-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI Electrician 2nd Year Question Paper PDF in Hindi

ITI Electrician 2nd Year Question Paper PDF in Hindi

41. जीनर डायोड का प्रयोग किस उद्देश्य हेतु किया जाता है?

(a) स्थिर धारा, परिवर्ती वोल्टेज
(b) परिवर्ती धारा, स्थिर वोल्टेज
(c) स्थिर धारा, स्थिर वोल्टेज
(d) परिवर्ती धारा, परिवर्ती वोल्टेज





42. एक P-N संधि की मोटाई निम्न कोटि की होती है

(a) 1 cm
(b) 1 mm
(c) 10 m
(d) 10-12 cm

43. P-N संधि डायोड के अग्र तथा पश्च बायस में प्रतिरोधों का अनुपात लगभग होता है

(a) 102:1
(b) 10-2:1
(c) 1:10-4
(d) 1: 104

44. GaAs है

(a) यौगिक अर्द्धचालक
(b) कुचालक
(c) धात्विक अर्द्धचालक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. LED में फिलामेन्ट नहीं होने के कारण धारा की आवश्यकता होती है

(a) कम
(b) ज्यादा
(c) औसत
(d) अनिर्धारित

46. LED का अनुप्रयोग है

(a) पावर सूचक में
(b) सेवन-सेग्मेन्ट डिस्प्ले में
(c) एम्बेडेड सिस्टम में
(d) उपरोक्त सभी


48. निम्न में से कौन-सा अर्द्धचालक नहीं है?

(a) जर्मेनियम
(b) आर्सेनिक
(c) सिलिकॉन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

50. LED की पावर रेटिंग होती है

(a) मिलीवाट
(b) मेगावाट
(c) माइक्रोवाट
(d) किलोवाट

51. सोलर सेल का उपयोग है

(a) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपान्तरण
(b) सौर ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपान्तरण
(c) सौर ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण
(d) उपर्युक्त सभी

52. P-N संधि का निर्माण करते हैं

(a) P व N प्रकार के क्रिस्टलों को जोड़कर
(b) एक ही क्रिस्टल में दाता व ग्राही प्रकार की अशुद्धियाँ मिलाने पर
(c) दो धातु चालकों को जोड़कर
(d) एक धातु और एक कुचालक को जोड़कर

53. N-प्रकार के अर्द्धचालक में इलेक्ट्रॉन गति करते हैं

(a) वर्जित क्षेत्र में
(b) चालन क्षेत्र में
(c) संयोजी क्षेत्र में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

54. आदर्श P-N सन्धि अग्र बायस व्यवस्था में व्यवहार करती है

(a) उच्च प्रतिरोध की तरह
(b) बन्द स्विच की भाँति
(c) खुले स्विच की भाँति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

55. P-प्रकार के अर्द्धचालकों में बहुसंख्यक धारावाहक है

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) होल
(d) न्यूट्रॉन

56. अग्र अभिनति की स्थिति में अवक्षय परत का

(a) विस्तार होता है
(b) संकुचन होता है
(c) प्रारम्भ में विस्तार होता है और फिर संकुचन होता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

57. निम्न में से कौन-सा सक्रिय घटक है?

(a) प्रतिरोधक
(b) विद्युत धारी
(c) जेनर डायोड
(d) इण्डक्टर

58. सिलिकॉन अणु में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

(a) .7
(b) 14
(c) 29
(d) 32

59. P प्रकार की अर्द्ध-चालकता में प्रमुख वाहक है

(a) होल
(b) फ्री इलेक्ट्रॉन
(c) वैलेन्स इलेक्ट्रॉन
(d) न्यूट्रॉन

60. डायोड

(a) अर्द्धचालक उपकरणों का एक सरलतम रूप है
(b) एक साधारण स्विच को मिलाने का गुण रखता है
(c) एक दो टर्मिनल वाला उपकरण है
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर 41b, 42c, 43d, 44a, 45a, 46d, 47a, 48b, 49b, 50a, 51c, 52b, 53a, 54b, 55c, 56b, 57c, 58b, 59a, 60d

0 Response to "ITI Electrician 2nd Year Question Paper PDF in Hindi"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4