Looking For Anything Specific?

Header Ads

iti 2nd year electrician theory cbt exam 2025

21. बाइनरी संख्या 1001 व 101 को जोड़ने पर प्राप्त संख्या है

(a) 1010
(b) 1100
(c) 1000
(d) 1110




22. कॉम्बीनेशनल परिपथ के लिए सत्य कथन है

(a) बाइनरी अंक को संग्रहित कर सकते हैं
(b) काउन्टर, रजिस्टर आदि इसके उदाहरण हैं
(c) बाइनरी अंक को संग्रहित नहीं करते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

23. बाइनरी संख्या 1110 किस डेसीमल संख्या के तुल्य है?

(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16

24. NOR गेट, OR गेट तथा . … गेट का सम्मिलित रूप है।

(a) NOT
(b) AND
(c) NAND
(d) इनमें से कोई नहीं

25. सर्वाधिक उपयोग में लाए जाने वाले यूनिवर्सल गेट्स हैं

(a) OR तथा AND
(b) NOR तथा NAND
(c) NOR तथा AND
(d) NAND तथा OR

26. फ्लिप फ्लॉप एक ….होता है।

(a) 1-bit स्टोरेज सेल
(b) 2-bit स्टोरेज सेल
(c) 3-bit स्टोरेज सेल
(d) 4-bit स्टोरेज सेल

27. बाइनरी संख्या 0010 तथा 0110 को जोड़ने पर प्राप्त संख्या है

(a) 0100
(b) 0101
(c) 1000
(d) 1001

28. गेट में एक इनपुट तथा एक आउटपुट होता है।

(a) NOT
(b) AND
(c) NAND
(d) NOR

29. बाइनरी अंक को संग्रहित करता है

(a) लॉजिक गेट
(b) रजिस्टर
(c) काउन्टर
(d). इनमें से कोई नहीं

30…….को "अनेक से एक" नाम से भी जाना जाता है।

(a) काउन्टर
(b) मल्टीप्लेक्सर
(c) रजिस्टर
(d) इनमें से कोई नहीं

31. यूनिवर्सल गेट है

(a) NOT गेट
(b) AND गेट
(c) NAND गेट
(d) इनमें से कोई नहीं

32. निम्न में से इन्वर्टर (inverter) की तरह कार्य करता है

(a) OR गेट
(c) NOT गेट
(b) AND गेट
(d) इनमें से कोई नहीं

33. बाइनरी संख्या प्रणाली का आधार होता है

(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 16

34. एक बाइट में बिट होते हैं

(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 16

35. किस गेट का एक इनपुट "निम्न (low)" होने पर उसका आउटपुट "निम्न (low)" होता है?

(a) AND
(b) NAND
(c) NOR
(d) OR

36. AND गेट के नियमों के अनुसार A.0 तुल्य है

(a) 1
(c) A
(b) 0
(d) इनमें से कोई नहीं

37. एक निबल में बिट्स की संख्या होती है

(a) 2
(c) 6
(b) 4
(d) 8

38. दो इनपुट के Ex-OR गेट के इनपुट का मान असमान हो तो आउटपुट होगा

(a) 0
(b) 1
(c) अनिर्धारित
(d) इनमें से कोई नहीं

39. डेसीमल संख्या प्रणाली में कितनी डिजिट होती हैं?

(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 16

40. हेक्साडेसीमल संख्या का आधार होता है

(a) 6
(b) 8
(c) 16
(d) 10

उत्तर 21d, 22c, 23c, 24b, 25b, 26a, 27d, 28a, 29a, 30b, 31c, 32c, 33a, 34c, 35a, 36b, 37b, 38b, 39c, 40c

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ