Electrician Paper Download | ITI Electrician theory Paper Download
1. रेजिस्टैंस की इकाई.... होती है।
(A) वाट
(B) ओह्म
(C) वोल्ट
(D) एम्पियर
2. वाट मीटर......... मापने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) ऊर्जा
(B) धारा
(C) शक्ति
(D) वोल्ट
.
.
3. वायर वाउण्ड प्रतिरोधक में लगने वाली शीट्स को........... से बनाई जाती है।
(A) चीनी मिट्टी
(B) सैरेमिक
(C) बैकेलाइट
(D) उपरोक्त सभी
4. करंट नापने के लिए एमीटर को परिपथ में......... ्.. में लगाया जाता है।
(A) पैरेलल
(B) सीरीज
(C) सीरीज-पैरेलल
(D) उपरोक्त सभी
5. विशिष्ट प्रतिरोध को...... में लिखा जाता है।
(A) रो
(B) म्हो
(C) ओह्म
(D) उपरोक्त सभी
8. वैरिएबल रेजिस्टर की वोल्टेज रेंज...... होती है
(A) 0.05 से 0.35 वाट
(B) 0.25 से 0.30 वाट
(C) 0.05 से 0.25 वाट
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
9. किस प्रकार का प्रतिरोध वोल्टेज पर निर्भर करता है ?
(A) सवेदक
(B) परिवर्तक
(C) L.D.R.
(D) थर्मिस्टर
11. स्प्रिंग प्रकार के प्रतिरोध का उपयोग किया जाता है
(A) हीटर में
(B) विद्युत इस्तरी में
(C) गीजर में
(D) उपरोक्त सभी में
12. फेज टेस्टर में लगने वाला प्रतिरोध है
(A) वायर वाउण्ड
(B) कार्बन
(C) मैटल फिल्म
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
13. पॉट की आवश्यकता होती है
(A) स्थिर रैजिस्टर के लिए
(B) वैरिएबल रैजिस्टर के लिए
(C) कोई दो वैल्यू के लिए
(D) रैजिस्टर की वैल्यू स्टेप्स में
14. वैरिएबल रैजिस्टर आमतौर से बने होते हैं
(A) कार्बन
(B) रेजिस्टीव तार
(C) कॉपर तार
(D) (A) और (B) दोनों
15. कार्बन वैरिएबल रैजिस्टर्स उपलब्ध होते हैं
(A) रोटरी टाइप
(B) स्लाइड टाइप
(C) दोहरे कंट्रोल वाले रोटरी टाइप
(D) इनमें से सभी
16. वायर वाउंड रैजिस्टर आमतौर पर होते हैं
(A) रोटरी टाइप
(B) स्लाइड टाइप
(C) प्रि-सेट टाइप
(D) इनमें से कोई नहीं
17. वैरिएबल रैजिस्टर का मान पता लगता है
(A) कलर कोड से
(B) बॉडी पर लिखे मान से
(C) बॉडी पर पैच किए मान से
(D) (B) और (C) में दोनों प्रकार में
19. निम्न में कार्बन रेजिस्टैंस के लिए उचित पावर डेसीपेशन और मान क्या है ?
(A) 10,000ओम1 वाट
(B) 55 ओम 5 वाट
(C) 100,000 ओम1 वाट
(D) 1000 ओम100 वाट
20. ओह्म मीटर से रेजिस्टैंस को चेक करते समय महत्वपूर्ण सावधानी
(A) अधिक मान के रेजिस्टैंस को कम-से-कम ओह्म के रेंज से चेक करें
(B) कम रेजिस्टैंस को अधिक रेंज से
(C) सब पैरेलल रास्तों को पहले सर्किट से अलग करें
(D) बड़े रेजिस्टैंस का मान आप उंगलियों को साथ रखकर चेक करें
उत्तर- 1b, 2c, 3d, 4b, 5a, 6b, 7d, 8c, 9b, 10b, 11d, 12c, 13b, 14d, 15b, 16a, 17d, 18d, 19c, 20c
0 Response to "Electrician Paper Download | ITI Electrician theory Paper Download"
एक टिप्पणी भेजें