41. किस प्रकार की मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण बहुत उच्च होता है व किसे बिना लोड नहीं चलाया जाता है?
(a) सीरीज मोटर को
(b) शंट मोटर को
(c) कम्यूलेटिव कम्पाउन्ड मोटर को
44. किसी डी०सी० मोटर में प्रारम्भ में विरोधी वि०वा०ब० बराबर होता है?
(a) शून्य
(b)आरोपित वि०वा०ब०
(c)आरोपित वि०वा०ब० से ज्यादा
(d) अधिकतम
45. डी०सी० मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित की जा सकती है।
(a)आपूर्ति संयोजनों को विपरीत करके
(b)आर्मेचर तथा क्षेत्र संयोजनों को अन्तर्विनिमय करके
(c)क्षेत्र परिपथ में एक प्रतिरोध जोड़कर
(d) आर्मेचर अथवा क्षेत्र संयोजनों को विपरीत करके
46. एक स्थायी चुम्बक दिष्ट धारा मोटर में चाल का नियंत्रण किसके नियंत्रण द्वारा किया जाता है?
(a)आर्मेचर प्रतिरोध नियंत्रण से
(b)प्रदाय वोल्टता नियंत्रण से
(c)प्रतिरोध नियंत्रण से
(d) ये सभी
47. एक डी०सी० शंट मोटर में रिओस्टेटिक कन्ट्रोल विधि में आर्मेचर के श्रेणी में प्रतिरोध जोड़ा जाता है। वह विधि होगी
(a)कम खर्चीली
(b) बार-बार भार परिवर्तन पर उपयोगी
(c) कम दक्षता वाली
(d) भार परिवर्तन पर अनुपयोगी
48. डी०सी० मोटर में आर्मेचर धारा (I{a}) किसके अनुपातिक होती है?
(a) आरोपित वोल्टता के
(b) आवश्यक बलाघूर्ण के
(c) आवश्यक पूँज के
(d) मोटर की गति के
49. एक शंट फील्ड कुण्डली में लघुपथ का पता लगाने का सर्वोत्तम तरीका है।
(a) मैगर टेस्ट विधि
(b) ग्राउलर विधि
(c) टेस्ट लैम्प विधि
(d) ओह्म मीटर विधि
50. यदि हाथ के अँगूठे, तर्जनी अँगुली व मध्य की अँगुली को परस्पर 90° के कोण पर रखा जाए तो तर्जनी अँगुली चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा, मध्य की अँगुली धारा की दिशा तथा अँगूठा मोटर में घूमने की दिशा बताता है, यह नियम कहलाता है
(a) फैराडे के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इन्डक्शन का नियम
(b) फैराडे के इलेक्ट्रोलाइसिस का नियम
(c) फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम
(d) फ्लेमिंग के दाएँ हाथ का नियम
52. सीरीज मोटर की फील्ड वाइन्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर प्रतिरोध से
(a) अधिक होता है
(b) कम होता है
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) समान रहता है
53. कम्पाउन्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध किसका होता है?
(a) शंट वाइन्डिंग का
(b) सीरीज वाइन्डिंग का
(c) आर्मेचर का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. जहाँ प्रारम्भिक टॉर्क की अधिक आवश्यकता हो वहाँ प्रयोग में लेंगे
(a)डी०सी० सीरीज मोटर
(b)डी०सी० कम्पाउन्ड मोटर
(c)डी०सी० शंट मोटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. डिफरेन्शियल कम्पाउन्ड मोटर में सीरीज फील्ड, शंट फील्ड के चुम्बकीय क्षेत्र का
(a)सहयोग करता है
(b) विरोध करता है
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. डी०सी० मोटरों को बिना स्टार्टर नहीं चलाना चाहिए
(a)शंट वाइन्डिंग का प्रतिरोध अधिक होने के कारण
(b) सीरीज वाइन्डिंग का प्रतिरोध कम होने के कारण
(c)आर्मेचर का प्रतिरोध बहुत कम होने के कारण
(d)उपर्युक्त सभी
57. थ्री प्वॉइन्ट स्टार्टर में स्टड्स बने होते हैं
(a) कठोर पीतल के
(b) ताँबे के
(c)ऐलुमिनियम के
(d) टंगस्टन के
58. जब किसी डी०सी० मोटर का आर्मेचर घूमता है तोजेनरेटर की तरह e.m.f. उत्पन्न हो जाता है, यह e.m.f. कहलाता है
(a) बैंक e.m.f.
(b) e.m.f.
(c) विभवान्तर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. डी०सी० शंट मोटर में शंट वाइन्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर के प्रतिरोध से
(a) अधिक होता है
(b) कम होता है
(c) (a) तथा
(b) दोनों
(d) समान रहता है
उत्तर 41a, 42c, 43d 44a, 45d, 46a, 47d, 48b, 49d, 50c, 51b, 52a, 53c, 54a, 55b, 56c, 57a, 58a, 59a, 60a
0 टिप्पणियाँ