Looking For Anything Specific?

Header Ads

DC GENERATOR || डी. सी. जनेटर Objective Question

84. आर्मेचर प्रति क्रिया के प्रभाव से मुख्य फ्लक्स

(A) बढ़ जाता है
(B) शून्य हो जाता है
(C) का विचुम्बकन एवं क्रास चुम्बकन होता है 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर C


85. डी० सी० मशीन के क्षेत्र का अवशेष चुम्बकत्व समाप्त होने पर पुनः चुम्बकित करने की विधि है

(A) जेनरेटर को कुछ समय शून्य लोड पर चलाकर 
(B) शण्ट क्षेत्र को किसी D.C. स्त्रोत से संयोजित करना
(C) शण्ट क्षेत्र को लघुपथित कर
(D) जेनरेटर में आर्मेचर के सिरे परिवर्तित कर
उत्तर B



86. अन्तः ध्रुव (Interpole) की कुण्डलियाँ प्राय: कुण्डलि हैं

(A) क्षेत्र कनेक्शन उलटना 
(B) गति में वृद्धि करना
(C) क्षेत्र प्रतिरोध में वृद्धि करना 
(D) क्षेत्र प्रतिरोध कम करना
उत्तर A


87. अन्तः ध्रुव (Interpole) की कुण्डलियाँ प्राय: कुण्डलित होती हैं 

(A) बहुत पतले ताँबे के तार से 
(B) मोटे ताँबे के तार से
(C) विसंवाही पदार्थ से 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B


88. अन्तः ध्रुव (Interpole) के कार्य क्षेत्र में नहीं है 

(A) रिएक्टेंस वोल्टता को उदासीन करना
(B) कम्यूटेशन प्रक्रिया में चिंगारी समाप्त करना
(C) आर्मेचर को शीतल करना
(D) आर्मेचर प्रतिक्रिया के क्रॉस चुम्बकन प्रभाव को समाप्त
उत्तर C



89. अवशेष चुम्बक की अनुपस्थिति में जेनरेटर में वि० वा० बल उत्पन्न नहीं होता

(A) सैपरेटली एक्साइटेड जेनरेटर में
(B) शण्ट जेनरेटर में
(C) श्रेणी जेनरेटर में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर C


90. डी०सी० जेनरेटर में क्रान्तिक प्रतिरोध का सम्बन्ध है

(A) लोड से
(B) आर्मेचर से
(C) कम्पेनसेटिंग कुण्डलन से 
(D) क्षेत्र कुण्डलन
उत्तर D



91. डी० सी० जेनरेटर में हानि लोड धारा बढ़ाने पर अप्रत्याशित रूप से बढ़ती है -


(A) आर्मेचर ताम्र हानियाँ
(B) वायु घर्षण हानियाँ
(C) क्षेत्र ताम्र हानियाँ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A



92. डी० सी० मशीन में निम्नलिखित हानियों में से सबसे अधिक होती है

(A) क्षेत्र ताम्र हानियाँ
(B) भंवर धारा हानियाँ
(C) आर्मेचर ताम्र हानियाँ
(D) हिस्टेरीसिस हानियाँ
उत्तर C


93. एक उत्तम डी० सी० जेनरेटर की सम्पूर्ण दक्षता लगभग होती है

(A) 60%
(B) 80%
(C) 95%
(D) 100%
उत्तर C


94. डी० सी० शण्ट जेनरेटर में स्थिर होती है

(A) क्षेत्र ताम्र हानियाँ
(B) भँवर धारा हानियाँ
(C) हिस्टेरीसिस हानियाँ 
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर A


95. चुम्बकीय उत्क्रमण (magnetic reversal) बढ़ाने से अन्य हानियों की तुलना में तेजी से बढ़ती है

(A) क्षेत्र ताम्र हानियाँ
(B) घर्षण हानियाँ
(C) हिस्टेरीसिस हानियाँ 
(D) भँवर धारा हानियाँ
उत्तर C


96. डी० सी० जेनरेटर में हिस्टेरीसिस हानियाँ कम करने के लिये

(A) आर्मेचर कोर पटलित होना चाहिये
(B) आर्मेचर कोर का हिस्टेरीसिस गुणांक कम होना चाहिये। 
(C) आर्मेचर कोर का हिस्टेरीसिस गुणांक अधिक होना चाहिये 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B



97. यदि डी० सी० जेनरेटर में चुम्बकीय उत्क्रमण की आवृत्ति है तब हिस्टेरीसिस हानियाँ होगी

(A) f2 के समानुपाती
(B) f2 के व्युत्क्रमानुपाती
(C) f के समानुपाती
(D) f के व्युत्क्रमानुपाती
उत्तर C




99. आर्मेचर प्रतिक्रिया के प्रभाव से डी० सी० जेनरेटर में वायु - अन्तराल में फ्लक्स में कमी होती है

(A) 5%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 50%
उत्तर A


100. एक शण्ट जेनरेटर में स्थिर फ्लक्स पर यदि परिभ्रमण गति दो गुनी कर दी जाये तब प्रेरित वि० वा० बल

(A) आधा हो जायेगा
(B) दो गुना हो जायेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ