-->

Newspaper 2

Newspaper 3

इलेक्ट्रीशियन सेकेंड ईयर पेपर || ITI Electrician objective Question

इलेक्ट्रीशियन सेकेंड ईयर पेपर || ITI Electrician objective Question

21. एम्पलीफायर जिसमें आऊटपुट सिग्नल में इनपुट सिग्नल के आकर को बरकरार रखा जाता है, उसको कहते हैं

(A) प्लस एम्प्लीफायर 
(B) डिस्टोर्शन एम्पलीफायर
(C) नन-लीनियर एम्प्लीफायर 
(D) लीनियर एम्प्लीफायर
उत्तर D



23. कपलिंग जिसमें फ्रीक्वेंसी रेस्पोंस में न्यूनतम इंटरफेरेंश पैदा होती है

(A) R.C. कपिलंग
(B) इंपीडेंश कपलिंग
(C) ट्रांसफॉर्मर कपलिंग 
(D) डायरेक्ट कपलिंग 
उत्तर D


24. कपलिंग का तरीका जो एम्प्लीफायर बहुत अधिक गेन देता है

(A) केपेसिटैंश कपलिंग
(B) ट्रांसफॉर्मर कपलिंग
(C) रेजिस्टैंस कपलिंग 
(D) इंपीडैंश कपलिंग
उत्तर B


25. ट्रांजिस्टर एम्प्लीफायर में ट्रांसफॉर्मर कपलिंग का एक लाभ
यह है कि-.

(A) यह सरल और कम कीमती होता है
(B) अच्छा फ्रीक्वेंसी रेस्पोंस देता है
(C) अधिक एफिशियेंसी और ज्यादा आऊटपुट (D) कम पावर सप्लाई प्रयोग हो सकती है
उत्तर C


26. डायरेक्ट कपलिंग का सबसे बड़ा दोष

(A) A.C. वोल्टेज एम्प्लीफाई नहीं कर सकते
(B) कास्केड पद्धति में हर स्टेज में लाभ बढ़ता जायेगा लेकिन जब VC और Vcc बराबर हो जाते हैं तब कट ऑफ पर पहुँच जाएगी
(C) हर स्टेज से एम्प्लीफिकेशन कम मिलेगा
(D) विभिन्न स्टेज के मध्य इसमें केपेसिटर नहीं लगता है।
उत्तर B



27. मल्टी स्टेज एम्प्लीफायर देते हैं

(A) वोल्टेज एम्प्लीफायर
(B) फ्रीक्वेंसी रेस्पोंस
(C) पावर गेन
(D) इनमें से सभी
उत्तर D


28. कास्केड एम्प्लीफायर का डैसीबल गेन बराबर है

(A) हर स्टेज के लाभ का गुणनफल
(B) हर स्टेज के लाभ का योग
(C) स्टेज गेन की रेशो
(D) वोल्टेज और करंट लाभ का गुणनफल 
उत्तर B


29. कास्केड एम्प्लीफायर की दो स्टेजों का डैसीबल लाभ 40 और 20 है तब कुल लाभ......... DB होगा

(A) 60
(B) 800
(C) 2
(D) 20
उत्तर A



30. RC कपलिंग कम फ्रीक्वेंसी अच्छा है क्योंकि

(A) कम फ्रीक्वेंसी पर रेस्पोंस अच्छा है। 
(B) कम लागत वाला और कोई एडजस्टमेंट नहीं चाहता
(C) इन फेज आऊटपुट और इनपुट सिग्नल प्रदान करता है
(D) कलैक्टर सप्लाई के लिए कम वोल्टेज लेता है।
उत्तर B




31. दो कास्केड एम्प्लीफायर का लाभ 15 से 30 है तब कुल लाभ होगा

(A) 15
(B) 45
(C) 450
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर C



32. RC कपल एम्प्लीफायर में निम्न में कौन-सा पुर्जा सिग्नल  हारमोनिक डिस्टोर्शन पैदा करता है

(A) कपलिंग केपेसिटर
(B) वाइंडिंग रेजिस्टर
(C) ट्रांजिस्टर
(D) पावर सप्लाई
उत्तर C



33. डायरेक्ट कपलिंग उपयोगी है

(A) अधिक फ्रीक्वेंसी सिग्नल के लिए
(B) D.C. वोल्टेज में परिवर्तन के लिए 
(C) अधिक स्तर की वोल्टेज के लिए
(D) शानोसोडियल सिग्नल के लिए
उत्तर B



34. डार्लिंगटन जोड़े निम्न स्टेज होते हैं

(A) CE और CB
(B) CE और CC
(C) दोनों CC
(D) दोनों CE
उत्तर C



35. एम्प्लीफाचर का वोल्टेज गेन निर्भर करता है

(A) आऊटपुट रेजिस्टैंस
(B) सर्किट का B
(C). RE के मान पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B



36. अधिकतम फ्रीक्वेंसी रेंज की तुलना में बैंडविड्थ गेन के कहा तक घटने पर गिनी जाती है
में

(A) 35%
(B) 50%
(C) 70.7%
(D) 75%
उत्तर C



37. टयूंड सर्किट एम्प्लीफायर का प्रयोग रिसीवर की किस स्टेज में होता है ?

(A) डिटेक्टर
(B) RF स्टेज
(C) IF स्टेज
(D) सभी स्टेजों में
उत्तर B




38. दोहरे ट्यूंड सर्किट का फ्रीक्वेंसी रेस्पोंस निर्भर करता है

(A) प्राइमरी फ्लक्स पर
(B) सैकेन्डरी के फ्लक्स पर
(C) पुर्जों के मान पर
(D) एम्प्लीफायर के गेन पर
उत्तर B



39. रैजोनेंट अवस्था में ट्यूड सर्किट सिग्नल

(A) कम
(B) शून्य
(C) अनन्त
(D) ज्यादा
उत्तर B



40. क्लास A एम्प्लीफायर की अधिकतम कंवर्शन एफिशियेंसी

(A) 15%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 78.5%
उत्तर B






0 Response to "इलेक्ट्रीशियन सेकेंड ईयर पेपर || ITI Electrician objective Question"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4