Looking For Anything Specific?

Header Ads

DC Generator important Question MCQs || iti DC Generator MCQ Question

121. एक डी० सी० जेनरेटर में उत्तेजन हेतु 10 हर्टज आवृत्ति की प्रत्यावर्ती वोल्टता प्रयुक्त की गई है। आर्मेचर में प्रेरित वि० वा० बल

(A) शून्य
(B) डी० सी० वोल्टता
(C) 10 हर्टज की प्रत्यावर्ती वोल्टता
(D) 10 हर्टज की वर्गाकार तरंग वोल्टता

उत्तर C



122. डी० सी० जेनरेटर में अन्तः ध्रुव की कुण्डलियाँ संयोजित की जाती हैं

(A) आर्मेचर कुण्डली के श्रेणी क्रम में समान्तर क्रम में
(B) आर्मेचर कुण्डली के
(C) लोड के श्रेणी क्रम में
(D) लोड के समान्तर क्रम में
उत्तर B


124. डी० सी० जेनरेटर में लौह हानियाँ होती हैं—

(A) कम्यूटेटर में
(B) बुश में
(C) योक में
(D) आर्मेचर रोटर में
उत्तर D



125. प्रत्यावर्तक में डी० सी० उत्तेजन के लिये प्रयुक्त किया जाता है

(A) श्रेणी जेनरेटर
(B) शण्ट जेनरेटर
(C) कम्पाउन्ड जेनरेटर
(D) सैपरेटली एक्साइटड जेनरेटर
उत्तर B


126. डी० सी० शण्ट जेनरेटर में भँवर धारा हानियाँ

(A) लेमिनेशन की मोटाई व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
(B) फ्लक्स घनत्व के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
(C) मशीन के सभी चुम्बकीय एवं अचुम्बकीय भागों में होती हैं
(D) रोटर गति पर निर्भर नहीं करती 
उत्तर C


127. फ्लैट कम्पाउन्ड जेनरेटर की विशेषता है

(A) जेनरेटर में निर्धारित वोल्टता से अधिक वोल्टता प्रेरित होती है।
(B) जेनरेटर वोल्टता स्थिर रहती है एवं लोड परिवर्तन का इस का कोई प्रभाव नहीं होता
(C) जेनरेटर, कम भार पर उच्च वोल्टता प्रदान करता
है।
(D) जेनरेटर वोल्टता, लोड परिवर्तन के समानुपाती होती है
उत्तर D




128. एक क्यूमूलेटिव (Cumulative) कम्पाउन्ड जेनरेटर 20 A पर 200 V वि० वा० उत्पन्न करता है। श्रेणी क्षेत्र लघुपथित करने पर टर्मिनल वोल्टता

(A) अपरिवर्तित रहेगी 
(B) 220 V हो जायेगी
(C) 220 V से कम हो जोयगी 
(D) बहुत उच्च हो जायेगी
उत्तर D



129. डी० सी० श्रेणी जेनरेटर में निर्धारित गति एवं शून्य लोड पर उत्पन्न वोल्टता

(A) निर्धारित वोल्टता से अधिक होगी 
(B) पूर्ण लोड पर निर्धारित वोल्टेज के तुल्य होगी
(C) बहुत कम होगी
(D) शून्य
उत्तर C



130. डी० सी० मशीन प्रायः अधिकतम दक्षता देते हैं

(A) लगभग पूर्ण लोड पर 
(B) 80% पूर्ण लोड पर
(C) 50% पूर्ण भार पर 
(D) शून्य लोड पर
उत्तर A



131. डी० सी० जेनरेटर को ओवर तथा अन्डर कम्पाउडिंग करने के लिये -

(A) लाँग शण्ट प्रयुक्त किया जाता है 
(B) शार्ट शण्ट प्रयुक्त किया जाता है।
(C) शण्ट श्रेणी की कम या अधिक धारा शण्ट कर दी जाती है 
(D) श्रेणी क्षेत्र की कम या अधिक धारा शण्ट कर दी जायेगी

उत्तर D


132. डी० सी० जेनरेटर में प्रारम्भिक आर्मेचर धारा उत्पन्न के लिये चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त होता है

(A) स्थाई चुम्बक से
(B) अवशेष चुम्बकत्व से
(C) बाह्य डी० सी० स्त्रोत
(D) आर्मेचर परिभ्रमण स
उत्तर B



132. डी० सी० जेनरेटर में प्रारम्भिक आर्मेचर धारा उत्पन्न के लिये चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त होता है

(A) स्थाई चुम्बक से
(B) अवशेष चुम्बकत्व
(C) बाह्य डी० सी० स्त्रोत से
(D) आर्मेचर परिभ्रमण से
उत्तर B


133. एक कम्पाउन्ड जेनरेटर में शण्ट क्षेत्र का सम्बन्ध श्रेणी क्षेत्र एवं आर्मेचर को श्रेणी बद्ध करने पर प्राप्त सिरों से किया गया है। यह जेनरेटर है

(A) क्यूमूलेटिव कम्पाउन्ड
(B) डिफरेन्शियल कम्पाउन्ड
(C) लाँग शण्ट
(D) शार्ट शण्ट

उत्तर C


134. जेनरेटर में अवशेष चुम्बकत्व समाप्त होने को कारण हो सकता है

(A) अत्यधिक परिवर्ती लोड
(B) अति उत्तेजन
(C) कम्पन
(D) मशीन के तापक्रम में वृद्धि 
उत्तर C



135. जेनरेटर में ध्रुवों की संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी यदि Om तथा 0c का मान समान हो

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 36
उत्तर A



136. एक 1600r.p.m. पर प्रचलित डी० सी० जेनरेटर में 240 V प्रेरित होते हैं। फ्लक्स को स्थिर रखते हुये गति 1400r.p.m. करने पर पर वि० वा० बल होगा

(A) 250 V
(B) 230 V
(C) 210 V
(D) 235 V
उत्तर C


137. एक 200 V शण्ट जेनरेटर की गति 200r.p.m. है। यदि गति 750r.p.m. कर दी जाये तब प्रेरित वि० वा० बल होगा

(A) 150 V
(B) 250 V
(C) 225 V
(D) 250 V
उत्तर D



138. एक डी० सी० जेनरेटर की शून्य लोड पर वोल्टता 270 V तथा निर्धारित वोल्टता 240 V है। जेनरेटर का वोल्टता नियमन होगा -

(A) 35%
(B) 12.5%
(C) 20%
(D) 9%
उत्तर B



139. एक 6-ध्रुव तरंग कुण्डलित जेनरेटर में बुशों की संख्या

(A) 12
(B) 6
(C) 4
(D) 2

उत्तर D


140. डी० सी० जेनरेटर में डमी कुण्डली लगाई जाती है

(A) यान्त्रिक असन्तुलन कम करने हेतु
(B) हिस्टेरीसिस हानियाँ कम करने हेतु
(C) आर्मेचर प्रतिक्रिया कम करने हेतु
(D) उपरोक्त सभी को कम करने हेतु ।
उत्तर A




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ