DC MOTER OBJECTIVE QUESTION || Electrician Objective Question
1. डी. सी. मोटर का फ्रेम.....बना होता है
(A) कॉपर
(B) कास्ट आयरन
(C) पीतल
(D) एल्यूमिनियम
उत्तर B
2. मोटर स्टैम्पीग में .... मेटिरियल प्रयोग होता है
(A) सिलिकॉन स्टील
(B) कार्बन स्टील
(C) हाई कार्बन स्टील
(D) कास्ट आयरन
उत्तर A
3. कौन-सी डी.सी. मोटर क्रेनस और होस्टस के लिए चुनी जाती है।
(A) सीरिज मोटर
(B) शंट मोटर
(C) कम्पाऊंड मोटर
उत्तर A
4. जिस तरह लोड बढ़ता, डी.सी. शंट मोटर की गति,......
(A) बढ़ती
(B) स्थिर रहती
(C) थोडी घटती
उत्तर C
5. डी.सी. मोटर में स्टार्टर मोटर चलाने में प्रयोग होता.......के लिए
(A) मोटर की गति को घटाने
(B) मोटर को बंद करने
(C) मोटर की गति को बढ़ाने
(D) मोटर को सामान्य पर चलाने
उत्तर C
6. यदि शंट मोटर फील्ड खुल जाएं चलते हुए तो...
(A) मोटर की गति घटेगी
(B) मोटर बंद हो जाएगी
(C) मोटर की गति कम होगी
(D) मोटर सामान्य चलेगी
उत्तर C
7. कम्यूटेटर की दो सैगमैंटस की बीच.......
इंसुलेशन
(A) कागज
(B) लकड़ी
(C) माइका
(D) फाइबर
उत्तर C
8. जब डी.सी. मोटर का आरमेचर स्टेशनरी हो जाएं तो बैब ई०एम०एफ० का मान.....
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) शून्य होगा
उत्तर C
9. डी.सी. मोटर की गति......पर निर्भर करती ।
(A) सप्लाई वोल्टेज
(B) बैक ई०एम०एफ०
(C) पोल की संख्या
उत्तर A
10. डी.सी. शंट मोटर को..... भी कहा जाता।
(A) स्थिर स्पीड मोटर
(B) अस्थिर स्पीड मोटर
(C) हाई स्टार्टिंग टार्क मोटर
उत्तर A
11. बाई-पोलर ए.सी. मशीन में पोल की संख्या,...
(A) 12
(B) 1
(C) 2
(D) 6
उत्तर C
12. जब मशीन मोटर की तरह ऑपरेट करती तो सप्लाई वोल्टेज और बैक ई.एम.एफ. के बीच संबंध.
(A) Ep > V
(B) Eg < V
(C) Eb = V
उत्तर A
13. डी.सी. मशीन में ब्रश पर स्पर्किंग.....करके होती।
(A) आरमेचर प्रतिक्रिया
(B) वोल्टेज प्रतिक्रिया
(C) कम्यूटेटर का प्रैशर
उत्तर C
15. डी.सी. मोटर की बैक ई०एम०एफ.... पर निर्भर करती है।
(A) फील्ड फलक्स
(B) कंडक्टर का साइज
(C) स्लिप रिंग की किस्म
(D) ब्रश के मैटीरियल
उत्तर A
16. डी. सी. मोटर के घूमने की दिशा........ द्वारा पता की जाती है
(A) फ्लेमिंग राईट हैंड रूल
(B) फ्लेमिंग लैफ्ट हैंड रूल
(C) लैन्ज लॉ
(D) एम्पीयर लॉ
उत्तर B
17. डी.सी. शंट मोटर के घूमने की दिशा उल्टी घुमाई जा सकती ....... की इंटरचेजिंग करने पर
(A) सप्लाई टर्मिनल
(B) फील्ड टर्मिनल
(C) आरमेचर टर्मिनल
(D) (b) या (c)
उत्तर D
18. डी.सी. कम्पाऊंड मोटर के घूमने की दिशा उल्टी की जा सकती.....कनैक्शन इंटरचेज करके
(A) आरमेचर
(B) सीरिज फील्ड
(C) शंट फील्ड
(D) आरमेचर और सीरिज फील्ड दोनों ही
उत्तर A
19. डी.सी. मोटर की स्पीड रेगुलेशन........ दी जाती है।
(A) No - Nf
(B) N०/ N f
(C) No - N, /Nf
(D) No-Nf/N0
उत्तर C
0 Response to "DC MOTER OBJECTIVE QUESTION || Electrician Objective Question"
एक टिप्पणी भेजें