-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI Electrician 2nd Year Question Paper PDF

ITI Electrician 2nd Year Question Paper PDF

22. डायोड की PVI रेटिंग का मान होता है

(a) द्वितीयक वोल्टेज का अधिकतम मान
(b) प्राथमिक वोल्टेज का अधिकतम मान
(c) द्वितीयक वोल्टेज का निम्नतम मान
(d) प्राथमिक वोल्टेज का निम्नतम मान






23. प्रकाश-उत्सर्जक डायोड को किस तत्त्व से बनाया जाता है?

(a) गेलियम
(b) फॉस्फोरस
(c) आर्सेनिक
(d) ये सभी

25. एक अर्द्धचालक की प्रतिरोधकता निर्भर करती है, अर्द्धचालक के

(a) आकार पर
(b) परमाणु के प्रकार पर
(c) लम्बाई पर
(d) आकार व परमाणु के प्रकार पर

26. GaAs है

(a) यौगिक अर्द्धचालक
(b) कुचालक
(c) धात्विक अर्द्धचालक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

27. अर्द्धचालकों में होते हैं

(a) पूर्ण भरे संयोजी बैण्ड
(b) अर्द्ध भरे संयोजी बैण्ड
(c) चालन बैण्ड एवं संयोजी बैण्ड का अतिव्यापन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. सोलर सेल है

(a) फोटो वोल्टाइक डिवाइस
(b) फोटो कन्डक्टिव डिवाइस
(c) फोटो एमिसिव (emissive) डिवाइस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. गेलियम आर्सेनाइड का उपयोग करके LED के प्रकाश का रंग प्राप्त होता है

(a) लाल
(b) नीला
(c) हरा
(d) गुलाबी

30. शुद्ध जर्मेनियम 0°K पर होता है

(a) चालक
(b) कुचालक
(c) उच्च प्रतिरोध का चालक
(d) इनमें से कोई नहीं

31. अर्द्धचालकों में एक सह-संयोजी बंध टूटने पर

(a) एक इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है।
(b) एक कोटर (hole) उत्पन्न होता है।
(c) एक इलेक्ट्रॉन व एक कोटर उत्पन्न होता है।
(d) दो इलेक्ट्रॉन एवं एक कोटर उत्पन्न होता है।

32. P-N संधि पर रोधक विभव का मान होता है

(a) लगभग 0.5 V
(b) लगभग 0.2 V.
(c) लगभग 2.5 V
(d) लगभग 1.7 V

33. अर्द्धचालक डायोड में डिप्लीशन क्षेत्र की चौड़ाई कितनी होती है?

(a) 1 × 10-4 माइक्रॉन
(b) 1×10-6 माइक्रॉन
(c) 1 माइक्रॉन
(d) 1 × 106 सेमी

35. P-N संधि डायोड का उपयोग किया जाता है

(a) प्रवर्धन के लिए
(b) दिष्टकरण के लिए
(c) ऑसिलेशन के लिए
(d) आवर्धन के लिए

36. P-प्रकार के अर्द्धचालक में बहुसंख्यक तथा अल्पसंख्यक आवेश वाहक क्रमशः होते हैं

(a) प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन तथा कोटर
(d) कोटर तथा प्रोटॉन

37. अर्द्धचालकों में परमाणु परस्पर बद्ध होते हैं

(a) आयनिक बंध द्वारा
(b) सहसंयोजी बंध द्वारा
(c) धात्विक बंध द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

38. P-प्रकार का अर्द्धचालक निर्मित करने के लिए जर्मेनियम की डोपिंग किस धातु से की जाती है?

(a) सिलिकॉन
(b) इन्डियम
(c) आर्सेनिक
(d) ऐण्टिमनी

39. अर्द्धचालकों में हीट-सिंक प्रयुक्त करने का उद्देश्य होता है

(a) कलेक्टर धारा बढ़ाना
(b) रिवर्स धारा बढ़ाना
(c) अत्यधिक ताप वृद्धि रोकना
(d) अत्यधिक डोपिंग को उदासीन करना

40. अर्द्धचालक में आवेश वाहक होते हैं

(a) केवल इलेक्ट्रॉन
(b) केवल कोटर
(c) इलेक्ट्रॉन तथा कोटर
(d) धनायन

उत्तर 21c22a, 23d, 24b, 25b, 26a, 27b, 28a, 29a, 30b, 31c, 32b, 33d, 34b, 35b, 36b, 37b, 38b, 39c, 40c

0 Response to "ITI Electrician 2nd Year Question Paper PDF"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4