Looking For Anything Specific?

Header Ads

DC GENERATOR IMPORTANT QUESTION |

171 समान्तर प्रचालन में एक शन्ट जेनरेटर से दूसरे जेनरेटर पर लोड शिफ्ट करने की सबसे सरल विधि है

(A) उनके फील्ड रियोस्टेट की सैटिंग
(B) इक्वलाइजर कनैक्शन का उपयोग
(C) उनके आर्मेचर परिपथ में प्रतिरोध बढ़ाना 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

उत्तर A


172. समान्तर प्रचालन में दोनों जनरेटर्स की ध्रुवता (Polarity) - 

(A) एक-दूसरे के विपरीत होनी चाहिए
(B) एक-दूसरे के समान होनी चाहिए
(C) उपरोक्त में कोई भी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं। 
उत्तर A


173. आर्मेचर परिपथ का कौन-सा भाग e.m.f. जेनरेशन में भाग लेता है

(A) ओवर हैंग
(B) स्लॉट में कॉयल साइड 
(C) उपरोक्त दोनों
(D) कम्यूटेटर सैगमेन्ट्स
उत्तर B


175. डी० सी० जेनरेटर को कह सकते हैं

(A) एक प्राइम मूवर
(B) रोटेटिंग एम्पलीफायर
(C) पावर पम्प
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर D


176. शन्ट जेनरेटर में नष्ट हुआ अवशिष्ट चुम्बकत्व निम्न विधि द्वारा पुनः प्राप्त (Restore) किया जा सकता है

(A) शन्ट फील्ड को ग्राउन्ड (Earth) से कनैक्ट कर
(B) शन्ट फील्ड को एक बैटरी से कनैक्ट कर
(C) शन्ट फील्ड को आर्मेचर से कनैक्ट कर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

उत्तर D


177. निम्न में से किस कारण से शन्ट जेनरेटर की टर्मिनल वोल्टेज में कमी नहीं होती ? 

(A) आर्मेचर प्रतिरोध
(B) आर्मेचर प्रतिघात
(C) आर्मेचर प्रतिक्रिया 
(D) फील्ड धारा में कमी ।
उत्तर A



178. एक DC मशीन में आर्मेचर में उत्पन्न e.m.f.

(A) फ्लक्स के सीधे समानुपाती तथा गति के विलोमानुपाती होता है 
(B) फ्लक्स के सीधे समानुपाती तथा गति के सीधे समानुपाती होता है
(C) फ्लक्स तथा गति दोनों के विलोमानुपाती होता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर B



179. एक DC मशीन के आर्मेचर में उत्पन्न e.m.f. की दिशा

(A) मोटर तथा जेनरेटर में धारा की दिशा के समान होती है 
(B) मोटर तथा जेनरेटर में धारा की दिशा के विपरीत होती है
(C) मोअर में धारा की दिशा के विपरीत तथा जेनरेटर में धारा की दिशा के विपरीत होती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर C


180. डी० सी० मशीन में आर्मेचर e.m.f. सदा

(A) पोलर अक्ष की दिशा में होता है 
(B) बुश अक्ष की दिशा में होता है।
(C) अंर्तध्रुवी अक्षा (Interpolar Axis) की दिशा में होता है।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर B






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ