Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI First Year Electrician theory paper Solve || इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर

101. उपरोक्त प्रश्न में यदि दोनों कुण्डलियाँ सहायक रूप से (aiding) श्रेणी में कनैक्ट कर दी जायें तब कुल प्रेरकता है


(A) 13 mH 
(B) 19 mH
(C) 16 mH
(D) 5 mH
उत्तरB


102. किसी चालक (wire) में प्रेरित वि. वा. बल.........पर निर्भर नहीं करता।

(A) चालक की गति 
(B) चालक का व्यास
(C) चालक की लम्बाई
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तरB



103. 4 हैनरी की एक कुण्डली में 8V प्रेरित होते हैं। धारा परिवर्तन की दर है

(A) 0.5amp/sec 
(B) 2 amp/sect
(C) 32 amp / sec
(D) उपरोक्त में कोई नहीं 
उत्तर B


104. एक आयरन कोर वाली कुण्डली में से आयरन कोर निकालने पर कुण्डली को प्रेरकत्व

(A) घट जायेगा
(B) बढ़ जायेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) उपरोक्त में कोई
उत्तरA



105. लैन्ज का नियम (Lenz's law) आधारित है
(A) ऊर्जा संरक्षण (conservation of energy) के सिद्धान्त पर
(B) द्रव्यमान संरक्षण (conservation of mass) के सिद्धान्त पर
(C) अध्यारोपण (conservation) के सिद्धान्त
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A


106, प्रेरित e.m.f. (induced e.m.f.) की दिशा ज्ञात की जा सकती है

(A) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा 
(B) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम द्वारा
(C) किरचॉफ के वोल्टेज के नियम द्वारा
(D) किरचॉफ के धारा के नियम द्वारा
उत्तर,, A



107. कुण्डली के उस गुण को जिसके कारण उसमें धारा परिवर्तन के कारण काउन्टर e.m.f. उत्पन्न होता है. कहते हैं

(A) मुचुअल प्रेरण (Mutual induction)
(B) स्वप्रेरण (Self induction)
(C) जड़त्व (Inertia)
(D) चुम्बकशीलता (Permeability)
उत्तर B



108, किसी परिपथ को स्विच ऑफ करने पर उसमें चिंगारी(sparking) उत्पन्न हो सकती है यदि परिपथ में 

(A) उच्च प्रतिरोध (high resistance) हो
(B) उच्च धारिता (high capacitacne) हो
(C) उच्च प्रेरकत्व (high inductance) हो
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, C



109. एक RL परिपथ को बैटरी से कनैक्ट करने पर धारा का अन्तिम मान (final value) -

(A) बैटरी e.m.f. पर निर्भर नहीं करता
(B) प्रतिरोध पर निर्भर नहीं करता
(C) प्रेरकत्व (inductance) पर निर्भर नहीं करता
(D) उपरोक्त में कोई नहीं 
उत्तर, C


110, सिलिकॉन स्टील का उपयोग विद्युत मशीनों में किया जाता है क्योंकि

(A) सिलिकॉन स्टील में हिस्टेरेसिस हानियाँ कम होती है
(B) सिलिकॉन स्टील की धारणक्षमता (Retentivity) कम होती है।
(C) सिलिकॉन स्टील की 'Coercivity' कम होती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, A




111. उत्तम चुम्बकीय मैमोरी (magnetic memory) के लिए पदार्थ की 

(A) धारण क्षमता (retentivity) उच्च होनी चाहिये
(B) चुम्बकशीलता (permeability) उच्च होनी चाहिये
(C) हिस्टेरेसिस हानियाँ कम होनी चाहिये
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, A


112. स्थायी चुम्बक बनाने के लिये कठोर स्टील (Hard steel) का उपयोग किया जाता है क्योंकि

(A) इसमें अवशिष्ट चुम्बकत्व (residual magnetism) उत्तम होता है
(B) इसकी यांत्रिक सामर्थ्य (mechanical strength) उत्तम होती है 
(C) इसके हिस्टेरेसिस लूप का क्षेत्रफल अधिक होता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A




113. स्थैतिक रूप से प्रेरित वि. वा. बल (statically induced e.m.f.) का मान निर्भर करता है 

(A) फ्लक्स के मान पर
(B) फ्लक्स परिवर्तन की दर पर
(C) कुण्डली के प्रतिरोध पर 
(D) उपरोक्त सभी 
उत्तरB





114. किसी कुण्डली के परितः क्षय होता हुआ क्षेत्र (collapsin field) -

(A) धारा के प्रवाह को प्रभावित नहीं करता
(B) कुण्डली में धारा क्षय (decay) में सहायक होता है
(C) कुण्डली में धारा क्षय (decay) का विरोध करता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तरC




115. किसी कुण्डली में उसके समीप रखी किसी अन्य कुण्डली में धारा परिवर्तन के कारण प्रेरित e.mf. है

(A) मुचुअली प्रेरित (mutually induced)
(B) स्व प्रेरति (self induced)
(C) ऊष्मीय रूप से उत्पन्न (thermally generated)
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तरA


116. दो समान्तर चालकों में समान (same) दिशा में धारा में धारा प्रवाह होती है। निम्न में सत्य है

(A) एक विकर्षण बल (repelling force) उत्पन्न होती है
(B) धारा कम करने पर बल का मान बढ़ता है.
(C) चालकों के मध्य आकर्षण बल है।
(D) चालकों के मध्य दूरी बढ़ाने पर बल का मान बढ़ता है। 
उत्तर, C



117, क्या विद्युत धारा सदैव एक चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती

(A) केवल उच्च धारायें की चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है ?
(B) केवल लौह कोर (iron core) होने पर ही चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है
(C) केवल कुण्डली (coil) होने पर ही चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है 
(D) हाँ, सदैव चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है।
उत्तरD



118. एक चुम्बक किन धातुओं को आकर्षित कर सकता है ?

(A) आयरन, एल्यूमिनियम तथा ब्रास
(B) आयरन, कोबाल्ट तथा जिंक
(C) आयरन, निकिल तथा सिल्वर
(D) कोबाल्ट, स्टील तथा निकिल
उत्तर, D




119. RL परिपथ में एक स्विच के कॉन्टैक्टस के मध्य स्पार्किंग को

(A) स्विच टर्मिनलों पर एक इन्डक्टर कनैक्ट कर समाप्त किया जा सकता है 
(B) स्विच टर्मिनलों पर एक कैपेसिटर कनैक्ट कर समाप्त किया जा सकता है
(C) परिपथ के श्रेणी मे एक प्रतिरोध कनैक्ट कर समाप्त किया जा सकता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, B


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ