-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI 2nd Year Question MCQ ||  इलेक्ट्रीशियन थ्योरी

ITI 2nd Year Question MCQ || इलेक्ट्रीशियन थ्योरी

1. सामान्य रूप में टेस्ट के लिये प्रयोग होने वाला यंत्र है

(A) स्क्वैर वैव जनरेटर
(B) स्विच जनरेटर
(C) साइन वैव जनरेटर
(D) पल्स जनरेटर
 उत्तर C


2. R.F. एम्पलीफायर का बैंड विड्थ को टेस्ट कर सकता है

(A) R.F. जनरेटर
(B) स्विच जनरेटर
(C) R.M. जनरेटर
(D) पल्स जनरेटर
उत्तर B



3. ओसीलोस्कोप का मुख्य पार्ट

(A) पावर सप्लाई
(B) वर्टीकल एम्पलीफायर
(C) केथोड-रे-ट्यूब
(D) हॉरिजेन्टल एम्पलीफायर
उत्तर C


4. ऑसिलोस्कोप के स्विच ऑसिलेटर का फ्रीक्वेंसी रैंज

(A) 10 Hz से 30 kHz 
(B) 100 Hz से 300 kHz
(C) 1 kHz से 300 kHz 
(D) 10 kHz से 3000 kHz
उत्तर A



5. CRT के स्क्रीन पर कोटिंग की होती है 

(A) सोडियम कम्पाऊंड की 
(B) जिंक कम्पाऊंड की 
(C) मैग्नेशियम कम्पाऊंड की 
(D) पोटैशियम कम्पाऊंड की
उत्तर B


6. CRO की इलैक्ट्रॉन बीम को बायें से दायें डिफ्लैक्ट करने के लिये X-प्लेट पर वैवफार्म दी जाती है

(A) रैक्टैंगुलर
(B) स्क्वैर
(C) सा-बुध
(D) ट्राइंगुलर
उत्तर C


7. केथोड की तुलना में एनोड वोल्टेज

(A) 20 kV
(B) 5kV
(C) 8kV
(D) 10kV
उत्तर A


8. दोनों डिफ्लैक्शन प्लेटों का कार्य 

(A) बीम को हॉरिजेंटल दिशा में डिफ्लैक्ट करना
(B) बीम को वर्टीकल दिशा में डिफ्लैक्ट करना (C) हॉरिजेंटल और वर्टीकल दोनों दिशाओं में डिफ्लैक्ट करना
(D) इलैक्ट्रॉन बीम को एक समान गति प्रयोग करना
उत्तर C




9. Lissajous चित्र को नापने के लिये प्रयोग किया जाता है

(A) फ्रीक्वेंसी
(B) वोल्टेज
(C) करंट
(D) AC वोल्टेज
उत्तर A


10. ऑसिलोस्कोप की सैंस्टिविटी निर्धारित की जाती है

(A) हॉरिजेंटल एम्पलीफायर से 
(B) स्विच ऑसिलेटर से
(C) वर्टीकल एम्पलीफायर 
(D) केथोड-रे-ट्यूब से
उत्तर C


11. ऑसिलोस्कोप के निम्न भागों में कौन सा भाग आवश्यक है।

(A) केथोड-रे-ट्यूब
(B) D.C. पावर सप्लाई
(C) सॉ-टूथ स्वीप जनरेटर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर D


12. इलैक्ट्रॉन बीम........ से नियंत्रित की जाती है।

(A) फोक्सिंग एनोड
(B) कंट्रोल ग्रिड
(C) एक्सलेरेटिंग ग्रिड
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B



13. ऑसिलोस्कोप का उपयोग निम्न में से कौन सी विद्युत राशि को मापने के लिए किया जाता है

(A) AC/DC वोल्टेज
(B) AC/DC करंट
(C) फ्रीक्वेंसी
(D) उपरोक्त के सभी
उत्तर D



14. सामान्य प्रकार के ऑसिलोस्कोप.. ..तक के संकेतों का दृश्य प्रदर्शन कर सकते हैं।

(A) 50 से 300 MHz
(B) 60 से 200 MHz 
(C) 50 से 100 MHz
(D) 100 से 500 MHz
उत्तर A


15. ऑसिलोस्कोप की सैनसिटिविटी (Sensitivity) होनी चाहिए।

(A) 0.1 mv/Div से 5 mv/Div)
(B) 1 mv/Div से 5 mv/Div
(C) 1V/Div से 5 mv/Div
(D) 10V/Div से 50 V/Div
उत्तर A


16. केथोड-रे-ट्यूब (CRT). .......के लिए इलैक्ट्रॉन बीम की तीव्रता कम रखनी चाहिए।

(A) पावर की बचत
(B) CRT की आयु बढ़ाने
(C) अच्छे से मापने
(D) पिक्चर साफ लाने
उत्तर B



17..........के मापन में Lissayous Figures प्रयुक्त होते हैं।

(A) करंट
(B) वोल्टेज
(C) फ्रीक्वेंसी
(D) पावर
उत्तर C


18. ऑसिलोस्कोप में इलैक्ट्रॉन बीम को बांयी और से दांयीं और मूव करने के लिए...... ..का प्रयोग किया जाता है।

(A) सा-टूथ वैव
(B) त्रिभुजकार वैव
(C) वर्गाकार वैव
(D) आयताकार वैव
उत्तर A




0 Response to "ITI 2nd Year Question MCQ || इलेक्ट्रीशियन थ्योरी"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4