Looking For Anything Specific?

Header Ads

डी. सी जनरेटर के महत्वपूर्ण प्रश्न || Electrician theory Question

141. एक लैप कुण्डलित जेनरेटर में ध्रुवों की संख्या P है। बुशों की संख्या होगी

(A) 2P
(B) P
(C) 2P + 2
(D) P/2

उत्तर B


142. एक 4-ध्रुव लैप कुण्डलित डी० सी० जेनरेटर में 32 कुण्डली है। ध्रुव पिच का मान होगा

(A) 2
(B) 4
(C) 16
(D) 32

उत्तर C

143. निम्नलिखित में किसमें उत्पन्न वि० वा० बल एवं धारा की दिशा समान होगी

(A) श्रेणी मोटर
(B) शण्ट मोटर
(C) डी० सी० जेनरेटर 
(D) उपरोक्त किसी में नहीं।
उत्तर C



144. माइका, विसंवाहन पदार्थों का निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आता है

(A) A
(B) E
(C) F
(D) H
उत्तर D


146, एक लैप कुण्डलित 4-ध्रुव 1200r.p.m. डी० सी० जेनरेटर में 65 खाँचे तथा 12 चालक प्रति खांचा है। फ्लक्स प्रति ध्रुव 0.02 वेबल है। आर्मेचर में प्रेरित वि० वा० बल होगा

(A) 78 V
(B) 165 V
(C) 312 V
(D) 400 V
उत्तर A


147. एक 4-पोल लैप वाउन्ड आर्मेचर में 480 कन्डक्टर्स हैं तथा फ्लक्स प्रति ध्रुव 25 mWb हैं। 600r.p.m. गति पर आर्मेचर में जनरेटेड e.m.f. होगा

(A) 30 V
(B) 60 V
(C) 120V
(D) 240 V
उत्तर C


148. डी० सी० मशीन में उत्तेजन कुण्डलियाँ (Exciting Coils) 

(A) आर्मेचर स्लॉटों में स्थित की जाती है।
(B) पोल्स पर लपेटी जाती है
(C) अलग से वाइन्ड की जाती है
(D) उपरोक्त में कोई भी। 
उत्तर B


149 आर्मेचर प्रतिक्रिया का कारण है


(A) आर्मेचर धारा से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव
(B) क्षेत्र (Field) धारा से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव 
(C) आर्मेचर में कॉपर हानियाँ
(D) Back e.m.f. द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव।
उत्तर A


152. डी० सी० मशीन में कम्यूरेटर का कार्य है 

(A) कम्युटेशन में सुधार करना
(B) DC को AC में परिवर्तित करना
(C) गति नियंत्रण सरल करना
(D) AC वोल्टेज को DC वोल्टेज में परिवर्तित करना । 
उत्तर D


153. डी०सी० जेनरेटर में अभिलक्षण

(A) कुछ डूपिंग (Dropping) होते हैं
(B) काफी अधिक उठते हुये (Appreciably Rising) होते हैं
(C) स्थिर वोल्टेज अभिलक्षण (Constant Voltage Character stics) होते हैं 
(D) काफी अधिक गिरते हुये (Appreciably Falling) होते हैं।
उत्तर A



154. बैटरी चार्जिंग के लिए उपयुक्त जेनरेटर है


(A) टैको जेनरेटर
(B) श्रेणी जेनरेटर
(C) शन्ट जेनरेटर
(D) कम्पाउन्ड जेनरेटर
उत्तर C


155. एक डी० सी० जेनरेटर का e.m.f. पर निर्भर करता है।

(A) आवृत्ति
(B) गति
(C) कम्यूटेशन
(D) बुश कान्टैक्ट

उत्तर B

156. एक डी० सी० जेनरेटर में e.m.f. उस अवस्था में अधिकतम होता है जब 

(A) फ्लक्स लिंकेज के परिवर्तन की दर न्यूनतम होती है
(B) फ्लक्स लिंकेज के परिवर्तन की दर उच्चतम होती है।
(C) चालकों के साथ लिंक फ्लक्स उच्चतम होता है 
(D) चालकों के साथ लिंक फ्लक्स न्यूनतम होता है।

उत्तर B


164. एक DC शन्ट जेनरेटर सामान्य गति एवं सामान्य दिशा में चलते हुये वोल्टेज उत्पन्न (Voltage build up) नहीं करता है। इसका कारण हो सकता है

(A) आर्मेचर का उच्च प्रतिरोध
(B) आर्मेचर चुम्बकत्व (Residual Magnetism) का न होना
(C) क्षेत्र (Field) धारा बहुत कम होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर B


165. उपरोक्त में सत्य है

(A) 1 तथा 2
(B) 1, 2 तथा 4
(C) 2 तथा 3
(D) 1 तथा 3
उत्तर C


166. एक आदर्श DC जेनरेटर का रेगुलेशन . होता है।

(A) 100%
(B) 75%
(C) 50%
(D) 0%
उत्तर D


167 डी० सी० शन्ट जनरेटर्स के लिए हिस्टेरीसिस हानियों से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है

(A) यह लेमिनेशन्स की मोटाई पर निर्भर नहीं करता
(B) यह सप्लाई फ्रीक्वैन्सी पर निर्भर करता है
(C) इसे, आर्मेचर को लेमिनेट (Laminate) कर कम किया जा सकता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर C



168. एक लैप-वाउन्ड (Lap Wound) डी० सी० जेनरेटर में इक्वलाइजिंग कनैक्शन का फंक्शन है

(A) आम्रेचर प्रतिक्रिया के प्रभाव को समाप्त करना
(B) बुशों पर धारा के असमान वितरण को समाप्त करना 
(C) शॉर्ट-सर्किट धारा को समाप्त करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर B



169. पोल शू में स्लॉट में रखी गयी कम्पैनसेटिंग वाइन्डिंग का क्या फंक्शन है ?

(A) क्रॉस मैगनेटिक प्रभाव को समाप्त करना
(B) क्रॉस विचुम्बकन प्रभाव को समाप्त करना
(C) उपरोक्त दोनों
(D) कम्प्यूटेटर के चारों ओर चिंगारी (Flash) को समाप्त करना । 
उत्तर D



170. कम्पाउन्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन में शून्य लोड से पूर्ण लोड (No Load to Full Load) तक लोड के उपयुक्त वितरण के लिए आवश्यक है

(A) दोनों आर्मेचर का रेगुलेशन समान होना चाहिए
(B) उनकी रेटिंग समान होनी चाहिए
(C) श्रेणी क्षेत्र का प्रतिरोध समान होना चाहिए
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर A




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ