ITI Electrician theory paper Download || Electrician First Year Paper
61. सैलों को पैरेलल में इसलिए जोड़ा जाता है
(A) आऊटपुट वोल्टेज बढ़ सके
(B) आंतरिक रेजिस्टैंस बढ़ सके
(C) करंट केपेसिटी घट सके
(D) करंट केपेसिटी बढ़ सके
62. निम्न में कौन-सा सूखा स्टोरेज सैल है
(A) एडीशन सैल
(B) कार्बन-जिंक सैल
(C) पारे का सैल
(D) निक्कल-केडमियम सैल
63. बैट्री का तरल स्तर घटने पर
(A) बैट्री के कार्य पर प्रभाव नहीं पड़ेंगे
(B) बैट्री की लाइफ कम हो जायेगी
(C) लाइफ बढ़ जायेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
64, बैट्री की स्पेसिफिक ग्रेविटी (Specific Gravity) को.. ......चेक करते हैं
(A) हाइड्रोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
65. बैट्री की करंट रेटिंग नापी जाती है में
(A) एम्पियर
(B) एम्पियर आवर
(C) कूलंब
(D) इनमें बताये यूनिट में कोई नहीं
66. पूरी तरह चार्ज लैड-एसिड सैल का वोल्टेज होता है
(A) 12V
(B) 20V
(C) 2.2V
(D) 1.5V
68. निकल-आयरन सैल का कनैक्टर किससे बनता है।
(A) ग्लास
(B) निकल लेडिड
(C) रबड़
(D) स्टील
69. बैटरी में इलैक्ट्रोलाइट की सतह प्लेट से ऊपर होती है
(A) 10 मि.मी.
(B) 10 मि.मी.
(C) 25 मि.मी.
(D) 15 मि.मी.
70. • बैटरी को अन्डर चार्ज या ऑवर चार्ज किया जायेगा तो ..........दोष आ जायेगा।
(A) सल्फेशन
(B) बफलिंग
(C) सडीमन्टेशन
(D) (B) और (C) दोनों
71. बैटरी में लगने वाले वेन्ट प्लग में सुराख बनाया जाता है
(A) गैस बाहर निकलने के लिए
(B) बैटरी अच्छी लगे इसलिए
(C) बैटरी की सुरक्षा और गेस बाहर निकालने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
72. बैटरी की चार्ज स्थिति की जांच करने का प्रकार है।
(A) स्पेसिफिक ग्रेविटी द्वारा
(B) वोल्टेज द्वारा
(C) गैस द्वारा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर, 61d, 62d, 63b, 64a, 65a, 66c, 67a, 68b, 69a, 70d, 71c, 72d
0 Response to "ITI Electrician theory paper Download || Electrician First Year Paper"
एक टिप्पणी भेजें