181. विद्युतरोधी पदार्थ है
(a) काँच के रेशे
(b) माइका
(c) थर्माकोल
(d) ये सभी
182. नाभिक के अस्तित्व को समझाया गया था
(a) रदरफोर्ड के द्वारा
(b) डी-ब्रोग्ली के द्वारा
(c) आइन्सटीन के द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
184. नाभिकीय शक्ति संयन्त्र के लिए स्थान का चयन
करते समय ध्यान रखने योग्य तथ्य हैं
(a) जल की उपलब्धता
(b) संचारण हानियाँ
(c) उत्सर्जन का निस्तारण
(d) उपर्युक्त सभी
185. नाभिकीय शक्ति संयन्त्र की दक्षता होती है।
(a) तापीय संयन्त्र से अधिक
(b) तापीय संयन्त्र से कम
(c) तापीय संयन्त्र के बराबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
186. नाभिकीय संलयन अभिक्रिया के लिए ताप व दाब का मान होता है
(a) उच्च
(b) निम्न
(c) मध्यम
(d) इनमें से कोई नहीं
187. प्रोट्रॉन का भार.......... के बराबर होता है।
(a) न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) नाभिक
(d) इनमें से कोई नहीं -
188. जब दो हल्के नाभिक आपस में जुड़कर एक भारी नाभिक का निर्माण करते हैं तो उस अभिक्रिया को कहते हैं
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) नाभिकीय उत्खनन
(d) इनमें से कोई नहीं
189. विश्व में थोरियम के पूर्ण भण्डार का प्रतिशत भारत में है।
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 80
190, नाभिकीय रिएक्टर का प्रमुख अंग होता है।
(a) परावर्तक
(b) शीतलक
(c) विकिरण शील्ड
(d) ये सभी
191. नाभिक के द्वारा इलेक्ट्रॉन पर कार्यरत् बल को कहते हैं
(a) नाभिकीय बल
(b) गुरुत्वीय बल
(c) अभिकेन्द्री बल
(d) ये सभी
192. ऑल्टरनेटर यान्त्रिक ऊर्जा को . ...... ऊर्जा में रूपान्तरित करता है।
(a) गतिज
(b) स्थितिज
(c) विद्यु
(d) इनमें से कोई नहीं
193. न्यूट्रॉन का चुम्बकीय आघूर्ण'........... .... होता है।
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
195. नाभिकीय शक्ति संयन्त्र में .......... के प्रयोग से
ईंधन की खपत कम होती है।
(a) परावर्तक
(b) नियन्त्रक छड़
(c) शीतलक
(d) मंदक
196. वाष्प टरबाइन, वाष्प की ऊर्जा को में बदलते हैं।
(a) यान्त्रिक ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
199. काँच के रेशों की तापीय चालकता का मान होता है
(a) 0.038w/mc
(b) 0.198 w/me
(c) 9.981w/mc
(d) 0.880w/mc
200. वाष्प टरबाइन का प्रकार है
(a) आवेग टरबाइन
(b) प्रतिक्रिया टरबाइन
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - 181d, 182a, 183a, 184d 185a, 186c, 187a, 188b, 189d, 190d , 191a, 192c, 193b, 194b, 195a, 196a, 197a, 198c, 199a, 200c