Looking For Anything Specific?

Header Ads

ITI Electrician Theory Paper Download || Electrician First Year Paper Download

21. ओपन रेजिस्टैंस को ओहामीटर से चेक करने पर बतायेगा।

(A) शून्य
(B) अनंत
(C) अधिक परंतु टॉलरेंस 
(D) कम मगर शून्य नहीं





22. निम्न में कौन-सी अधिक प्रयोग वाली वैल्यू है ?

(A) 47 ओम
(B) 520 ओम
(C) 43,000 ओम
(D) 53.23 ओम


23. रेजिस्टिव तार बनाने के लिए कौन-सा पदार्थ इस्तेमाल किया जाता है।

(A) यूरेका
(B) मानगानिन
(C) कॉपर


24. कार्बन रेजिस्टर्स की केसिंग बनी होती है....... की 

(A) रबर
(B) पेपर
(C) प्लास्टिक
(D) उपरोक्त में कोई भी


25. मैटल फिल्म रैजिस्टर की मैटल फिल्म की होती है।


(A) टंगस्टन
(B) निकरोम
(C) कांसटानटान
(D) फास्फोरस ब्रोंज


26. वायर वाऊंड की पावर रेटिंग......... में मध्य होती है।


(A) 1 – 100W
(B) 2–100W
(C) 1500W
(D) 1500W


27. वेरिएबल रेजिस्टर में कितने मूविंग कान्टैक्ट होते हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4


29. स्पैसिफिक रेजिस्टैंस किस पदार्थ पर निर्भर करता है ?

(A) लम्बाई पर
(B) क्रॉस-सैक्शन एरिया पर
(C) पदार्थ के प्रकार पर
(D) उपरोक्त सभी पर


30. निम्न में कौन-सा कथन असत्य है

(A) एमीटर को सीरीज में लगाना होता है
(B) वोल्टमीटर को लोड के पैरेलल में लगाया जाता है 
(C) चालक का प्रतिरोध तापमान की बढ़ोतरी होने पर घटता है।
(D) चालक की लम्बाई जितनी अधिक होगी प्रतिरोध भी ज्यादा



32. 1 ओम और 2 ओह्य के प्रतिरोध पैरेलल में जुड़ने पर इस परिपथ का कुल प्रतिरोध क्या होगा ?

(A) 3ओम
(B) 1 ओम
(C) 1 और 2ओम में मध्य
(D) एक ओह्म से कम


35. अगर टोलरेन्स की रिंग लाल है तब इसका मान क्या होगा ?

(A) ± 1%
(B)±  °5%
(C) ±  2%
(D) ± 10%

36. वायर वाउण्ड प्रतिरोधक में,. .......... का तार प्रयोग किया जाता है

(A) यूरेका
(B) मैगनीन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) ताँबे


37. तापमान बढ़ने के साथ, इंसुलेटर की इंशुलेटिंग क्षमता . ....... जाती है।

(A) कम हो
(B) बढ़
(C) उतनी ही रहती 
(D) इनमें से कोई नहीं


38. तापमान बढ़ने के साथ, इंसुलेटर के प्रतिरोधक का गुणांक हो जाता है।

(A) उतना ही
(B) बढ़
(C) कम
(D) कोई भी नहीं


39. इंसुलेटर, कार्बन और इलैक्ट्रोलाइट का तापमान गुणांक . .......... है

(A) सकारात्मक
(B) नकारात्मक
(C) उतना ही


40. जिस धातु की अधिकतम कंडक्टविटी हो उसे.......... है

(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना


उत्तर - 21b, 22a, 23a, 24b, 25c, 26d, 27a, 28b, 29d, 30c, 31c, 32d, 33a, 34b, 35c, 36c, 37a, 38b, 39b, 40b, 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ