81. चुम्बकीय एवं विद्युतीय सर्किट में फ्लक्स की तुलना किससे की जाती है ?
(A) रैजिस्टैंस
(B) करंट
(C) ई.एम.एफ.
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर, a
82. रिटैंटिविटी की इकाई क्या है ?
(A) वैबर
(B) एम्पियर टर्न
(C) हैनरी
(D) वैबर/मीटर2
उत्तर, D
83. विद्युत और चुम्बकत्व में सम्बन्ध की खोज 1824 में किसने की थी ?
(A) हैनरी
(B) लैंज
(C) आर्चेस्टड
(D) फैराडे
उत्तर, C
84. दो लम्बे व समान्तर धारावाही चालकों के मध्य बल व्युत्क्रमानुपाती होता है
(A) धारावाही चालक में धारा के
(B) दोनों धारावाही चालकों की धाराओं के गुणनफल के
(C) धारावाही चालकों के मध्य दूरी के
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, C
85. प्रतिष्टम्भ (reluctance) का मात्रक है
(A) हेनरी - 2
(B) हेनरी
(C) मीटर/हेनरी
(D) हेनरी/मीटर
उत्तर, A
86. यदि एक / लम्बाई के धारावाही चालक में एम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही हो तब इस चालक को चुम्बकीय क्षेत्र (B) के समान्तर रखने पर चालक पर लगने वाला बल होगा
(A) Bil
(B) Bil2
(C) B2il
(D) शून्य
उत्तर, D
(87)आपेक्षित चुम्बकशीलता (relative permeability) का मात्रक है
(A) हेनरी
(B) हेनरी/मीटर
(C) हेनरी/मीटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, D
88. चुम्बकीय तीव्रता तथा चुम्बकीय बल के अनुपात को कहते हैं
(A) चुम्बकीय प्रवृत्ति (magnetic susceptance)
(B) आपेक्षित चुम्बकशीलता
(C) फ्लक्स घनत्व
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, A
89. चुम्बकीय प्रवृत्ति (magnetic susceptance) की इकाई है
(A) हेनरी
(B) जूल
(C) हेनरी/मीटर
(D) जूल/मीटर
उत्तर, C
90. फैरो-मैग्नेटिक पदार्थों की आपेक्षिक चुम्बकशीलता (relative permeability) है
(A) 1 से कम
(B) 1
(C) 1000 से अधिक
(D) शून्य
उत्तर, C
91. अधिक क्षेत्रफल वाले हिस्टेरिससि लूप के पदार्थ में हिस्टेरिसिस हानियाँ -
(A) बहुत कम होती है
(B) बहुत अधिक होती है
(C) शून्य होती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, B
92. दो कुण्डलियों के प्रेरक्तव (inductances) क्रमश: 5H तथा 1H है तथा मुचुअल इन्डक्टैन्स शून्य है। यदि कुण्डलियों को श्रेणी में कनैक्ट किया जाये तब कुल इन्डक्टैन्स होगी
(A) 5H
(B) 1H
(C) 6H
(D) 4H
उत्तर, A
93.100 फेरों की एक कुण्डली का प्रेरकत्व 6 mH है। यदि फेरों की संख्या 200 कर दी जाये तब इन्डक्टैन्स होगी
(A) 24 mH
(B) 12 mH
(C) 3 mH
(D) 1.5 mH
उत्तर, A
94. कुण्डली के एक कोर की लम्बाई 10cm है। कुण्डली को इन्डक्टैन्स 5 mH है। यदि कोर की लम्बाई दो गुनी कर दी जाये तब इन्डक्टैन्स होगी
(A) 10mH
(B) 1.25 mH
(C) 2.5mH
(D) अपरिवर्तित रहेगी
उत्तर, B
96. निम्नलिखित में चुम्बकीय पदार्थ है
(A) निकिल
(B) चाँदी
(C) काँच
(D) लकड़ी
उत्तर, A
97. चुम्बकीय क्षेत्र को मापते हैं
(A) जूल में
(B) एम्पियर में
(C) न्यूटन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, C
98. किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर ---
(A) विद्युत क्षेत्र उत्पन्न होता है
(B) चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है।
(C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों उत्पन्न होते हैं
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, C
99. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का स्थाई चुम्बक नहीं बना सकते हैं
(A) कठोर इस्पात
(B) नर्म लोहा
(C) स्टेनलैस स्टील
(D) निकिल कोबाल्ट मिश्र
उत्तर, B
100. दो कुण्डलियों की प्रेरकतायें क्रमशः 4 mH तथा 9 mH है। यदि कुण्डलियों के मध्य युग्मन गुणांक (coefficient of coupling) 0.5 है तब मुचुअल इन्डक्टैन्स होगी
(A) 6mH
(B) 12 mH
(C) 3mH
(D) 13 mH
उत्तर C
0 टिप्पणियाँ