21. डायोड को बाईपोलर डिवाइस कहते हैं क्योंकि.......
(A) इसमें दोनों P और N सतह होते हैं।
(B) इसमें कंडक्शन दोनों इलैक्ट्रोन्स और होल्स के द्वारा होती है
(C) यह पॉजेटिव और नैगेटिव दोनों सप्लाई पर काम करती है।
(D) ऊपर बताए सभी
उत्तर B
22. अधिकतम रिवर्स वोल्टेज एक डायोड सहन कर सकती है कहलाती है
(A) कट-इन वोल्टेज
(B) थ्रेशहोल्ड वोल्टेज
(C) अधिकतम जंक्शन वोल्टेज
(D) पीक इन्वर्श वोल्टेज
उत्तर D
23. PN जंक्शन के ऊपर बना
पोटैंशियल डिफरैंस कहलाता
(A) रिवर्स पोटेंशियल
(B) पोटेंशियल बैरियर
(C) पोटेंशियल डिफरैंस
(D) PN पोटेंशियल है
उत्तर B
24. जब जरमेनियम डायोड पर फॉरवर्ड बाईस दी जाती है तब डायोड पर वोल्टेज होंगे
(A) शून्य
(B) 0.7V
(C) 0.3 V
(D) एप्लाई वोल्टेज के प्रकार
उत्तर C
25. निम्न में सिंगल डायोड कौन-सी है ?
(A) DR-25
(B) OA 79
(C) IN 4007
(D) BY 127
उत्तर B
26. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ, N-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए की जाने वाली अपमिश्रण (Doping) प्रक्रिया में प्रयोग किया जाता है
(A) आर्सेनिक
(B) एन्टीमनी
(C) इन्डियम
(D) फॉसफोरस
उत्तर B
27. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ, P-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए की जाने वाली अपमिश्रण प्रक्रिया में प्रयोग किया जाता है
(A) इन्डियम
(B) गैलियम
(C) आर्सेनिक
(D) फॉसफोरस
उत्तर C
28. डायोड का कार्य,........के कार्य से मिलान किया जा सकता है
(A) फ्यूज
(B) रिले
(C) कुण्डली
(D) स्विच
उत्तर D
29. डायोड के आर-पार विभवान्तर कहलाता
(A) विपरीत विभव
(B) PN विभव
(C) बैरियर विभव है
(D) अग्रिम विभव
उत्तर B
30. यदि कोई डायोड एक दिशा में उच्च प्रतिरोध तथा उसके विपरीत दिशा में निम्न प्रतिरोध दर्शाता है तो उसकी कार्यदशा है
(A) अच्छी
(B) लघु परिपथ
(C) खुला परिपथ
(D) दोषयुक्त
उत्तर A
31, जर्मेनियम डायोड की अपेक्षा सिलिकॉन डायोड को वरीयता प्रदान की जाती है क्योंकि
(A) इसकी प्रतिरोधकता (Resistivity) निम्न होती है
(B) इसका बैरियर विभव उच्च होता है
(C) इसका बैरियर विभव निम्न होता है।
(D) यह कम तापमान-सुग्राही होता है
उत्तर D
33. वह अधिकतम विपरीत वोल्टता जो कोई डायोड सह सकता है, कहलाती है
(A) थ्रैशोल्ड वोल्टता (Threshold Voltage)
(B) शिखर विपरीत वोल्टता (Peak Inverse Voltage)
(C) कट-इन वोल्टता (Cut-in Voltage)
(D) एवलांची वोल्टता (Avalanche Voltage)
उत्तर B
34. डायोड को बाइपोलर युक्ति वर्ग में रखा गया है
क्योंकि
(A) यह धन तथा ऋण दोनों प्रकार की आपूर्ति पर कार्य कर सकता है
(B) यह P-प्रकार तथा N-प्रकार के अर्द्धचालकों से निर्मित होता है।
(C) इसमें धारा का संचालन 'होल्स' तथा 'मुक्त इलैक्ट्रॉन्स' दोनों के द्वारा सम्पन्न होता है
(D) उपर्युक्त तीनों कारण सत्य है
उत्तर C
35. BY127 में B का अर्थ है......... .और Y का अर्थ है...
(A) जर्मेनियम, रेक्टिफायर
(B) सिलिकॉन, रेक्टिफायर
(C) जर्मेनियम, संकेत-संसूचक (Singal-detector)
(D) सिलिकॉन, संकेत-संसूचक
उत्तर B
36. कोई अर्द्धचालक पदार्थ, शुद्ध अवस्था में..... अर्द्धचालक तथा अपमिश्रित (Doped) अवस्था में.............अर्द्धचालक कहलाता है
(A) क्रिस्टल, कम्पाउण्ड (Crystal, Compound)
(B) डोप्ड, अनडोप्ड (Doped, Undoped)
(C) इन्ट्रिंसिक, एक्सट्रिंसिक (Intrinsic, Extrinsic)
(D) सामान्य, असामान्य
उत्तर C
0 टिप्पणियाँ