41. अगर मैग्नेट को विपरीत मैग्नेटिक फील्ड में रखा जाता है तब
(A) यह डि-मैग्नेटाइज हो जायेगा
(B) कमज़ोर हो जायेगा
(C) ताकतवर मैग्नेट बन जाता है
(D) इसकी मैग्नेटिक ताकत में कोई अंतर नहीं आयेगा
उत्तर a
42. क्वायल की फ्लक्स कैंसिटी में बढ़ोतरी हो सकती है
(A) पीतल के कोर लगाने से
(B) रबड़ के कोर के प्रयोग से
(C) लोहे के कोर के प्रयोग से
(D) प्लास्टिक कोर से
उत्तर C
43. इलैक्ट्रोमैग्नेट का प्रयोग होता है
(A) लाऊडस्पीकर में
(B) रिले में
(C) हैडफोन में
(D) मीटर में
उत्तर B
44. खुले स्थान की रिलेटिव परमियाबिलिटी
(A) एक से अधिक
(B) एक से कम
(C) शून्य
(D) शून्य हो जाती है
उत्तर D
45. फील्ड इंटैंसिटी (H) के बढ़ने पर फ्लक्स डैंसिटी B
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) उतनी ही रहती है
(D) शून्य हो जाती है
उत्तर A
46. वह प्रतिक्रिया जिसमें इंड्यूस्ड मैग्नेटिज्म, मैग्नेटिक फोर्स पीछे रहता है Lagging कहलाती है
(A) रिलक्टेंश
(B) हिस्टिरिसिस
(C) परमियाबिलिटी
(D) एडी करंट (Eddy Current) का प्रभाव
उत्तर B
47. कोर के मैग्नेटिक सेचूरेशन पर पहुँचने के बाद मैग्नेटिक फील्ड ताकत (H) में बढ़ोतरी
(A) फ्लक्स डॅसिटी बढ़ायेगी
(B) फ्लक्स डैंसिटी में कोई परिवर्तन नहीं हो पायेगा।
(C) कोर परमियाबिलिटी बढ़ जाएगी
(D) कोर परमियाबिलिटी में कमी आ जाएगी
उत्तर B
48. वह कौन-सी विशेषता है जो फैरस पदार्थों को अपनी ओर खींचती है ?
(A) इंडक्शन
(B) आकर्षण
(C) मैग्नेटिज्म
(D) कंडक्शन
उत्तर B
49. मैग्नेटिक लाइस इकट्ठा होती है
(A) मैग्नेट के सिरों पर
(B) मैग्नेट के पूरी लम्बाई पर
(C) मैग्नेट के एक सिरे पर
(D) मैग्नेट के मध्य में
उत्तर A
50. फ्लक्स की इकाई...... ..होती है।
(A) जुल
(B) वेबर
(C) वाट
(D) हैनरी
उत्तर B
51. टेबल फैन में किस प्रकार चुम्बक का चुम्बक प्रयोग किया जाता है।
(A) इलैक्ट्रो-मैग्नेट
(B) होस शू मैग्नेट शू
(C) अस्थाई मैग्नेट
(D) स्थाई मैग्नेट
उत्तर A
52. चुम्बक फ्लक्स का वह भाग जो उपयोगी कार्य नहीं करता है वह कहलाता है।
(A) मैग्नेटिक क्षेत्र
(B) लीकेज मैग्नेटिज्म
(C) स्थाई चुम्बक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B
53. क्वॉयल में उत्पन्न करंट की दिशा कैसे ज्ञात की जाती है ?
(A) फ्लेमिंग के बाए हाथ के नियम से
(B) एडी करंट के द्वारा
(C) फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम से
(D) हिस्टेरिसिस लूप की सहायता से
उत्तर C
54. किसी चुम्बक का वह स्थान जहाँ पर का बल अधिकतम होता है वह...... कहलाता है
(A) चुम्बकीय ध्रुव
(B) हिस्टेरिसिस लूप
(C) मोटिव फोर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर A
55. एम्पियर के नियम से ज्ञात करते हैं
(A) सोलेनॉयड में ध्रुव की दिशा
(B) D.C. मोटर में चालक के घूमने की दशा
(C) ओवरहैड लाइनों में धारा की दिशा
(D) जनरेटर में उत्पन्न e.m.f. की दिशा
उत्तर C
56. निम्नलिखित में से कौन-सा अनचुम्बकीय पदार्थ नहीं है ?
(A) कांच
(B) एल्यूमिनियम
(C) लोहा
(D) नीकल
उत्तर C
57. रिलक्टैंस की इकाई........ होती है।
(A) हैनरी/मीटर
(B) हैनरी
(C) एम्पियर टर्न/वैबर
(D) वैबर
उत्तर C
58. चुम्बकीय फ्लक्स की CGS इकाई..... है
(A) वैबर
(B) मैक्सवल
(C) एम्पियर टर्न
(D) टैस्ला
उत्तर B
59. चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व का चिह्न.... होता है
(A) MMF
(B) H
(C) ¢
(D) B
उत्तर D
60. किस नियम के अनुसार उत्पन्न E.M.F. एवं करंट सदैव उत्पन्न करने वाले कारण का विरोध करते हैं।
(A) लैज का नियम
(B) ओह्म का नियम
(C) फैराड़े का प्रथम नियम
(D) एंड
उत्तर A