-->

Newspaper 2

Newspaper 3

DC GENERATOR MCQ QUESTION | DC GENERATOR IMPORTANT QUESTION

DC GENERATOR MCQ QUESTION | DC GENERATOR IMPORTANT QUESTION


इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं डीसी जनरेटर के टॉप 20 क्वेश्चन जो परीक्षाओं में ज्यादातर पूछे जाते हैं और यदि आप आईटीआई या किसी भी टेक्निकल एग्जाम की तैयारी करने जा रहे हैं जब आप एग्जाम देने जा रहे हैं तो आप इन क्वेश्चन ओं को जरूर देख कर जाए ऐसे ही क्वेश्चन परीक्षाओं में पूछे जाते हैं


101. दो डी० सी० जेनरेटर समान अभिलक्षण प्रदर्शित करते हैं इन्हें समान्त में प्रचलित करने के लिए आवश्यक है

(A) समान निर्गत क्षमता KW में
(B) समान प्रतिशत नियमन
(C) समान ड्रपिंग अभिलक्षण 
(D) शून्य लोड एवं पूर्ण लोड पर समानत
उत्तर C


102. डी० सी० शण्ट जेनरेटर में हिस्टेरीसिस हानियाँ

(A) आर्मेचर कोर को पटलित कर कम की जा सकती है
(B) फ्लक्स घनत्व के व्युत्क्रमानुपाती होती है  (C)B1.6के समानुपाती है
(D) पटलित कोर की मोटाई पर निर्भर करती है
उत्तर A 


103. एक 8- ध्रुव डी० सी० मशीन में

(A) ध्रुव व्यवस्था किसी भी प्रकार की हो सकती है
(B) ध्रुव क्रमश: विपरीत ध्रुवता के होते हैं
(C) प्रथम चार उत्तरी तथा शेष चार दक्षिणी होते हैं
(D) पहले दो ध्रुव उत्तरी, इसके पश्चात् दो दक्षिणी,
उत्तर B


104. क्रान्तिक गति से अधिक गति पर 

(A) प्रेरित वि० वा० बल शून्य होगा।
(B) मशीन में कम्पन्न हो जायेंगे
(C) क्षेत्र कुण्डलन जल जायेगी 
(D) निर्गत शक्ति निर्धारित शक्ति से अधिक प्राप्त होगी।
उत्तर A


105. डी० सी० जेनरेटर में वायु एवं घर्षण हानियाँ होती हैं

(A) मशीन की गति के वर्ग के समानुपाती
(B) सप्लाई धारा के वर्ग के समानुपाती 
(C) सप्लाई वोल्टता के समानुपाती
(D) फ्लक्स घनत्व के समानुपाती
उत्तर A


107. समान्तर में प्रचलित दो डी० सी० जेनरेटर में एक जेनरेटर से दूसरे जेनरेटर पर लोड स्थानान्तरित करने का सरल उपाय

(A) समकारी कनेक्शन का उपयोग
(B) लोड के समानुपाती गति का समायोजन 
(C) क्षेत्र प्रतिरोध को परिवर्तित कर
(D) आर्मेचर प्रतिरोध परिवर्तित कर
उत्तर C



108. डी० सी० जेनरेटर में बुश की व्यवस्था की जाती है

(A) GNA पर
(B) MNA पर
(C) ध्रुव अक्ष पर
(D) GNA तथा MNA पर
उत्तर B


110. निम्नलिखित में से किसके कारण डी० सी० शण्ट जेनरेटर में टर्मिनल वोल्टेज में कमी नहीं होती आर्मेचर प्रतिक्रिया

(A) आर्मेचर प्रतिरोध एवं 
(B) क्षेत्र धारा में कमी
(C) आर्मेचर रिएक्टेंस, क्षेत्र धारा में कमी
(D) आर्मेचर प्रतिक्रिया
उत्तर B



111. डी० सी० जेनरेटर में लोड अधिक होने पर गति में कमी हो जाती है। गति में पुनः वृद्धि करने के लिये

(A) आर्मेचर प्रतिरोध बढ़ाया जाता है 
(B) क्षेत्र मूवर की निविष्ट शक्ति अधिक की जाती है
(C) क्षेत्र धारा बढ़ाई जाती है
(D) टर्मिनल वोल्टता बढ़ाई जाती है 
उत्तर B


112. लम्बी संचरण (Transmssion) लाइन को फीड करने के लिये सबसे उपर्युक्त जेनरेटर है

(A) ओवर कम्पाउन्ड डी० सी० जेनेरटर
(B) फ्लैट कम्पाउन्ड डी० सी० जेनेरटर
(C) अन्डर कम्पाउन्ड डी० सी० जेनेरटर 
(D) डिफ्रन्शियलन कम्पाउन्ड डी० सी० जेनरेटर
उत्तर A



113. डी० सी० जेनरेटर में उत्पादित वोल्टता की ध्रुवता बदलने के लिये

(A) क्षेत्र धारा अधिक की जाती है
(B) क्षेत्र धारा की दिशा परिवर्तित की जाती है
(C) गति की दिशा परिवर्तित की जाती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B



114. एक डी० सी० जेनरेटर में परिभ्रमण पर वोल्टता उत्पन्न नहीं होती निम्नलिखित में से कौन सा कारण उत्तरदायी नहीं है 

(A) अवशेष चुम्बकत्व समाप्त होना
(B) निम्न गति
(C) बुशों के ढीले सम्पर्क
(D) क्षेत्र कनेक्शन का विपरीत होना
उत्तर D


115. एक 230 V जेनरेटर के लिये बुश हेतु सबसे उपर्युक्त धातु होगी

(A) ताँबा
(B) कार्बन
(C) इलेक्ट्रोग्रेफाइट 
(D) ग्रेफाइट मिश्रित ताँबा
उत्तर C


116. एक निर्माता अपने जेनरेटर से उत्पादित वि० वा० बल का अधिकतम मान 1000 V दर्शाता है। यह सीमा निर्धारित होती है

(A) मशीन में प्रयुक्त विसंवाही पदार्थ
(B) कम्यूटेटर द्वारा
(C) बुश के पदार्थ द्वारा
(D) प्रयुक्त स्टार्टर द्वारा
उत्तर B



117. आर्मेचर प्रतिरोध का मान लगभग होता है

(A) 1ओम
(B) 150ओम
(C) 1500ओम
(D) 15000 ओम
उत्तर A


118. शण्ट जेनरेटर की परिभ्रमण की दिशा विपरीत करने के लिये परिवर्तित करते हैं 


(A) सप्लाई टर्मिनल
(B) आर्मेचर तथा क्षेत्र दोनों की ध्रुवता
(C) आर्मेचर अथवा क्षेत्र में से किसी एक ही ध्रुवता 
(D) क्षेत्र कुण्डलन की ध्रुवता
उत्तर C


119. समकारी रिंग (equaliser ring) का कार्य है

(A) यान्त्रिक सन्तुलन प्रदान 
(B) कम्प्यूटेटर पर चिंगारी से रहित, प्रत्येक बुश से समान धारा का वितरण
(C) मशीन के कम्पन कम करना 
(D) मशीन की गति नियंत्रित करना
उत्तर B


120. एक 1 KW क्षमता के उत्तम प्रकार के जेनरेटर में सम्पूर्ण हानियाँ लगभग होंगी

(A) 5W
(B) 50W
(C) 250W
(D) 500 W

उत्तर B




0 Response to "DC GENERATOR MCQ QUESTION | DC GENERATOR IMPORTANT QUESTION"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4