-->

Newspaper 2

Newspaper 3

D.C Moter Objective Question | ITI QUESTION

D.C Moter Objective Question | ITI QUESTION

61. सीरीज मोटर को बिना लोड के नहीं स्टार्ट करना चाहिए क्यों ?

(A) आर्मेचर की करंट अधिक होती है 
(B) आर्मेचर की करंट कम होती है,
(C) स्पीट बहुत अधिक होगी जो मोटर के लिए खतरा हो सकती 
(D) बिना लोड टॉर्क नहीं बनता है

उत्तर C


64. मोटर्स की स्टैपिंग्स बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग होता है

(A) कार्बन स्टील
(B) सिलिकॉन स्टील
(C) कास्ट आयरन
(D) हाई कार्बन स्टील
उत्तर B


65. डी.सी. मोटर्स में स्टार्टर लगाते हैं 

(A) स्पीड कम करने के लिए
(B) स्पीड बढ़ाने के लिए
(C) आर्मेचर में अधिक स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर C


66. शंट मोटर का फील्ड सर्किट ऑपन होने पर.....

(A) मोटर की स्पीड कम हो जायेगी
(B) मोटर बंद हो जायेगी
(C) मोटर चलती रहेगी
(D) मोटर की स्पीड अधिक हो जायेगी
उत्तर D


68. मोटर के ऑन करते ही फ्यूज उड़ जाता है कारण ?

(A) क्षेत्र वेष्ठन में सर्किट का खुल जाना
(B) शाफ्ट में रूकावट आ जाना
(C) बियरिंग में स्नेहक की कमी होना
(D) भूयोजित क्षेत्र वेष्ठन होना
उत्तर A



70. डी.सी. थ्री प्वाइंट स्टार्टर में प्रतिरोध किसका बना होता है

(A) नाइक्रोम
(B) तांबे
(C) यूरेका तार
(D) टंगस्टन
उत्तर C


73. एक डी.सी. मोटर की प्रारंभिक गति 800r.p.m. है। आर्मेचर धारा स्थिर रखते हुये व मोटर का फलक्स घटाकर 80% करने पर मोटर की गति

(A) 800r.p.m
(B) 1000r.p.m
(C) 500r.p.m
(D) 850r.p.m
उत्तर A



75. एक 400 V शण्ट जनरेटर की पूर्ण भार धारा 200 A है। इसका आर्मेचर प्रतिरोध 0.06 ओहा तथा क्षेत्र प्रतिरोध 100 ओहा है। स्ट्रे हानियाँ 2000 ओम हैं।

(A) 80kW
(B) 40kW
(C) 25kW
(D) 100kW
उत्तर A


76. एक डी.सी. मोटर की पूर्ण भार पर गति 1000r.p.m. है तथा इसका नियमन 10% है। मोटर की भार रहित गति

(A) 1000r.p.m.
(B) 1111.1r.p.m.
(C) 879r.p.m.
(D) 800r.p.m.
उत्तर B


77. डी.सी. मोटर में उच्चतम दक्षता की शर्त है

(A) सप्लाई वोल्टेज = √2 विरोधी वि.वा. बल 1 (B) सप्लाई वोल्टेज =1/2 x विरोधी वि.वा. बल (C) विरोधी वि.वा. बल = 1/2 x सप्लाई वोल्टेज 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर C

78. डी.सी. मोटर की गति में एक अधिक रेंज (a big range) में परिवर्तन हेतु सर्वोत्तम विधि

(A) वार्ड लियोनार्ड नियंत्रण 
(B) फलक्स परिवर्तन
(C) आर्मेचर नियंत्रण
(D) वोल्टेज कंट्रोल
उत्तर A




79. यदि डी.सी. मोटर में धीरे-धीरे फलक्स को शून्य कर दिया जाये तब

(A) मोटर की गति अपरिवर्तित रहेगी
(B) मोटर की गति भी धीरे-धीरे शून्य हो जायेगी
(C) मोटर की गति असीमित रूप से बढ़ती जायेगी 
(D) उपरोक्त में सभी असत्य है।
उत्तर C


80, डी.सी. शण्ट मोटर की गति, फलक्स परिवर्तन विधि से नियमित करने पर

(A) आघूर्ण परिवर्तित होता है
(B) शक्ति स्थिर रहती है
(C) आघूर्ण स्थिर रहता है 
(D) शक्ति परिवर्तित होती है।
उत्तर B





0 Response to "D.C Moter Objective Question | ITI QUESTION"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4