-->

Newspaper 2

Newspaper 3

ITI Electrician theory Paper || ITI first Year electrician theory paper

ITI Electrician theory Paper || ITI first Year electrician theory paper

1. चुंबकीय पदार्थ का वह गुण जो फलक्स बनने में अवरोध प्रदान करता है वह....... . कहलाता है।

(A) रिलक्टैस
(B) m.m.f.
(C) परमेनैस
(D) रिटैंटिविटी
उत्तर, a


2. जब एक चालक मैग्नेटिक फलक्स को काटता है तब चालक में e.m.f. पैदा हो जाता है यह कथन के द्वारा कहा गया।

(A) फैराडे का नियम
(B) कुलम्ब का नियम
(C) जुल का नियम
(D) लैंज का नियम
उत्तर, a









3. बाएँ हाथ के नियम में अंगूठा हमेशा दर्शाता है...........

(A) वोल्टेज
(B) मैग्नेटिक फील्ड
(C) चालक पर फोर्स की दिशा
(D) करंट
उत्तर, c


4. स्थाई चुंबक इस्तेमाल नहीं हो सकते

(A) इनर्जी मीटर में
(B) मैग्नेटोज में
(C) लाउड स्पीकर्स में
(D) ट्रांसफामर्स में
उत्तर, d


5. निम्न में कौन-सा फैरो-मैग्नेटिक पदार्थ हैं

(A) कॉपर
(B) नीकल
(C) टंगस्टन
(D) एल्यूमीनियम
उत्तर,d


6. हिस्टिसिस हानि न्यूनतम निर्भर करती है।

(A) चुंबकीय फलक्स डैंसिटी 
(B) फ्रीक्वेंसी
(C) तापक्रम 
(D) पदार्थ का वॉल्यूम
उत्तर, c


7. हार्ड चुंबकीय पदार्थों का इस्तेमाल होता है

(A) इलैक्ट्रिक मशीनों में
(B) सर्किट ब्रेकर्स में
(C) रिलेस के मशीन 
(D) स्थाई चुंबक बनाने के लिए
उत्तर, d


8. इंडयूड करंट की दिशा निर्भर करती है। 

(A) चालक की लंबाई पर
(B) चालक के घुमने की स्पीड पर 
(C) चुंबकीय क्षेत्र की ताकत पर
(D) चुंबकीय फील्ड की दिशा पर
उत्तर, d


9. चुंबकीय सर्किट में हवा भरी जाती है जिससे

(A) फलक्स बढ़ सके
(B) सचुरेशन रोकने के लिए
(C) m.m.f. बढ़ सके
(D) उपरोक्त के कोई नहीं
उत्तर, b



10. इलैक्ट्रिकल मशीनों में सिलीकॉन स्टील का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसमें हैं

(A) कम हिस्टिरिसस हानि 
(B) कम रिटैंटिविटी
(C) कम कारेसिटिविटी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर, a




11, कम मैग्नेटिक फोर्स से ही किन चुंबकीय पदार्थों में चुंबक ताकत अधिक हो जाती है।

(A) डाई मैग्नेटिक पदार्थ
(B) फैरो मैग्नेटिक पदार्थ
(C) पैरा-मैग्नेटिक पदार्थ 
(D) स्थाई चुंबक
उत्तर, a


12. जिन पदार्थों की रिटैंटिविटी अधिक होती है उनका इस्तेमाल... बनाने के लिए किया जाता है।

(A) स्थाई चुंबक
(B) बार मैग्नेट
(C) इलैक्ट्रो चुंबक 
(D) पैरा चुंबक
उत्तर, b




13. प्रकृति में मिलने वाले चुंबक............कहलाते हैं।

(A) लोड स्टोन
(B) कृत्रिम चुंबक
(C) डाई चुंबक
(D) स्थाई चुंबक
उत्तर, a



14. जब सर्किट बंद किया जाता है अगर सर्किट तो स्पार्क उत्पन्न हो जायेगा।

(A) अधिक केपेसिटीव
(B) अधिक इंडक्टिव
(C) अधिक रैजिस्टिव
(D) उपरोक्त के कोई नहीं
उत्तर, b


15. रिटैंटिविटी की इकाई....... ..होती है।

(A) एम्पीयर टनर्स
(B) एम्पीयर टनर्स/मीटर
(C) एम्पीयर टनर्स/वैबर
(D) यह कम होती है
उत्तर, d


16. M.M.F. के यूनिट

(A) AT
(B) Weber/ampere
(D) AT/m
(C) Henry
उत्तर, a


17. चुंबकीय सर्किट में Permability इलैक्ट्रिकल सर्किट के...... ..से मेल खाती है।

(A) प्रतिरोधकता
(B) Conductivity
(C) Permitivity
(D) कोई भी नहीं
उत्तर,b


18. अगर दो कंडक्टर का करंट दिशा में हो तो उसे

(A) एक-दूसरे की तरफ खिंचाव
(B) एक-दूसरे से दूर
(C) कोई फोर्स नहीं
(D) कोई भी नहीं
उत्तर, b


19. जब एक कंडक्टर चुंबकीय स्तर में घुमता है तो उसके e.m.f.

(A) एकांतर
(B) स्थिर
(C) फड़कना
(D) कोई नहीं
उत्तर, a


20. गतिशील रूप से प्रेरित e.m.f. के सिद्धांत का उपयोग

(A) चोक में
(B) फ्लेमिंग दाएं हाथ
(C) जनरेटर
(D) थर्मो कपल
उत्तर, c







0 Response to "ITI Electrician theory Paper || ITI first Year electrician theory paper"

एक टिप्पणी भेजें

News paper 5

Advertise in articles 1

advertising articles 2

News paper 4