Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI 2nd Year Electrician objective question

1. विशेष लोड में जब रैजिस्टैंस स्थिर हो और लोड में करंट दो गुणा हो जाये। तब किस फैक्टर से लोड में पावर खपत बढ़ती है।

(A) 1.25 गुणा
(B) 2.00 गुणा
(C) 4 गुणा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर C


2. लोड खपत को कंट्रोल करने के लिए रैजिस्टैंस या रेहोस्टेट का प्रयोग उचित क्यों नहीं ?

(A) कंट्रोल में ही बहुत सारी पावर खपत हो जाती है 
(B) पावर करंट से नहीं सर्किट की वोल्टेज से सेट होती है।
(C) पावर वोल्टेज से नहीं सर्किट के करंट से सैट होती
(D) लोड स्थिर रैजिस्टैंस नहीं दिखाता है।
उत्तर A


3. संपूर्ण स्विच में पावर खपत क्यों नहीं होती है ? 
(A) जब स्विच बंद होता है तब इसका रैजिस्टैंस शून्य होता
(B) जब स्विच बंद होता है तब इसका करंट शून्य होता है
(C) ऊपर बताये दोनों
(D) ऊपर बताये में कोई नहीं
उत्तर C


4. साधारणतया SCR केसे ऑन किया जाता है ?

(A) रिवर्स ब्रेकआवर वोल्टेज देकर
(B) फॉरवर्ड ब्रेकआवर वोल्टेज देकर 
(C) अलग कम्यूटेशन सर्किट से
(D) गेट पर करंट देकर
उत्तर C


5. बहुत कम समय में SCR को केसे बंद किया जा सकता है ? 
(A) बाईस को शून्य करके 
(B) बाईस को रिवर्स करके
(C) गेट लोड कम करके 
(D) ऊपर में कोई नहीं
उत्तर B


6. जब अधिक गेट करंट दिया जाता है तब फॉरवर्ड ब्रेक आवर वोल्टेज पर क्या प्रभाव होता है

(A) इस पर प्रभाव नहीं पड़ता 
(B) यह बढ़ते हैं
(C) यह घटते हैं
(D) ऊपर में कोई नहीं
उत्तर C



7. अच्छे SCR में एनोड और केथोड के मध्य रैजिस्टैंस..........होता है।

(A) शून्य
(B) अनंत
(C) कम
(D) मध्यम
उत्तर B



8. स्टेटिक स्विचिंग SCR सर्किट में प्रयोग होती है.....

(A) केवल D.C.
(B) केवल A.C.
(C) D.C. और A.C. दोनों
(D) D.C. और वैरिएबल A.C.
उत्तर D



9. SCR में स्टेटिक स्विच की मुख्य कमी... है

(A) D.C. पर काम कर सकता है
(B) A.C. पर काम कर सकता है
(C) SCR 90° से 180° तक कंडक्ट करता है
(D) SCR 90° से कम ही कंडक्ट करता है
उत्तर B



10. सिंगल ac. फेस डिले सर्किट SCR का फायर कोण है

(A) 90°
(B) 1500
(C) 120°
(D) 45°
उत्तर B


11. UJT आम प्रयोग किया जाता है

(A) टाइमिंग सर्किट
(B) Schimitt Trigger
(C) बाईस्टेबल
(D) Relaxation ऑसिलेटर
उत्तर D


12. TRIAC में लोड डिसीपेशन केसे बढ़ाई जा सकती है ?

(A) कंडक्शन ऐंगल 180°
(B) कंडक्शन ऐंगल 0° पर
(C) कंडक्शन ऐंगल 270°
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर D

13. DIAC की वोल्टेज करंट करैक्ट्रिस्टिक के कितने ब्रेक ओवर प्वायंट होते हैं ?

(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर A


14. SCR का एनोड और केथोड में रैजिस्टैंस होता है

(A) लॉ
(B) जीरों
(C) इनफिनाइट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर C



15. SCR फायर करता है।

(A) 120°
(B) 150°
(C) 90°
(D) 60°
उत्तर  B



16. SCR एक स्विच हैं

(A) बाईडाइरेक्शनल
(B) यूनिडाइरैक्शनल
(C) ट्राईडाइरैक्शनल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर B



17. DIAC लेयर डिवाइस है

(A) दो लेयर 
(B) तीन लेयर
(C) चार लेयर
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर B




18 TRIAC प्रायः प्रयोग किया जाता है।

(A) ON स्विच
(B) OFF स्विच
(C) ON/OFF स्विच
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर C



19. UJT डिवाइस हैं

(A) एक बेस वाली
(B) तीन बेस वाली
(C) दो बेस वाली
(D) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर C



20. TRIAC के टर्मिनल होते हैं

(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पांच
उत्तर C




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ