81. वार्ड लियोनार्ड नियंत्रण में मोटर की गति परिवर्तित होने का मुख्य कारण है
(A) मोटर की आर्मेचर धारा
(B) सप्लाई वोल्टेज
(C) आर्मेचर पर प्रयुक्त वोल्टेज
(D) मोटर का क्षेत्र उत्तेजन
उत्तर B
82. एक डी.सी. मोटर अपनी सामान्य गति पर चल रही है। यदि किसी कारण क्षेत्र कुण्डलन खुल जाये तब
(A) मोटर जल जायेगी
(B) मोटर रूक जायेगी
(C) मोटर अत्यधिक उच्च गति पर चलने लगेगी (D) मोटर में शोर उत्पन्न हो जायेगा
उत्तर C
83. “श्रेणी समानान्तर विधि" द्वारा गति' नियंत्रण में दो डी.सी. श्रेणी मोटर श्रेणी क्रम में संयोजित है। इस संयोजन की गति
(A) उतनी ही होगी जितनी मोटरों को समानान्तर में संयोजित करने पर होगी
(B) समानान्तर संयोजन की गति की एक चौथाई होगी
(C) समानान्तर संयोजन की गति की आधी होगी
(D) दोनों मोटरों में निम्न निर्धारित गति वाली मोटर की गति के तुल्य होगी
उत्तर B
85. यदि एक डी.सी. मोटर में विरोधी वि.वा. बल अचानक शून्य हो जाये तब -
(A) मोटर की गति कम हो जायेगी
(B) मोटर की गति कम हो जायेगी
(C) मोटर में कम्पन प्रारंभ हो जायंगे
(D) मोटर जल जायेगी
उत्तर D
86. डी. सी. मोटर में back e.m.f. कार्य करता है
(A) सप्लाई वोल्टेज की दिशा में
(B) सप्लाई वोल्टेज की विपरीत दिशा में
(C) आर्मेचर धारा की दिशा में
उत्तर C
87. डी.सी. मोटर प्रचालन में स्टार्टर का कार्य है
(A) क्षेत्र प्रतिरोध बढ़ाना
(B) प्रारंभिक वोल्टेज सीमित करना
(C) आर्मेचर प्रतिरोध सीमित करना
(D) प्रारंभिक धारा सीमित करना
उत्तर D
88. संचयी कम्पाऊण्ड डी.सी. मोटर की गति नियंत्रण की विधि -
(A) आर्मेचर वोल्टेज परिवर्तन द्वारा
(B) आर्मेचर प्रतिरोध परिवर्तन द्वारा
(C) क्षेत्र प्रतिरोध परिवर्तन द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई भी
उत्तर D
89. डी.सी. मोटर के मुख्य भाग
(A) स्टेटर, आर्मेचर, स्लिप रिंग, कार्बन बुश
(B) कम्प्यूटेटर, स्लिप रिंग, कार्बन बुश
(C) कम्यूटेटर, स्लिप रिंग, कार्बन बुश
उत्तर B
90. किस मोटर में प्रारंभिक आघूर्ण व पूर्ण-भार आघूण का अनुपात निम्नतम है
(A) शण्ट मोटर
(B) श्रेणी मोटर
(C) संचयी कम्पाऊण्ड मोटर
उत्तर A
91. डी.सी. श्रेणी मोटर किस कार्य के लिये उत्तम है
(A) लघु उद्योग, उदाहरणत: आटा मिल, तेल मिल आदि
(B) लेथ मशीन, वाटर पम्प
(C) रोलिंग मिल, विद्युत ट्रेप
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर C
92. श्रेणी मोटर में आघूर्ण में समान वृद्धि पर आर्मेचर धारा में न्यूनतम वृद्धि होती है -
(A) संचयी कम्पाऊण्ड मोटर
(B) श्रेणी मोटर
(C) शण्ट मोटर
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर A
94. यदि एक डी.सी. मोटर में भार धारा तथा क्षेत्र फलक्स स्थिर रखा जाये तथा आर्मेचर पर प्रयुक्त वोल्टेज में 5% की वृद्धि की जाये जब मोटर की गति
(A) 5% कम हो जायेगी
(B) 5% अधिक हो जायेगी
(C) अपरिवर्तित रहेगी
(D) अन्य गुणांकों पर निर्भर करेगी
उत्तर B
95. एक 20 HP, 200V दिष्ट धारा मोटर की पूर्ण भार धारा लगभग होगी
(A) 100 A
(B) 60A
(C) 35A
(D) 4 A
उत्तर C
96. निम्नलिखित में किस मोटर की गति लगभग स्थिर होती है
(A) शण्ट मोटर
(B) श्रेणी मोटर
(C) संचयी कम्पाऊण्ड मोटर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर A
98. होपकिन्सन परीक्षण
(A) पूर्ण भार पर किया जाता है
(B) शून्य भार पर किया जाता है।
(C) निम्न भार पर किया जाता है
उत्तर A
99. डी. सी. मशीन पर उच्च वोल्टता परीक्षण हेतु आवश्यक वोल्टेज, निर्धारित वोल्टता का........होती है।
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 7
उत्तर D
100. दो डी.सी. श्रेणी मोटर परस्पर युग्मित है। एक मशीन जनरेटर की भांति तथा दूसरी मोटर की भाँति प्रचालित हैं। दोनों मशीनों की घर्षण हानियाँ समान होंगी जब
(A) दोनों समान वोल्टेज पर प्रचालित हों
(B) दोनों में समान विरोधी वि.वा. बल उत्पन्न हो
(C) दोनों की गति समान हो
(D) दोनों का उत्तेजन समान हो
उत्तर B
0 टिप्पणियाँ