1. FET में होते हैं।
(A) दो टर्मिनल
(B) चार टर्मिनल
(C) तीन टर्मिनल
(D) कोई टर्मिनल नहीं होता
उत्तर C
2. FET में सम्मिलित हैं
(A) सोर्स
(B) डरेन
(C) गेट
(D) यह सभी
उत्तर D
3. FET कार्य करता है
(A) केवल माइनोरिटी केरियर से
(B) केवल मैजोरिटी केरियर से
(C) पॉजिटिव ऑयन से
(D) दोनों मैजोरिटी और माइनोरिटी से
उत्तर A
4. जब FET पिंच ऑफ वोल्टेज से ऊपर कार्य करता है तब
(A) डरेन करंट घटने लग जाता है।
(B) डरेन करंट बढ़ने लगता है
(C) डरेन करंट स्थिर रहता है
(D) ऊपर बताये में कोई नहीं
उत्तर C
5. FET में रैफ्रैंस का बिंदु हर समय होता है
(A) सोर्स
(B) गेट
(C) डरेन
(D) ऊपर बताये सभी
उत्तर A
6. निम्न में कौन-सा सॉलिड स्टेट रैजिस्टैंस डिवाइस है ?
(A) न्यून लैंप
(B) DIAC
(C) UJT
(D) दो ट्रांजिस्टर स्विच
उत्तर C
7. DIAC की कर्व में कितने ब्रेकओवार प्वाइंट होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर B
8. UJT का सर्वाधिक इस्तेमाल किसमें होता है ?
(A) बाईसटेब्ल मल्टीवाइब्रेटर
(B) Schemitt सर्किट
(C) टाइमिंग सर्किट
(D) रिलैक्सेशन ऑसिलेटर
उत्तर D
9. UJT करेक्टरिस्टिक में पीक वोल्टेज और वैली करंट के मध्य में
(A) पॉजिटिव रैजिस्टैंस होता है
(B) नेगेटिव रैजिस्टैंस होता है
(C) नान लीनियर करेक्टेरिस्टिक होती है।
(D) वोल्टेज के बढ़ने पर करंट घटता है।
उत्तर B
10. निम्न में से किस इलैक्ट्रिक डिवाइस की आन्तरिक संरचना में दो लेयर होती है।
(A) BJT
(B) UJT
(C) SCR
(D) GTO
उत्तर B
11. UJT का प्रयोग किया जा सकता है
(A) एम्प्लीफायर के रूप में
(B) रेक्टिफायर के रूप में
(C) सा-टूथ जनरेटर के रूप में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर C
12. UJT में P प्रकार उत्सर्जक..... डोप्ड होता है।
(A) कम मात्रा (Lightly)
(B) सामान्य (Modrate)
(C) अधिक मात्रा (Heavily)
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर C
13. UJT को नाम से जाना जाता है।
(A) निम्न प्रतिरोध डायोड
(B) उच्च प्रतिरोध डायोड
(C) दोहरा आधारा डायोड
(D) एकल आधार डायोड
उत्तर C
14. निम्न में से किस डिवाइस को Enhancement मॉड में प्रयुक्त र सकते हैं।
(A) UJT
(B) MOSFET
(C) SCR
(D) TRIAC
उत्तर B
15. जब UJT का उत्सर्जक टर्मिनल ऑपन होता है तो आधार टर्मिनल पर प्रतिरोध का मान होता है।
(A) उच्च
(B) निम्न
(C) सामान्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A
16. उस युक्ती को क्या कहते हैं जिसमें नगेटिव रैजिस्टैंस क्षेत्र पाया जाता है ?
(A) डायक
(B) ट्रायक
(C) UJT
(D) ट्रांजिस्टर
उत्तर C
17. निम्न में कौन सी करंट ट्रिगर (Trigger) युक्ती नहीं है
(A) MOSFET
(B) थायस्टिर
(C) GTO
(D) ट्रायक
उत्तर A
18. UJT को..... के रूप में जाना जाता है।
(A) करंट कन्ट्रोल डिवाइस
(B) वोल्टेज डिवाइस
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर B
19. FET का गेट टर्मिनल.......होता है।
(A) रिवर्स बाइसड
(B) फॉरवर्ड बाइसड
(C) अबायसित
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर A
20. MOSFET का उपयोग किया जाता है
(A) ऑसिलेटर्स में
(B) TV रिसीवर में
(C) इलैक्ट्रॉनिक वोल्टमीटर में
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर D
0 टिप्पणियाँ