-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI Electrician Question Paper in Hindi PDF Download

ITI Electrician Question Paper in Hindi PDF Download

1. 3-फेज इण्डक्शन मोटर के स्टेटर में उत्पन्न हुआ चुम्बकीय क्षेत्र ........ पर गतिमान होता है।


(a) स्लिप गति

(b) तुल्यकालिक गति

(c) तुल्यकालिक-रोटर गति

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं






3. त्रिकलीय प्रेरण मोटर का स्लिप-बलाघूर्ण अभिलक्षण किसके समान होता है?


(a) डी०सी० श्रेणी मोटर के

(b) डी०सी० शन्ट मोटर के

(c) जेनरेटर के

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


4. स्टार्टर का स्विच 'ऑन' करते ही वह तीव्र गति से कम्पन करने लगता है। इसका सम्भावित कारण है


(a) उच्च वोल्टता

(b) आर्मेचर व योक के बीच धूल उपस्थित होना तथा उच्च वोल्टता

(c) निम्न वोल्टता तथा सिंगल फेजिंग

(d) आर्मेचर व योक के बीच धूल उपस्थित होना


5. जिस मोटर को सबसे कम अनुरक्षण की आवश्यकता होती है वह


(a) डी०सी० शंट मोटर है

(b) डी०सी० सीरीज मोटर है

(c) स्लिप-रिंग इण्डक्शन मोटर है

(d) स्क्विरल केज इण्डक्शन मोटर है।


6. कॉन्टैक्टर…..के द्वारा प्रचालित होता है।


(a) योक

(b) चुम्बकीय कुण्डली

(c) स्विचिंग संयोजक

(d) आर्मेचर


7. यदि कोई 3-फेज मोटर केवल 2-फेज पर प्रचालित की जाए तो यह प्रक्रिया 'सिंगल फेजिंग' कहलाती है। इस प्रक्रिया से मोटर अन्ततः


(a) फुक जाएगी

(b) लोड नहीं उठाएगी

(c) तीन गुनी घूर्णन गति पर चलेगी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


8. 4-पोल स्क्विरल केज इण्डक्शन मोटर के रोटर की घूर्णन गति 0.07 स्लिप, 50 Hz होगी


(a) 23.25 RPS

(b) 24.48 RPS

(c) 25.65 RPS

(d) 30.25 RPS


9. कम क्षमता वाली इण्डक्शन मोटर के लिए… . प्रयोग किया जाता है।


(a) ऑटो-ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर

(b) स्टार-डेल्टा स्टार्टर

(c) स्टैप-डाउन ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर-

(d) D.O.L. स्टार्टर


10. कॉन्टैक्टर के मुख्य संयोजकों की तुलना में सहायक संयोजक (auxiliary contacts) वहन करते हैं


(a) उच्च भार

(b) निम्न वोल्टता

(c) निम्न धारा

(d) अतिरिक्त शक्ति


11. चुम्बकीय ओवरलोड रिले की तुलना में ऊष्मीय ओवरलोड रिले


(a) अधिक तीव्र होती है

(b) आकार में बड़ी होती है

(c) अधिक धीमी होती है

(d) आकार में छोटी होती है


12. 3-फेज D.O.L. स्टार्टर में न्यूनतम निम्न संख्या में संयोजक होने चाहिए


(a) 2NO, 2NC

(b) 3NO

(c) 3NO, 2NC

(d) 4NO


13. D.O.L. स्टार्टर प्रचालित 3-फेज इण्डक्शन मोटर की 'शॉर्ट सर्किट' अवस्था के लिए


(a) NVC उपलब्ध होती है

(b) OLC उपलब्ध होती है

(c) बैक-अप फ्यूज उपलब्ध होते हैं

(d) 'अर्थ' चालक उपलब्ध होता है


14. 3-फेज, 3 HP, 415 V, 50 Hz स्क्विरल केज इण्डक्शन मोटर की पूर्ण लोड धारा । लगभग….होती है।


(a) 3 ऐम्पियर

(b) 4.5 ऐम्पियर

(c) 6 ऐम्पियर

(d) 7.5 ऐम्पियर


15. 3-फेज स्क्विरल केज इण्डक्शन मोटर की रनिंग घूर्णन गति होती है


(a) तुल्यकालिक गति के तुल्य

(b) तुल्यकालिक गति से अधिक

(c) तुल्यकालिक गति से आधी

(d) तुल्यकालिक गति से कम


16. जब एक 3-फेज इण्डक्शन मोटर को DOL स्टार्टर से चालू किया जाता है तो प्रारम्भिक धारा होती है


(a) पूर्ण-लोड धारा के तुल्य

(b) पूर्ण-लोड धारा की आधी

(c) पूर्ण-लोड धारा की दोगुनी

(d) पूर्ण-लोड धारा की 5 से 7 गुनी


17. यदि 3-फेज इण्डक्शन मोटर कन्ट्रोल-सर्किट में एक रिमोट 'ऑन' तथा 'ऑफ' स्विच प्रयोग किए जाएँ तो इन्हें


(a) वर्तमान स्विचेज के श्रेणी क्रम में जोड़ें

(b) वर्तमान स्विचेज के समानान्तर क्रम में जोड़ें

(c) 'ऑन' स्विच को वर्तमान 'ऑन' स्विच के समानान्तर क्रम में तथा 'ऑफ' स्विच को वर्तमान 'ऑफ' स्विच के श्रेणी क्रम में जोड़ें

(d) 'ऑन' स्विच को वर्तमान 'ऑन' स्विच के श्रेणी क्रम में तथा 'ऑफ' स्विच को वर्तमान 'ऑफ' स्विच के समानान्तर क्रम में जोड़ें


18. एक 6-पोल, 3-फेज इण्डक्शन मोटर को 3% स्लिप पर 400 V, 50 Hz स्रोत से चालू किया जाता है। रोटर एवं स्टेटर की सापेक्ष घूर्णन गति होगी


(a) शून्य

(b) 30 RPM

(c) 1000 RPM

(d) 970 RPM


19. ए०सी० रिले के 'चैटरिंग' दोष को ….प्रयोग करके दूर किया जा सकता है। प्रयोग


(a) 'U' आकृति की क्रोड

(b) लेमिनेटेड क्रोड

(c) चल एवं अचल चुम्बकीय भागों की मैचिंग

(d) शेडिंग कुण्डली


20. हस्त-चालित स्टार-डेल्टा स्टार्टर में 'स्टॉप पुश-बटन को………………… के श्रेणी क्रम में संयोजित किया जाता है।


(a) NVC

(b) ओवरलोड रिले संयोजक

(c) NVC और ओवरलोड रिले संयोजक

(d) 'NVC' और 'स्टार्ट' पुश-बटन

उत्तर 1c, 2a, 3b, 4d, 5d, 6b, 7c, 8c, 9d, 10d, 11c, 12d, 13d, 14a, 15d, 16d, 17c, 18d, 19d, 20c

0 Response to "ITI Electrician Question Paper in Hindi PDF Download"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4