141 प्रगति बायोगैस संयन्त्र में गोबर व पानी के मिश्रण का अनुपात होता है।
(a) 1:2
(b) 2:1
(c)1:1
(D) 1:4
142. स्थिर डोम वाला बायोगैस संयन्त्र है
(a) जनता बायोगैस संयन्त्र
(b) दीन बन्धु बायोगैस संयन्त्र
(c) प्रगति बायोगैस संयन्त्र
(d) (a) व (b) दोनों
143. निम्न शीर्ष शक्ति संयन्त्र में जल शीर्ष होता है
(a) 60 मीटर से नीचे
(b) 200 मीटर से नीचे
(c) 1-10 मीटर तक
(d) 45-300 मीटर तक
144. उत्पल्व मार्ग किस शक्ति संयन्त्र का भाग है?
(a) नाभिकीय
(b) तापीय
(c) जल विद्युत
(d) सौर
145. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र का तापीय शक्ति संयन्त्र की तुलना में लाभ है।
(a) इनकी प्रारम्भिक लागत कम होती है
(b) इनकी प्रचालन लागत कम होती है।
(c) पूरे वर्ष समान शक्ति सप्लाई कर सकते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी
146. बायोगैस संयन्त्र के प्रवेश द्वार की आकृति होती है
(a) बेलनाकार
(b) अर्द्धगोलाकार
(c) शंकुनुमा
(d) परवलयाकार
147. प्रगति बायोगैस संयन्त्र के आधार का आकार होता है
(a) परवलयाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) शंकुनुमा
(d) आयताकार
149. पेनस्टॉक को बांध तथा टरबाइन के बीच किस अवस्था में जोड़ा जाता है ?
(a) लगभग ऊर्ध्व अवस्था
(b) लगभग क्षैतिज अवस्था
(c) क्रॉस-सेक्शन अवस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
150. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र का कार्यकाल लगभग कितने वर्ष होता है?
(a) 10-35 वर्ष
(b) 50-80 वर्ष
(c) 100-125 वर्ष
(d) 5-7 वर्ष
151. जल का शीर्ष निर्भर करता है
(a) जल के संग्रहण पर
(b) स्थान की टोपोग्राफी पर
(c) सहायक उपकरणों पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
152. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र की दूरी भार केन्द्र से होनी चाहिए
(a) कम-से-कम
(b) अधिक-से-अधिक
(c) मध्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
153. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र का लाभ है
(a) इसमें ईंधन व्यय शून्य होता है
(b) इससे आपाती (stand-by) हानियाँ
(c) यह प्रदूषण रहित होता है
(d) उपर्युक्त सभी
154. पेनस्टॉक, जलाशय या सर्ज टैंक को से जोड़ती है।
(a) टरबाइन
(b) पेनस्टॉक
(c) ड्राफ्ट ट्यूब
(d) वाल्व हाउस
155. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र को भारत में कब लगाया गया था?
(a) 1850
(b) 1887
(c) 1897
(d) 1880
156. विश्व में होने वाले कुल शक्ति उत्पादन का......... प्रतिशत भाग जल विद्युत संयन्त्र द्वारा प्रदान किया जाता है।
(a) 10
(b) 5
(c) 20
(d) 25
157. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र का सबसे महँगा भाग है
(a) फोरबे
(b) बांध
(c) सर्ज टैंक
(d) पेनस्टॉक
158. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र में विद्युत शक्ति का उत्पादन किया जा सकता है।
(a) निम्न दर पर
(b) मध्यम दर पर
(c) उच्च दर पर
(d) अनिर्धारित
159. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र के स्थान चयन के लिए
उपयुक्त तथ्य हैं
(a) पानी की उपलब्धता
(b) पानी का संग्रहण
(c) जमीन की लागत
(d) ये सभी
160. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र के भागों का प्रबन्ध निर्भर करता है
(a) टोपोग्राफी पर
(b) भौगोलिक स्थिति पर
(c) पानी की उपलब्ध मात्रा पर
(d) उपर्युक्त सभी पर
उत्तर _ 141C, 142d, 143a, 144c, 145b, 146c, 147c, 148c, 149a, 150c, 161c, 162a, 163a, 164b, 165a, 166a, 167c, 168a, 169a, 170a
0 टिप्पणियाँ