75. कोणीय प्लेट्स पर नालियों (slots) को ........ के लिए दिया गया है।
(A) भार को कम करने
(B) कार्य को पंक्तिबद्ध करने
(C) हुक्स के द्वारा उठाने
(D) बोल्ट्स मिलान करने
उत्तर B
76.समानान्तर ब्लॉक ..... के लिए उपयोग किया जाता है।
(A) धार के साथ समानान्तर रेखाएं खींचने
(B) मशीन टूल्स को लेवल करने
(C) समानान्तर कीज ( चाबियों) को काटने
(D) कार्यवस्तु को क्षैतिज अन्वायोजन (Fitting) करने
उत्तर D
77.फर्म ज्वाइंट कैलिपर्स और स्प्रिन्ट ज्वाइंट कैलिपर्स में ...द्वारा अंतर किया जाता है।
(A) पैरों की ढलांव
(B) ज्वाइंट के प्रकार
(C) सिर पर ढलांव
(D) एकीकरण के प्रकार
उत्तर D
78. निम्न में से कौन सा एक काम करने वाली यंत्र की सतह पर निशान हेतु उपयोग नहीं किया जाता है।
(A) प्रुसियन ब्लू
(B) कॉपर सल्फेट घोल
(C) सेलूलोज वार्निश / लेकर
(D) स्प्रीट मिला हुआ चाक पाउडर
उत्तर B