Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI 2nd Year Question For Electrician || इलेक्टिशियन थ्योरी

1. क्लास 4 एम्प्लीफायर में करंट 360° तक बहता है क्योंकि ऑपरेटिंग प्वाइंट

(A) लोड लाइन के बीच होता है।
(B) कट-ऑफ बिन्दु के पास होता है
(C) सैचुरेशन बिन्दु के पास होता है 
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर A



2. क्लास 'A' एम्प्लीफायर की निपुणता इनमें से किसी एक का प्रयोग बढ़ाकर कर सकते हैं

(A) कम D.C. पावर इनपुट 
(B) कम रेटिड ट्रांजिस्टर 
(C) ट्रांसफार्मर कपल्ड लोड 
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर C



3. क्लास 'B' एम्प्लीफायर का आऊटपुट

(A) डिस्टार्शन फ्री होता है
(B) इसमें केवल +ve अर्ध साइकिल होते हैं
(C) इसमें कम डिस्टार्शन की करंट फ्लो होती है।
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर B


4. पुश-पुल एम्प्लीफायर की मैक्सिमम एफीशैंसी होती है

(A) 78.5%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 75%
उत्तर A



5. क्लास 'A' एम्प्लीफायर की अधिकतम निपुणता होती हैं

(A) 25%
(B) 50%
(C) 78.5%
(D) 60%
उत्तर B




6. एक ट्रांजिस्टर एम्प्लीफायर की एफीशैंसी 70% है। यह एम्प्लीफायर........... . है।

(A) सिंगल स्टेज क्लास 'C'
(B) डायरेक्ट कपल्ड क्लास 'A'
(C) क्लास 'B'
(D) क्लास 'B' पुश-पुल
उत्तर D




7. क्लास 'B' पुश-पुल एम्प्लीफायर का मुख्य लाभ है कि इसमें नहीं होता -

(A) कोई इमबैलैंस सर्किट
(B) D.C. चुंबकीय सैचुरेशन प्रभाव 
(C) सम (even) हार्मोनिक डिस्टार्शन
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर C




8. किस प्रकार के एम्प्लीफायर में क्रॉस ओवर डिस्टार्शन होता हैं

(A) पुश-पुल
(B) क्लास A
(C) क्लास B
(D) क्लास C
उत्तर A




9. क्लास 'C' मुख्य रूप में इस्तेमाल होता है

(A) स्टीरियो एम्प्लीफायर की तरह
(B) पुश-पुल एम्प्लीफायर की तरह 
(C) RF एम्प्लीफायर की तरह
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर C




10. एक एम्प्लीफायर डिस्टार्शन युक्त कहलाता है, जब उसका आऊटपुट -

(A) इनपुट से ज्यादा हो
(C) इनपुट से कम हो
(B) इनपुट से अलग हो
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर B



11. डायरेक्ट कपल्ड एम्प्लीफायर काम करता हैं

(A) हाई फ्रीक्वेंसी पर 
(B) लो (Low) फ्रीक्वेंसी पर
(C) मीडियम फ्रीक्वेंसी पर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर B




12. ट्रांसफार्मर कपल्ड आम इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि

(A) सस्ता होता है
(B) अच्छी इम्पीडेंस मैचिंग होती है. 
(C) ट्रांसफार्मर कपलिंग करना आसान होता है
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर B





13. RC कपलिंग ज्यादा की जाती है क्योंकि

(A) फ्रीक्वेंसी बैंड पर हाई वोल्टेज गेन देती है
(B) सबसे सस्ता है
(C) हाई फ्रीक्वेंसी पर अधिक वोल्टेज गेन देती
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर A




14. Differential Amplifier हैं

(A) R.C. कपल्ड एम्प्लीफायर
(B) ट्रांसफार्मर कपल्ड एम्प्लीफायर
(C) डायरेक्ट कपल्ड एम्प्लीफायर
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर C



15. यदि एक आदर्श डिफरैंशियल एम्प्लीफायर के दोनों इनपुट बराबर हों तो आऊटपुट

(A) जीरो होगा
(B) वोल्टेज मेन पर निर्भर करेगी
(C) दोनों ट्रांजिस्टरों के प्रकार पर निर्भर करेगा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर A



16. एक एम्प्लीफायर का वोल्टेज गेन 200 है। यदि आऊटपुट 2V है तब यह वोल्टेज होंगे

(A) 900 V
(B) 300 V
(C) 10 mV
(D) 1/600V
उत्तर C




17. वोल्टेज एम्प्लीफायर के सही कार्य के लिए स्त्रोत रेजिस्टैंस की तुलना में इनपुट इंपीडैंस होना चाहिए

(A) कम
(B) अधिक
(C) केपेसिटिव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B




18. कॉमन एमीटर कॉनफिगूरेशन में जब इनपुट वोल्टेज बढ़ती है

(A) बेस करंट बढ़ता है
(B) कलैक्टर करंट Ic कम होता है 
(C) आऊटपुट कम हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर A




19. ट्रांजिस्टर के A.C. समतुल्य सर्किट में 

(A) केवल A.C. स्थिति ही देखी जाती है
(B) केवल D.C. स्थिति ही देखी जाती है
(C) दोनों A.C. और D.C. स्थितियों को देखा जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर A




20. ट्रांजिस्टर की D.C. लोड लाइन बनाई जाती है

(A) आऊटपुट करेक्टेरिस्टिक से
(B) इनपुट करेक्टेरिस्टिक से
(C) Q बिंदु को शिफ्ट करके के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर A





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ