41. छोटे एयर कम्प्रेसरों में सामान्यतः कौन-सी सिंगल फेज मोटर प्रयुक्त होती है ?
(A) केपेसिटर स्टार्ट केपेसिटर रन मोटर
(B) रिएक्टैंस मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) शेडिड पोल मोटर
उत्तर A
42. निम्नलिखित मोटरों में से किसी मोटर का अधिकतम स्टार्टिंग टार्क है ?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) केपेसिटर स्टार्ट मोटर
(C) शेडिड पोल मोटर
(D) सभी का शून्य स्टार्टिंग टार्क है
उत्तर B
43. यदि सिंक्रोनस मोटर के फील्ड को अन्दर एक्साइटिंड दशा पर चलाया जाए तब पावर फैक्टर
(A) लीडिंग होगा
(B) लैगिंग होगा
(C) शून्य होगा
(D) यूनिटी होगा
उत्तर B
44. यदि एक सिंक्रोनस मोटर को सप्लाई देते समय इसकी फील्ड वाइंडिंग को शॉर्ट कर दिया जाए। तब यह
(A) स्टार्ट नहीं होगा
(B) एक इंडक्शन मोटर की तरह स्टार्ट होगी और लगातार चलती रहेगी
(C) एक इंडक्शन मोटर की तरह स्टार्ट होगी और बाद में एक सिंक्रोनस मोटर की तरह चलेगी
(D) तुरन्त जल जाएगी
उत्तर C
45. सामान्य कार्य अवस्थाओं में कौन-सी मोटर 5000 Rpm पर चल सकती है ?
(A) सिंक्रोनस मोटर
(B) इंडक्शन मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) कोई मोटर 5000rn पर नहीं चल सकती rpm
उत्तर C
46. जब डिफरैंशल कम्पाउंड मोटर को स्टार्ट करते हैं तब सीरीज फील्ड को.. ..से बचाने के लिए शॉर्ट करते हैं।
(A) स्टाटिंग में अत्याधिक करंट
(B) अत्याधिक स्टार्टिंग स्पीड
(C) सर्किट ब्रेकर ट्रिप होने
(D) मोटर गलत दिशा में स्टार्ट होने
उत्तर B
47. सिंक्रोनस मोटर को..........पर चलाया जा सकता है ?
(A) केवल लैगिंग पावर फैक्टर पर
(B) केवल लीडिंग पावर फैक्टर पर
(C) केवल यूनिटी पावर फैक्टर पर
(D) लैगिंग, लीडिंग और यूनिटी फैक्टर पर
उत्तर D
48. D.C. मशीन में कोर लॉस होता है.......
(A) हिस्टिरेसिस लॉस
(B) एडी करंट लॉस
(C) आर्मेचर करंट
(D) दोनों (a) और (b)
उत्तर B
49. सिंगल फेज मोटर स्टार्टिंग वाइंडिंग ...लगाई जाती
है।
(A) रोटर में
(B) स्टेटर में
(C) आर्मेचर में
(D) फील्ड में
उत्तर c
50. सिंगल फेज मोटर की विशेषता है।
(A) सैल्फ स्टार्ट होना
(B) केवल एक वाइंडिंग लगती है
(C) स्वचालित नहीं है
(D) केवल एक दिशा में घुमती है
उत्तर D
51. केपेसिटर रन केपेसिटर स्टार्ट AC मोटर में केपेसिटर.........वाइंडिंग के सीरीज में लगता है।
(A) रनिंग
(B) स्टाटिंग
(C) कम्पशेटिंग
(D) स्क्विरल फेज
उत्तर B
52. परिवहन वाहन के प्रवर्तन के लिए आप किस प्रकार की मोटर का चयन करेंगे ?
(A) डी.सी. श्रेणी मोटर
(B) शंट डी.सी. मोटर
(C) पृथक उत्तेजित डी.सी. मोटर
(D) डी.सी. विभेदी मिश्र मोटर
उत्तर A
53. डी.सी. थ्री प्वाइंट स्टार्टर में मोटर को ओवरलोड के नुकसान से बचाने के लिए.. . ..के रूप में प्रोटैक्टिव डिवाइस का प्रयोग होता है।
(A) नो वोल्ट क्वायल
(B) ओवरलोड क्वायल
(C) यूरेका प्रतिरोध
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर B
54. किस प्रकार की मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण बहुत उच्च होता है व जिसे बिना लोड नहीं चलाया जाता है।
(A) शंट मोटर को
(B) कम्युलेटिव कम्पाउंड मोटर को
(C) सीरीज मोटर को
(D) डिफरैशियल कम्पाउंड मोटर को
उत्तर C
55. डी.सी. मोटरों के घुमने की दिशा ज्ञात करने हेतु......काम आता है।
(A) फैराड़े का पहला नियम
(B) फ्लैमिंग के दाएं हाथ का नियम
(C) फ्लैमिंग के बाएं हाथ का नियम
(D) फैराडे का दूसरा नियम
उत्तर C
56. एक डी.सी. शंट मोटर में रिओस्टेटिक कंट्रोल विधि में आर्मेचर के श्रेणी में प्रतिरोध जोड़ा जाता है वह विधि... .कहलाती है।
(A) कम दक्षता वाली
(B) भार परिवर्तन पर अनुपयोगी
(C) कम खर्चीली
(D) बार-बार भार परिवर्तन पर उपयोगी
उत्तर B
57. अगर किसी डी.सी. मोटर के सप्लाई टर्मिनल को बदल दिया जायें तब क्या होगा -
(A) मोटर जल जायेगी
(B) मोटर डी.सी. जनरेटर की तरह काम करने लगेगी
(C) मोटर की घूर्णन दशा बदल जायेगी
(D) मोटर की घूर्णन दिशा वहीं रहेगी
उत्तर C
58. कार्यशाला में स्थापित मशीन को यांत्रिक शक्ति केसे उपलब्ध कराई जाती है
(A) आर्मेचर
(B) कम्युटेटर
(C) कार्बन ब्रुश
(D) शॉफ्ट एवं पुली
उत्तर C
59. 110 वोल्ट सप्लाई के टर्मिनलस पर 500 ओम का रैजिस्टैंस लगाया गया है। सर्किट में कितने करंट होगा।
(A) 0.22 एम्पियर
(B) 0.5 एम्पियर
(C) 100 मीली एम्पियर
(D) एक एम्पियर
उत्तर A
60. डी. सी. मोटर की डी.ओ.आर (Direction of Rotation) बदली जा सकती है...
(A) सप्लाई के दोनों तारों को आपस में बदलने पर
(B) आर्मेचर में करंट की दिशा बदलने पर
(C) आर्मेचर और फील्ड क्वायल में करंट की दिशा बदलने पर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B