-->

Newspaper 2

Newspaper 3

Electrician Paper Download || ITI PAPER PDF DOWNLOAD

Electrician Paper Download || ITI PAPER PDF DOWNLOAD

1. उन तारों को सोल्डर करने के लिए जिनमें बहुत अधिक करंट बहता है......... निम्न सोल्डरिंग मैटिरियल का मिश्रण प्रयोग किया जाता है।

(A) सिल्वर, कॉपर, जिंक 
(B) टिन और जिंक
(C) टिन और लैड
(D) उपरोक्त में कोई भी।


2. सोल्डर मिश्रण हैं........... 

(A) निकल, कॉपर और लैड
(B) टिन और जिंक
(C) टिन और लैड
(D) उपरोक्त में कोई भी।




आईटीआई सेकंड ईयर पेपर पीडीएफ डाउनलोड




3. आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला सोल्डरिंग फ्लक्स........... है

(A) सोडियम क्लोराईड
(B) लैड और टिन का मिश्रण 
(C) जिंक क्लोराईड 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।


4. फाइन सोल्डर में टिन और लैड की रेशों कितनी होती है। 
(A) 40% टिन और 60 लैड
(B) टिन 50% और लैड 50%
(C) 60% टिन और 40% लैड 
(D) उपरोक्त में कोई नहीं


5. इलैक्ट्रिक तारों को सोल्डर इसलिए किया जाता है ताकि 

(A) जोड 100% मजबूत हो 
(B) उनमें 100% की कन्डटिविटी हो
(C) प्रदूषण प्रभाव कम हो 
(D) उपरोक्त के सभी


6. फ्लक्स किस अवस्था में मिलता है ?

(A) पाउडर
(B) पेस्ट
(C) द्रव
(C) उपरोक्त सभी



7. सोने की सोल्डरिंग के लिए. फ्लक्स का प्रयोग किया जाता है।

(A) जिंक क्लोराइड
(B) अमोनियम क्लोराइड
(C) हाइड्रो क्लोराइड
(D) उपरोक्त में कोई नहीं



8. इलैक्ट्रिक के द्वारा धातुओं को जोड़ने की क्रिया को...........कहते हैं।

(A) वैल्डिंग
(B) सोल्डरिंग
(C) आर्क वैल्डिंग
(D) गैस वैल्डिंग



9. स्पैल्टर का गलनांक कितना है ?

(A) 500°C
(B) 600°C
(C) 700°C
(D) 800°C


10. अधिकांश . सोल्डरिंग फ्लक्स का ही प्रयोग किया जाता है।

(A) जिंक क्लोराइड 
(B) टिन और लैड का मिश्रण
(C) जिंक सल्फेट
(D) उपरोक्त सभी


11. धातुओं को गर्म करके जोड़ने वाली प्रक्रिया को ................... कहते हैं।

(A) सोल्डरिंग
(B) वैल्डिंग
(C) थर्मल विधि
(D) उपरोक्त सभी


12. सोल्डरिंग प्रक्रिया में सतह पर से ऑक्साइड हटाने वाले पदार्थ को कहते हैं।

(A) फ्लक्स
(B) थर्मल विधि
(C) सोल्डरिंग
(D) वैल्डिंग



13. सोल्डरिंग फ्लक्स प्रयोग होने वाले फ्लक्स में कौन-सा रासायनिक प्रयोग होता है ?

(A) रेजिन
(B) जिंक क्लोराइड
(C) अमोनिया रेजिन
(D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड



14. जोड़ों की कन्डक्टिविटी किस प्रकार बढ़ती है ?

(A) सोल्डर से जोड़ने पर
(B) गैस वैल्डिंग करने से
(C) आर्क वैल्डिंग द्वारा जोड़ने पर
(D) उपरोक्त सभी



15. सोल्डरिंग प्रक्रिया में सबसे पहले......... करना होता है।


(A) टैकिंग
(B) टिनिंग
(C) फ्लोटिंग
(D) फ्लक्स लगाना


16. नरम सोल्डर............ से मिलाकर बनाया जाता है।

(A) अभ्रक एवं टिन
(B) लैड व टिन
(C) कॉपर एवं जिंक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं


17. नरम सोल्डरिंग में......... नामक फ्लक्स का प्रयोग किया जाता है।

(A) नौसादर
(B) सुहागा
(C) जिंक चूर्ण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं



18. तांबे की सोल्डरिंग के लिए प्रयोग होने वाले सोल्डर में........ प्रतिशत लैड होता है।

(A) 60%
(B) 40%
(C) 38%
(D) 50%



19. सोल्डर का गलनांक बिन्दु जोड़े जाने वाली धातु का गलनांक होना चाहिए।

बिन्दु से

(A) ज्यादा
(B) अति उच्च
(C) कम
(D) बराबर


20. सोल्डरिंग में प्रयोग होने वाली सामग्री है

(A) सोल्डर
(B) फ्लक्स
(C) सोल्डरिंग आयरन
(D) उपरोक्त सभी



उत्तर- 1a, 2c, 3c, 3c, 4c, 5d, 6d, 7a, 8c, 9b, 10a, 11c, 12a, 13a, 14a, 15b, 16d, 17a, 18b, 19c, 20d, 

0 Response to "Electrician Paper Download || ITI PAPER PDF DOWNLOAD"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4