Looking For Anything Specific?

Header Ads

आई टी आई परीक्षा में पुछे गये प्रश्न || ITI QUESTION PAPER

​121.200 MW के शक्ति संयन्त्र द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न राख की मात्रा होती है


(a) 500 टन

(b) 100 टन

(c) 1000 टन

(d) 5000 टन


122. कूलिंग टावर में भाप के कारण पानी की हानि......... प्रतिशत होती है।


(a) 1 

(b) 10 

(c) 15 

(d) 20








123. फ्लू गैसों को 20°C तापमान पर ठण्डा करने से केन्द्र क्षमता. .........प्रतिशत बढ़ जाती है।


(a) 10

(b) 20

(c) 40

(D) 1


124. शक्ति संयन्त्र के लिए प्रति MW क्षमता के लिए आवश्यक भूमि की मात्रा.......से 5 एकड़ होती है।


(a) 1 

(b) 2 

(c) 3

(d) 1.5









125. शक्ति संयन्त्र की स्थापना हेतु ध्यान देने योग्य बिन्दु है


(a) परिवहन सुविधाएँ

(b) भूमि की प्रकृति

(c) राख निष्कासन सुविधाएँ

(d) उपर्युक्त सभी


126. भाप को टरबाइन पर छोड़ने पर टरबाइन..........उत्पन्न करता है।


(a) यांत्रिक ऊर्जा

(b) तापीय ऊर्जा

(c) भापीय ऊर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं










127. तापीय शक्ति संयन्त्र द्वारा..........  में रूपान्तरित किया जाता है।



(a) तापीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा 

(b) विद्युत ऊर्जा को तापीय ऊर्जा

(c) रासायनिक ऊर्जा को तापीय ऊर्जा

(d) यान्त्रिक ऊर्जा को तापीय ऊर्जा



128. यान्त्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?


(a) सुपर हीटर 

(b) स्टीम टरबाइन

(c) आल्टरनेटर

(d) इकॉनोमाइजर












129. तापीय शक्ति संयन्त्र में संतुलित भाप में से नमी को दूर करने वाला भाग है


(a) वायु पूर्वतापक

(b) कूलिंग टावर

(c) इकॉनोमाइजर

(d) अतितापक



130.400MW शक्ति संयन्त्र से उत्पन्न राख के

निष्कासन हेतु प्रतिवर्ष उपयुक्त क्षेत्र का क्षेत्रफल होगा


(a) 5 हैक्टेयर

(b) 10 हैक्टेयर

(c) 15 हैक्टेयर

(d) 12 हैक्टेयर








131. संघनित्र में भाप के संघनन के लिए प्रतिघण्टा

आवश्यक जल की मात्रा होती है।


(a) 20 से 30 लीटर

(b) 30 से 40 लीटर

(c) 30 से 35 लीटर

(d) 10 से 20 लीटर



132. चूर्णित केन्द्र द्वारा की दर नियन्त्रित की जाती है।


(a) भाप

(c) ईंधन दहन

(b) जल

(d) इनमें से कोई नहीं




133. तापीय शक्ति संयन्त्र का लाभ है


(a) इससे अत्यधिक मात्रा में धुआँ एवं गैसें निकलती हैं

(b) रनिंग लागत अधिक होती है।

(c) (a) व (b) दोनों 

(d) संयन्त्र में उपयुक्त ईंधन सस्ता होता है।







134. तापीय शक्ति संयन्त्र का अन्य नाम है 


(a) हाइड्रोइलेक्ट्रिक शक्ति संयन्त्र

(b) स्टीम शक्ति संयन्त्र

(c) न्यूक्लियर शक्ति संयन्त्र

(d) डीजल शक्ति संयन्त्र




136. इकॉनोमाइजर द्वारा बॉयलर की दक्षता कितनी %बढ़ती है ?


(a) 2 से 5%

(b) 3 से 6%

(c) 7 से 9%

(d) 10 से 12%









137. पेनस्टॉक को क्षति होने से बचाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?


(a) फोरबे

(b) सर्ज टैंक

(c) उत्पल्व मार्ग

(d) ड्राफ्ट ट्यूब



138.जल विद्युत शक्ति संयन्त्र के स्थल चयन हेतु आवश्यक है।


(a) उपयुक्त जल शीर्ष की उपलब्धता

(b) पर्याप्त जल की उपलब्धता

(c) जलाशय हेतु बांध निर्माण की सुविधा

(d) उपर्युक्त सभी











139. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र में वाल्व हाउस से टरबाइन तक पानी ले जाने वाला भाग है।


(a) पेनस्टॉक

(b) फोरबे

(c) जलाशय

(d) उत्पल्व मार्ग.



140. बायोगैस संयन्त्र के पाचित्र (digester) की आकृति होती है 


(a) परवलयाकार

(b) अर्द्धगोलाकार

(c) बेलनाकार

(d) त्रिभुजाकार







उत्तर 121d, 122a, 123d, 124C, 125d, 126a, 127a, 128c, 129d, 130b, 131a, 132c, 133b, 134b, 135c, 137b, 138d, 139a, 140c








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ