41. सॉकेट हैड स्क्रू के हैड को स्थान देने के लिए पहले बने सुराख के सिरे को बड़ा करने वाले प्रोसेस को कहते हैं
(क) स्पॉट फेसिंग
(ख) बोरिंग
(ग) काउंटर बोरिंग
(घ) काउंटर सिंकिंग
उत्तर ग
42. पहले बने सुराख के सिरे की बैवलिंग करने वाले प्रोसेस को कहते हैं
(क) स्पॉट फेसिंग
(ख) बोरिंग
(ग) काउंटर बोरिंग
(घ) काउंटर सिंकिंग
उत्तर घ
43. चिपिंग करते समय, क्लीयरेंस ऐंगल किस के बीच का कोण होता है
(क) जॉब की वर्किंग सरफेस और चीजल के
कटिंग ऐज की टॉप सरफेस
(ख) जॉब की वर्किंग सरफेस और चीजल के कटिंग ऐज की ब्रॉटम सरफेस
(ग) चीजल के कटिंग ऐज से समकोण वाली सरफेस और जॉब की वर्किंग सरफेस
(घ) उपरोक्त में काई नहीं
उत्तर ख
44. पतले सेक्शन वाली ट्यूबों को काटने के लिए हेक्सा ब्लेड का अति उपयुक्त पिच होता है.
(क)0.8 मिमी०
(ख) 1.0 मिमी०
(ग) 1.4 मिमी०
(घ) 1.8 मिमी.
उत्तर क
45. सॉलिड ब्रास को काटने के लिए हेक्सा ब्लेड का उपयुक्त पिच होता है
(क)0.8 मिमी०
(ख) 1.0 मिमी.
(ग) 1.4 मिमी.
(घ) 1.8 मिमी०
उत्तर घ
46. मशीन के स्पिण्डल से टेपर शैंक ड्रिलों को निकालने के लिए किस साधन का प्रयोग किया जाता है
(क) हैमर
(ख) फाइल की टैंग
(ग) पंच
(घ) ड्रिफ्ट
उत्तर घ
47. मशीन के स्पिण्डल पर ड्रिल चॅकों को किस साधन के द्वारा पकड़ा जाता है
(क) आर्बर
(ख) ड्रिफ्ट
(ग) ड्रा-इन-बार
(घ) चक नट
उत्तर क
48. डाई के द्वारा 2 मिमी० पिच वाली M16 थ्रेड काटने के लिए राउण्ड बारउ का ब्लैंक साइज कितना होना चाहिए.
(क) 15.5 मिमी
(ख) 15.8 मिमी०
(ग) 15.9 मिमी०
(घ) 16.0 मिमी०
उत्तर ख
49. ड्रिल स्लीव का प्रयोग तब किया जाता है जब ड्रिल की टेपर शैंक -
(क) मशीन के स्पिण्डल की अपेक्षा छोटी होती हैं
(ख) मशीन के स्पिण्डल की अपेक्षा बड़ी होती है
(ग) मशीन के स्पिण्डल के बराबर होती है
(घ) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर क
50. साधारण कार्यों के लिए ट्विस्ट ड्रिल का लिप क्लीयरेंस ऐंगल होना चाहिए -
(क)3 से 5°
(ख) 4 से 8°
(ग) 8 से 12°
(घ) 12 से 15°
उत्तर घ
(51) माइल्ड स्टील प्लेट पर ड्रिलिंग करने के लिए उपयुक्त कटिंग फ्लूइड होता है।
(क) सोल्युबल ऑयल
(ख) पानी
(ग) कम्प्रेस्ड ऐअर
(घ) सूखा
उत्तर क
52, हेक्सा ब्लेड की साधारणतया प्रयोग में लाई जाने वाली स्टैंडर्ड लम्बाई होती है
(क) 100 मिमी०
(ख) 150 मिमी.
(ग) 200 मिमी.
(घ) 250 मिमी०
उत्तर घ
53. एक सम्पूर्ण चक्कर में ड्रिल जॉब के अन्दर जितनी दूरी तक आगे बढ़ जाता है उसे कहते हैं,
(क) चक्कर प्रति मिनट
(ख) कटिंग स्पीड
(ग) फीड
(घ) मशीन स्पीड
उत्तर ग
(54) निम्नलिखित में से किस का प्रयोग 12 मिमी० से कम व्यास के ड्रिल को पकड़ने के लिए किया जाता है
(क) स्लीव
(ख) सॉकेट
(ग) ड्रिल चक
(घ) ड्रिल ड्रिफ्ट
उत्तर ग
55. फीड की दर किस पर निर्भर करती है
(क) आवश्यक फिनिश
(ख) टूल (ड्रिल) की धातु
(ग) ड्रिल की जाने वाली धातु
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर घ
56. मशीन रीमर के द्वारा होल की रीमिंग करने के लिए कटिंग स्पीड व फीड का चयन करने का निम्नलिखित में से कौन सा साधन नहीं है
(क) जॉब का मेटीरियल
(ख) रीमर का मेटीरियल
(ग) रीमर का व्यास (साइज)
(घ) फिक्स्चर की सुदृढ़ता
उत्तर घ
57. M10x1.5 वाले स्क्रू के लिए एक नट बनाना है। ड्रिल किए हुए होल का साइज कितना होना चाहिए -
(क) 8.5 मिमी०
(ख) 9.0 मिमी०
(ग) 9.5 मिमी०
(घ) 10.0 मिमी०
उत्तर क
58. ड्रिलिंग मशीन पर कार्य करते समय कटिंग स्पीड का चयन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा साधन प्रभावित नहीं करता है
(क) जॉब की चौड़ाई
(ख) जॉब का मेटीरियल
(ग) टूल का मेटीरियल
(घ) किया जाने वाला आपरेशन
उत्तर क
59. रीमर के दांतों और उनकी स्पेसिंग को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि वे सुराखों को अधि क परिशुद्धता में अच्छी सरफेस फिनिश दे सकें। दांतों की संख्या और उनकी स्पेसिंग के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है
(क) दांतों की विषम संख्या और विषम स्पेसिंग
(ख) दांतों की विषम संख्या और सम स्पेसिंग
(ग) दांतों की सम संख्या और विषम स्पेसिंग
(घ) दांतों की सम संख्या और सम स्पेसिंग
उत्तर ग
60. निम्नलिखित में से कौन सा कृत्रिम एब्रेसिव है
(क) एल्युमीनियम आक्साइड
(ख) ऐमरी
(ग) डायमण्ड
(घ) कोरंडम
उत्तर क
0 टिप्पणियाँ