ITI Electrician Paper Solve || Electrician theory paper Solve
61. मुक्त आकाश की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है
(A) एक से अधिक
(B) एक
(C) शून्य
(D) अनन्त
उत्तर, 61
63. विद्युत चुम्बक का प्रयोग किया जाता है
(A) जनरेटर्स में
(B) मोटरों में
(C) ट्रांसफॉर्मस में
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर, D
66. विद्युत चुम्बक के ध्रुव ज्ञात करने के लिए नियम का उपयोग किया जाता है।
(A) एम्पियर का नियम
(B) कॉर्क स्क्रू नियम
(C) लेंज का नियम
(D) एण्ड नियम
उत्तर, B
67. रिले की क्वॉयल एक........ होती है।
(A) विद्युतीय चुम्बक
(B) स्थाई चुम्बक
(C) अस्थाई चुम्बक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, A
68. निम्नलिखित में से कौन-सा फैरा-मैग्नेटिक पदार्थ है ?
(A) कॉपर
(B) नीकल
(C) टंगस्टन
(D) एल्यूमीनियम
उत्तर, B
69. एक सोलोनाइड की कोर किस पदार्थ से बनाई जाती है ?
(A) आयरन
(B) कार्बन
(C) हाई आयरन
(D) नर्म आयरन
उत्तर, C
70. आजकल स्थायी चुम्बक बनाने में कौन-सा पदार्थ प्रयोग होता है।
(A) आयरन
(B) टिन
(C) एलनिको
(D) इनमें में कोई नहीं
उत्तर, A
73. यदि करंट की दिशा बाहर को आती प्रतीत होती है तो चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा क्या होगी?
(A) विपरीत दिशा
(B) सीधी दिशा
(C) सीधी रेखा
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर, A
74. यदि करंट की दिशा अंदर को जाती प्रतीत होती है तो चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा क्या होगी?
(A) विपरीत दिशा
(B) सीधी दिशा
(C) सीधी रेखा
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर, B
75. किसी माध्यम की आपेक्षिक चुम्बकशीलता परमियाबिलिटी की इकाई क्या होती है ?
(A) हैनरी/मीटर
(B) वैबर/मीटर
(C) फैरड/मीटर
(D) कोई इकाई नहीं
उत्तर, D
76. चुम्बकीय पदार्थ में चुम्बकीय गुण रखने की शक्ति को क्या कहते हैं ?
(A) चुम्बकीय फ्लक्स शक्ति
(B) परमियाबिलिटी
(C) रिलक्टैंस
(D) चुम्बकीय रिटेन्टीविटी
उत्तर, D
77. चुम्बकीय सर्किट में आने वाली प्रतिरोध को क्या कहते हैं ?
(A) रैजिस्टैंस
(B) रिलक्टँस
(C) ससेप्टैंस
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर, B
78. निम्न पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ स्थायी चुम्बकत्व ग्रहण नहीं कर सकता है ?
(A) स्टील
(B) नीकिल-कोबाल्ट मिश्र धातु
(C) पीतल
(D) कास्ट आयरन
उत्तर, C,
79. चुम्बत्व की आणविक थ्योरी किसने खोज की थी।
(A) फैरड
(B) वैबर
(C) एनवाईन
(D) हैनरी
उत्तर, B
80. चुम्बकीय बल रेखाएँ एण्टी क्लॉक्वाइज दिशा (उत्तरी दिशा) में होने पर करंट की दिशा का चिह्न क्या होगा ?
(A) बिन्दु
(B) गोल
(C) क्रॉस
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर, A
0 Response to "ITI Electrician Paper Solve || Electrician theory paper Solve"
एक टिप्पणी भेजें