Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI इलेक्ट्रीशियन पेपर PDF डाउनलोड | ITI Electrician Paper PDF Download

21. पदार्थ की रेजिस्टिविटी प्रभावित होती है.... से

(A) यान्त्रिक दबाव
(B) मिश्रण बनाने
(C) तापक्रम
(D) उपरोक्त में कोई


22. आमतौर में इस्तेमाल होने वाले सेमीकन्डक्टर होते हैं।

(A) कॉपर और नीकरोम
(B) इन्डियम और गैलियम
(C) सिलिकॉन और जरमेनियम 
(D) उपरोक्त के सभी





23. पदार्थ जिनकी रेजिस्टिविटी चालक और कुचलाक के मध्य में आती है उसको.......कहते हैं।

(A) कन्डक्टर
(B) सेमीकंडक्टर
(C) इन्शुलेटर
(D) इनमें कोई नहीं


24. इलैक्ट्रिक मशीनों में वर्निश का इस्तेमाल.. .... के लिए होता है।

(A) इमप्रेगेशन
(B) कोटिंग
(C) एडेस्वि
(D) ऊपर के सभी


25. काम्यूटेटर में इस्तेमाल होने वाला इन्शुलेटर...... .. 

(A) लकड़ी
(B) PVC
(C) माइका
(D) ग्लास



26. निम्न में सबसे ज्यादा रेजिस्टिविटी किस की होती है।

(A) माइका
(B) पाराफीन वैक्स
(C) हवा
(D) मीनरल तेल



27. SWG का मतलब क्या हैं?

(A) स्टील वायर गेज
(B) स्टैंडर्ड वायर गेज
(C) सुपर वायर गेज


28. मोटर कनैक्शनस में कौन-सा टेप प्रयोग होता है।

(A) PVC
(B) रबर
(C) प्लास्टिक
(D) कम्बराक वर्निश



29. ट्रांसफार्मर की बुशिंग बनती है... की

(A) पोरसलिन
(B) कॉपर
(C) सिलिकॉन स्टील
(D) प्लास्टिक



31. इलैक्ट्रिक कन्डक्टर की रेजिस्टिविटी सबसे ज्यादा प्रभावि होती है.......से।


(A) दबाव
(B) तापक्रम
(C) कम्पोजिशन
(D) अधिक आयु से


32. सामग्री की वो क्षमता जिसके द्वारा उन्हे Sneets में लपेटा जाता है , उन्हें. ......... कहते हैं।

(A) बढ़ने की योग्यता
(B) लचीलापन
(C) नरमी
(D) ढलनशीलता


33. चाँदी कंडक्टर की तरह इस्तेमाल नहीं होती क्योंकि

(A) कम कंडक्टविटी
(B) ज्याद लागत
(C) कम मैकेनिकल क्षमता
(D) उपरोक्त सभी


34. निम्नलिखित में से सबसे अच्छा इलैक्ट्ररीकल कंडक्टर कौन-सा है

(A) ताँबा
(B) एल्युमीनियम
(C) चाँदी
(D) Cadmium ताँबा


35. कार्बन एक सामग्री है।

(A) कंडक्टिंग
(B) डाई-इलेक्ट्रिक 
(C) सेमीकंडक्टिंग 
(D) नॉन कंडक्टिंग


36. कार्बन प्रतिरोध सबसे ज्यादा इसलिए इस्तेमाल होता है क्योंकि


(A) छोटा
(B) सस्ता
(C) आसानी से बनने वाला
(D) सभी


37................1350°C तक के तापमान के लिए हीटिंग तत्व के रूप में कार्यरत है।

(A) निक्रोम
(B) सिलिकॉन Carbide
(C) तांबा
(D) कार्बन



38..............डी.सी. मोटर के Coils को समापन की शुरूआत के लिए कार्यरत है

(A) Constantan
(B) निक्रोम
(C) ताँबा
(D) एल्युमिनियम



39. स्टील की तार........... के लिए इस्तेमाल की जाती है।

(A) पृथ्वी तार
(B) Core wire
(C) ओवर हैड टेलीफोन के तार
(D) उपरोक्त सभी



40 ............ का केबल के मियान बनाने के लिए इस्तेमाल होता है।

(A) लेड
(B) ताँबा
(C) एल्युमीनियम
(D) कच्चा लोहा



उत्तर- 21d, 22c, 23b, 24d, 25c, 26d, 27b, 28b, 29a, 30d, 31d, 32a, 33b, 34c, 35c, 36d, 37a, 38b, 39b, 40a

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ