-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI Electrician Objective Question || Electrician theory Question

ITI Electrician Objective Question || Electrician theory Question

181. डी० सी० मशीन में आर्मेचर प्रतिक्रिया के कारण, बुश शिफ्ट किये बिना MNA (Magnetic Neutral Axes) का शिफ्ट


(A) जेनरेटर में रोटेशन की दिशा में तथा मोटर में रोटेशन की दिशा के विपरीत होता है। 

(B) जेनरेटर तथा मोटर दोनों में रोटेशन की दिशा में विपरीत होता है

(C) जेनरेटर तथा मोटर दोनों में रोटेशन की दिशा में विपरीत होता है

(D) जेनरेटर में रोटेशन की दिशा के विपरीत तथा मोटर में रोटेशन की दिशा के विपरीत होता है।

उत्तर A





182. निम्न कथनों पर विचार कीजिए डी० सी० मशीन में आर्मेचर प्रतिक्रिया के कारण mmf


1. फील्ड पोल्स के सापेक्ष स्थिर (Stationary) होता है।

2. फील्ड पोल्स के सापेक्ष रोटेटिंग (Rotating) होता है। 

3. आर्मेचर के सापेक्ष रोटेटिंग (Rotating) होता है। उपरोक्त में सही है


(A) 1

(B) 3

(C) 1 तथा 3

(D) 2 तथा 3

उत्तरC


183. डी० सी० मशीन का कम्यूटेटर


(A) एक पूर्ण तरंग दिष्टकारी (Full-Wave Rectifier) की भाँति कार्य करता है (B) एक अर्द्धतरंग दिष्टकारी (Half-Wave Rectifier) की भाँति कार्य करता है 

(C) कन्ट्रोल्ड अर्द्धतरंग (Controlled Half-Wave) दिष्टकारी की भाँति कार्य करता है

(D) कन्ट्रोल्ड पूर्ण तरंग (Controlled Full-Wave) दिष्टकारी की भाँति कार्य करता है।

उत्तर B





184, डी० सी० मशीन में आर्मेचर तथा कम्यूटेटिंग कुंडलियों की प्रेरकता (Inductance) के कारण


(A) ओवर-कम्यूटेशन होता है।

(B) साइनुसायडल कम्यूटेशन होता है

(C) अन्डर-कम्यूटेशन होता है 

(D) लीनियर कम्यूटेशन होता है।

उत्तर C



185. अन्डर-कम्यूटेशन (Under Commutation) के कारण


(A) ब्रुश के लीडिंग एज़ (Leading Edge) पर स्पार्किंग होती है 

(B) ब्रुश के ट्रेलिंग एज़ (Trailing Edge) पर स्पार्किंग होती है

(C) कोई स्पार्किंग नहीं होती

(D) ब्रुश के मध्य भाग में स्पार्किंग होती है। 

उत्तर B




186. डी० सी० जेनरेटर में यदि ब्रुशों को कुछ फॉरवर्ड शिफ्ट दे दी जाये तब आर्मेचर प्रतिक्रिया का प्रभाव


(A) पूर्णतया विचुम्बकन (Demagnetizing) होता है

(B) पूर्णतया चुम्बकन (Magnetizing) होता है

(C) कुछ विचुम्बकन तथा कुछ चुम्बकन होता है (D) पूर्णतया क्रॉस-मेगनेटाइजिंग होता है।

उत्तर C



187. डी० सी० मशीन में इन्टरपोल्स प्रयुक्त किये बिना उत्तम कम्यूटेशन प्राप्त करने के लिए, ब्रुश शिफ्ट कोण 


(A) लोड परिवर्तन के साथ परिवर्तित करना चाहिए।

(B) स्थिर रखना चाहिए

(C) शून्य (0) डिग्री होना चाहिए

(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

उत्तर A



188. डी० सी० मशीनों में इन्टरपोलन की ध्रुवता 


(A) जेनरेटर में पहले पड़ने वाले (Behind) मुख्य पोल के समान तथा मोटर में आगे (Ahead) के मुख्य पोल के समान होती है

(B) जेनरेटर में आगे (Ahead) के मुख्य पोल के समान तथा मोटर में पिछले (Behind) मुख्यपोल के समान होती है 

(C) जेनरेटर तथा मोटर दोनों में आगे (Ahead) के पोल के समान होती है 

(D) जेनरेटर तथा मोटर दोनों में पिछले(Behind) पोल के समान होती है।

उत्तर B



189. फील्ड पोल्स के नीचे वायु गैप की तुलना में इंटरपोल के नीचे वायु गैप


(A) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में अधिक होता है

(B) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में कम होता है 

(C) जनरेटर्स में कम तथा मोटर्स में अधिक होता है

(D) जनरेटर्स में अधिक तथा मोटर्स में कम होता है।

उत्तर A



 190. एक चालक एक चुम्बकीय क्षेत्र में रोटेट करता है। किन स्थितियों में उत्पन्न वोल्टेज शून्य होगी 


(A) चुम्बकीय क्षेत्र के अक्ष की दिशा में

(B) चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् दिशा में

(C) प्रत्येक स्थान पर

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर A



191. एक जेनरेटर की शून्य लोड वोल्टेज 230 V तथा रेटेड (Rated) लोड वोल्टेज 200 V है। वोल्टेज रैगुलेशन होगा


(A) 20%

(B) 10%

(C) 5% 

(D) 15% 

उत्तर B




192. डी० सी० मशीन में कम्यूटेटिंग पोल वाइंडिंग किस प्रकार कनैक्ट की जाती है ?


(A) शन्ट वाइंडिंग के श्रेणी में

(B) शन्ट वाइंडिंग के समान्तर में

(C) आर्मेचर वाइंडिंग के समान्तर में 

(D) आर्मेचर वाइंडिंग की श्रेणी में ।

उत्तर B



193. डी० सी० मशीन पर स्विन बर्न परीक्षण (Swinbur Test)कर 


(A) सभी हानियाँ अलग-अलग ज्ञात की जा सकती हैं।

(B) कॉपर हानियाँ अलग से ज्ञात नहीं की जा सकती हैं

(C) मिकेनिकल तथा लौह हानियाँ अलग-अलग ज्ञात की जा सकर्ती हैं

(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

उत्तर B



195. डी० सी० मशीन की दक्षता सामान्यतः होती है


(A) 99%

(B) 75%

(C) 90%

(D) 60%

उत्तर C



196 डी० सी० मशीन में अधिकतम हानियों का कारण है


(A) लौह हानियाँ (Iron Losses)

(B) कॉपर हानियाँ (Copper Losses)

(C) मिकेनिकल हानियाँ (Mechanical Losses) 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

उत्तर A




197 .यदि एक ओवर-कम्पाउन्ट DC जेनरेटर पर लोड कम किया जाये तब टर्मिनल वोल्टेज


(A) घटती है

(B) बढ़ती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

उत्तर A



198. एक श्रेणी जेनरेटर में डाइवर्टर (Diverter) प्रयुक्त किया है। सामान्य (Rated) धारा सप्लाई करते समय डाइवर्टर का स्विच ओपन (Open) हो जाये तब


(A) टर्मिनल वोल्टेज बढ़ जायेगी

(B) टर्मिनल वोल्टेज घट जायेगी

(C) टर्मिनल वोल्टेज अपरिवर्तित रहेगी

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर A



199. इक्वलाइजर बार


(A) कम्पाउन्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिये आवश्यक

(B) कम्पाउन्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिए उपयुक्त (Preferable) है

(C) कम्पाउन्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिए अनावश्यक 

(D) उपरोक्त में कोई नहीं।

उत्तर A



200. निम्न में से किस वाइंडिंग को DC मशीन में आर्मेचर वाइंडिंग के श्रेणी में कनैक्ट की जाती है ?


(A) श्रेणी वाइंडिंग

(B) ऑक्जिलियरी श्रेणी वाइंडिंग

(C) कम्यूटेटिंग पोल वाइंडिंग 

(D) कम्पैनसेटिंग वाइंडिंग।

उत्तर C






0 Response to "ITI Electrician Objective Question || Electrician theory Question"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4