1.आवश्यक दस्तावेज तैयार करें
. आधार कार्ड होना चाहिए साथ ही साथ सारे परिवार का भी होना चाहिए
. निवास प्रमाण पत्र जैसे कि बिजली का बिल पानी का बिल रेंट एग्रीमेंट इत्यादि होना चाहिए
. पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन करने वाले का होना चाहिए
. बैंक पासबुक का फोटो कॉपी लगेगी जिसके नाम से राशन कार्ड बनाया जाना है
. आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है चाहे आप अंत्योदय कार्ड बनवा रहे हैं या आप एपीएल कार्ड बनवा रहे हैं
2. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया यदि ऑनलाइन के माध्यम से भरना चाहते हैं तो
. सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना है जो आधिकारिक वेबसाइट है
. इसके बाद आपको डाउनलोड फॉर्म वाले क्षेत्र में जाना है
. इसके बाद आपको कौन सा कार्ड बनवाना है आप उसको सेलेक्ट करें अंतोदय कार्ड बनवाना चाहते हैं या कोई और कार्ड
. इसके बाद पूरा अपना डिटेल फुल कीजिए मुखिया का नाम परिवार का नाम
3. ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
. अपने क्षेत्र के राशन वितरण कार्यालय या जन सेवा केंद्र पर आपको जाना पड़ेगा
. वहां से आवेदन पत्र ले और पूरा डिटेल फिल करें जो फॉर्म में भरने के लिए कहा जा रहा
. सारे दस्तावेज का फोटो कॉफी अटैच करें
. सारी प्रक्रिया खत्म होने के बाद ब्लॉक पर ले जाकर खाद्य विभाग अधिकारी को जमा करें
राशन कार्ड की स्थिति कैसे जाने
. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
. मीनू ऑप्शन पर क्लिक करें और राशन कार्ड खोजें विकल्प का चुनाव करें
. इसके बाद जिला सेलेक्ट करें क्षेत्र सेलेक्ट करें ग्राम सभा सेलेक्ट करें परिवार के मुखिया का नाम डालें
. सही तरीके से फुल करके कैप्चा कोड फुल करें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें पूरा डिटेल आपके सामने शो हो जाएगा
0 टिप्पणियाँ