-->

Newspaper 2

Newspaper 3

iti 2nd year electrician theory important questions

iti 2nd year electrician theory important questions

 1. ट्रांजिस्टर PN-जंक्शन की किस फार्म में होता है?


(A) PNNP
(B) PNPN
(C) NPNP
(D) NNPP
उत्तर  A


2. NPN ट्रांजिस्टर PNP से अच्छे समझ जाते हैं कयोंकि 

(A) +ve सप्लाई का आसान प्रयोग
(B) अधिक स्विचिंग स्पीड
(C) अधिक तापक्रम पर कार्य कर सकते हैं
(D) ऊपर के सभी।
उत्तर B


3. ट्रांजिस्टर में बाईस का मतलब है 

(A) ट्रांजिस्टर के टर्मिनल पर वोल्टेज का होना
(B) ट्रांजिस्टर के टर्मिनल पर वोल्टेज नहीं होना
(C) इनपुट में AC सिग्नल देना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर B


4. जरमेनियम डायोड में फॉरवर्ड नामक वोल्टेज होती है

(A) 2.0V
(B) 1.0V
(C) 0.3V
(D) 0.05V
उत्तर C


5. सिलीकॉन डायोड में नी फॉरवर्ड नामक वोल्टेज होती है

(A) 0.3V
(B) 0.7V
(C) 0.33V
(D) 1.1V
उत्तर B


6. होल्स करंट की दिशा होती हैं


(A) पॉजिटिव चार्ज की दिशा वही होती है जो इलैक्ट्रॉन करंट की।
(B) इलैक्ट्रॉन करंट से नेगेटिव चार्ज की दिशा विपरीत होती है
(C) इलैक्ट्रॉन करंट से पॉजिटिव चार्ज की दिशा विपरीत होती है।
उत्तर C


7. ट्रांजिस्टर के चिह्न में तीर का निशान दिशा को दर्शाता है

(A) एमीटर में इलैक्ट्रॉन करंट 
(B) एमीटर में होल करंट
(C) कलैक्टर में इलैक्ट्रॉन करंट
(D) कलैक्टर में होल करंट
उत्तर A


8. ट्रांजिस्टर के बेस रैजिन होता है

(A) कम मात्रा में मिला
(B) अधिक मात्रा में मिला
(C) उतनी ही मात्रा में मिलाया जाता है जितना एमीटर रैजिन में
उत्तर B


9. जब इनपुट सिग्नल ट्रांजिस्टर एम्पलीफायर के बेस पर दिया जाता है और एमीटर से आऊपुट सिग्नल लिया जाता है तब एम्पलीफायर होता है

(A) कॉमन-एमीटर टाइप
(B) कॉमन-बेस टाइप
(C) कॉमन-कलैक्टर टाइप
(D) कोई भी नहीं
उत्तर A


10. एम्पलीफाइड सिग्नल, ट्रांजिस्टर एम्पलीफायर के फेस को किस प्रकार अवस्था में पलटता है

(A) कॉमन कलैक्टर
(B) कॉमन बेस
(C) कॉमन एमीटर 
(D) उपरोक्त में कोई भी ।
उत्तर C


11. किस प्रकार के कॉनफिगूरेशन में सबसे कम इनपुट इंपीडैंस
देता है ?

(A) कॉमन बेस
(B) कॉमन कलैक्टर
(C) कॉमन एमीटर
(D) उपरोक्त में कोई भी ।
उत्तर A


12. कॉमन कलैक्टर ट्रांजिस्टर कॉनफिगूरेशन किस लिए होता है

(A) इंपीडेंस मैचिंग के लिए
(B) वोल्टेज के एम्पलीफिकेशन के लिए 
(C) पावर की एम्पलीफिकेशन के लिए
(D) उपरोक्त में कोई भी नहीं।
उत्तर A


13. ट्रांजिस्टर के संयोजक सिरों पर इन्शुलेटिड पलिकाएँ (Slaees) प्रयुक्त होती है

(A) उनकी पहचान के लिए
(B) संयोजक सिरों के मध्य अन्तर पैदा करने के लिए
(C) संयोजक सिरों के जोड़ों तथा ट्रांजिस्टर बॉडी के बीच न्यूनतम दूरी सुनिश्चित करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए
उत्तर D


15. किसी ट्रांजिस्टर की पहचान संख्या में पहला अक्षर..... दर्शाता है।

(A) पदार्थ, अनुप्रयोग
(B) अनुप्रयोग, पदार्थ
(C) पदार्थ, वोल्टेज क्षमता 
(D) वोल्टेज दक्षता, धारा दक्षता
उत्तर A


19. किसी ट्रांजिस्टर में कलैक्टर क्षेत्र को बनाया जाता है 

(A) एमीटर क्षेत्र से छोटा
(B) एमीटर क्षेत्र से बड़ा
(C) बेस क्षेत्र से छोटा
(D) बेस क्षेत्र से बड़ा
उत्तर B



20. निम्न में कौन सा टर्मिनल ट्रांजिस्टर का नहीं है

(A) एमीटर 
(B) केथोड
(C) बेस
(D) कलैक्टर
उत्तर B




0 Response to "iti 2nd year electrician theory important questions"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4