61. शंट वाइन्डिंग बनाई जाती है
(a) मोटे तार, अधिक टर्न द्वारा
(b)मोटे तार, कम टर्न द्वारा
(c)पतले तार, कम टर्न द्वारा
(d) पतले तार, अधिक टर्न द्वारा
62. जहाँ स्थिर गति के लिए मोटर काम में लेनी हो वहाँ प्रयोग करेगें
(a) शंट मोटर
(b) सीरीज मोटर
(c) कम्पाउन्ड मोटर
(d) उपर्युक्त सभी
63. कम्यूलेटिव कम्पाउन्ड मोटर में
(a) सीरीज फील्ड चुम्बकीय क्षेत्र शंट क्षेत्र का विरोध करता है
(b)सीरीज फील्ड शंट क्षेत्र का सहयोग करता है
(c)(a) तथा(b) दोनों
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
64. डी०सी० थ्री प्वॉइन्ट स्टार्टर में प्रतिरोध किसका बना होता है?
(a) यूरेका तार का
(b) नाइक्रोम का
(c) टंगस्टन का
(d) ताँबे का
65. ऐस्बेस्टॉस की शीट थ्री प्वॉइन्ट स्टार्टर में लगाते हैं
(a) यूरेका तार लपेटने हेतु
(b) N.V.C. क्वॉयल लगाने हेतु
(c) O.L.C. लगाने हेतु
(d) उपर्युक्त सभी
66. डी०सी० थ्री प्वॉइन्ट स्टार्टर के हैन्डल को चालू अवस्था में अपने पास चिपकाए रखती है
(a) N.V.C.
(b) O.L.C.
(c) यूरेका तार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. सीरीज वाइण्ड डी०सी० मोटर की गति
(a) फ्लक्स घटने से बढ़ती है
(b) आर्मेचर फील्ड में नियंत्रक लगाकर नियंत्रित कर सकते हैं
(c) आर्मेचर परिपथ का प्रतिरोध बढ़ने से बढ़ती है
(d) डिवाइडर द्वारा नियंत्रित नहीं कर सकते
68. डी०सी० मोटर का फ्रेम बना होता है
(a) कॉपर का
(b) ब्राँज का
(c) कास्ट आयरन का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. उच्च प्रारम्भी बलाघूर्ण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मोटर उपयुक्त है?
(a) श्रेणी मोटर
(b) यौगिक मोटर
(c) संचयी यौगिक मोटर
(d) शंट मोटर
70. डी०सी० मोटर में अत्यधिक स्पार्किंग होने का क्या कारण है?
(a) बियरिंग का घिस जाना
(b) एक या दो फील्ड वाइन्डिगों में शॉर्ट-सर्किट दोष उत्पन्न होना
(c) स्टार्टर में दोष होना
(d) मोटर का ओवरलोड होना
71. गाड़ियों में इंजन स्टार्ट करने हेतु सेल्फ स्टार्टर लगा होता है, उसे कहते हैं
(a) डी०सी० सीरीज मोटर
(b) डी०सी० शंट मोटर
(c) डी०सी० कम्पाउन्ड मोटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. रेलवे ट्रेन के इंजन में काम आता है
(a) डी०सी० सीरीज मोटर
(b) डी०सी० शन्ट मोटर
(c) डी०सी० कम्पाउन्ड मोटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. सीरीज मोटर में चुम्बकीय क्षेत्र-पूँज रहता है
(a) आर्मेचर धारा के अनुक्रमानुपाती
(b) आर्मेचर धारा के व्युत्क्रमानुपाती
(c) नियत
(d) आर्मेचर धारा के बराबर
76. कार्यशाला में स्थापित मशीन को यांत्रिक शक्ति किसके द्वारा प्रदान की जाती है?
(a) आर्मेचर
(b) कम्यूटेटर
(c) कार्बन ब्रश
(d) शाफ्ट एवं पुली
77. मोटर थोड़ी भी नहीं चल पाती, फ्यूज उड़ जाता है, इसका क्या कारण हो सकता है?
(a) क्षेत्र वेष्ठन में खुला परिपथ होना
(b)शाफ्ट अटक जाना
(c) बियरिंग में स्नेहक की कमी होना
(d) भूयोजित क्षेत्र वेष्ठन होना
78. चालू डी०सी० मोटर का फील्ड खुल जाता है इससे
(a) मोटर की गति कम हो जाती है
(b) मोटर की गति बढ़ जाती है
(c) मोटर रुक जाती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
79. डी०सी० सीरीज मोटर की गति का नियंत्रण निम्न में से किसके द्वारा किया जा सकता है?
(a) हैण्ड स्टार्टर द्वारा
(b) कार्बन ब्रश द्वारा
(c) फील्ड डाइवर्टर द्वारा
(d) ये सभी
80. श्रेणी मोटर का उपयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है?
(a) उत्थापन कार्य
(b) खिंचाव कार्य
(c) वर्द्धन कार्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर 61d, 62a, 63b, 64a, 65a, 66a, 67a, 68c, 69a, 70b, 71a, 72a, 73b, 74c, 75c, 76d, 77a, 78b, 79c, 80b
0 टिप्पणियाँ