Looking For Anything Specific?

Header Ads

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी माडल पेपर || Electrician theory Paper

​161. जब जल अतिवेग से टरबाइन से टकराता है तो इसे............ प्रभाव कहते हैं।


(a) वाटर फॉलऑन

(b) वाटर ब्रेकडाउन

(c) वाटर हेमर

(d) इनमें से कोई नहीं



163. आर्क डेम किस डेम का प्रकार है?


(a) मेसोनरी डेम

(b) रॉक फिल डेम

(c) अर्थ डेम

(d) इनमें से कोई नहीं



164. बाढ़ के कारण हुए अतिरिक्त पानी को किसके द्वारा डिस्चार्ज किया जाता है?


(a) टेल रेस

(b) स्पिल-वे

(c) पेनस्टॉक

(d) ड्रॉफ्ट ट्यूब




165. निम्न हेड शक्ति संयन्त्र में हेड (head) का स्तर कितना होना चाहिए?


(a) 60m से कम

(b) 60m से 120m

(c) 100m से 170m 

(d) 10m से 100 m



167. स्पिल वे....... का भाग है।


(a) न्यूक्लियर पावर प्लान्ट

(b) थर्मल पावर प्लान्ट

(c) हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्लान्ट 

(d) सोलर पावर प्लान्ट


168. किस शक्ति संयन्त्र को पीक लोड संयन्त्र की तरह उपयोग किया जाता है ?


(a) जलाशय संयन्त्र

(b) रन-ऑफ शक्ति संयन्त्र

(c) निम्न हेड शक्ति संयन्त्र

(d) मिडियम- हेड शक्ति संयन्त्र 


169. उच्च हेड शक्ति संयन्त्र में हेड (head) का स्तर कितना होना चाहिए?


(a) 120m या इससे अधिक

(b) 40m से 60mm

(c) 50m से 70m 

(d) 80m से 100m



170. प्रोटॉन पर.......... होता है।


(a) धनावे)

(b) ऋणावेश

(c) निरावेश

(d) इनमें से कोई नहीं




171. नाभिकीय अभिक्रिया के प्रकार हैं


(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) (a) व (b) दोनों

(d) नाभिकीय अपचयन



172. नाभिकीय रिएक्टर में............ अभिक्रिया होती है।


(a) नाभिकीय संलयन 

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) नाभिकीय स्थानान्तरण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



173. अशुद्ध जल को शुद्ध जल में बदलने हेतु प्रयुक्त सौर ऊर्जा उपकरण है।


(a) सोलर बकयन्त्र

(b) सोलर कूकर

(c) सोलर थर्माकोल

(d) इनमें से कोई नहीं



174 पारदर्शी पदार्थ है


(a) माइका

(b) थर्माकोल

(c) प्लास्टिक

(d) ये सभी



175. केन्द्रक या नाभिक के चारों ओर कक्षाओं मे........ चक्कर लगाते हैं


(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं



176. नाभिक में उपस्थित होते हैं।


(a) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन

(b) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन 

(d) ये सभी


177. नाभिकीय शक्ति संयन्त्र का भाग है।


(a) नाभिकीय रिएक्टर 

(b) टरबाइन

(c) प्रत्यावर्तक

(d) ये सभी



180. सौर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाने वाला पदार्थ है


(a) पारदर्शी पदार्थ

(b) विद्युतरोधी पदार्थ

(c) अवशोषक पदार्थ

(d) ये सभी






उत्तर -161c, 162a, 163a, 164b, 165a, 166a, 167c, 168a, 169a, 170a, 171c, 172b, 173a, 174a 175a, 176b, 177d, 178a, 179b.180d

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ