41. एक टेप से छिद्र में चूड़ी डालने के बाद यह पाया जाता है कि चूड़ी का क्रेस्ट पूर्ण नहीं बना है इसका निम्न कारण है
(A) शीतलन की आपूर्ति पूर्ण नहीं है।
(B) टेप के कटिंग किनारे का टिप टूट गया है।
(C) टेप ड्रिल के आकार से छिद्र का आकार कम है।
(D) टेप ड्रिल के आकार से छिद्र का आकार बड़ा है।
42. ब्रेन्ज वाइस को निम्न से विशिष्ट किया जाता है
(A) स्पिंडल की लम्बाई से
(B) जबड़े की चौड़ाई से
(C) स्थिर जबड़े की लम्बाई से
(D) गतिमान जबड़े की गतिज दूरी से
43. बेंच वाइस के स्पिंडल पर किस तरह की थ्रेड कटी होती हैं
(A) बटरस थ्रेड
(B) ऐक्सी थ्रेड
(C) वी थ्रेडस
(D) स्क्वायर थ्रेड
44. बेंच वाइस की बॉडी बनी होती है
(A) फास्ट आयरन
(B) क्रोमियम स्टील
(C) निकल स्टील
(D) हाई कार्बन स्टील
45 वाइस का साइज लिया जाता है
(A) उसके जॉ की चौड़ाई से
(B) जॉ की लम्बाई से
(C) जॉ के खुलने के साइज से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
46. मीट्रिक वर्नियर केलिपर का अल्पमाप (Least Count)........
(A) 0.001 मि.मी .
(B) 0.01 मि.मी.
(C) 0.02 मि.मी.
(D) 0.05 मि.मी
47. चिपिंग करते समय चीज़ल को....कोण परन पकड़ना चाहिए।
(A) 40°
(B) 20°
(C) 60°
(D) 80°
48. चादर में रिवेट लगाने वाले औजार को... .. कहा जाता है।
(A) बॉल पीन हैमर
(B) मैलट
(C) गुनिया
(D) कला हैमर
49. ओड लैग केलीपर को... .के नाम से भी जाना जाता है
(A) दृढ़ जोड़ केलीपर
(B) जैनी केलीपर
(C) लॉग लैग केलीपर
(D) शॉर्ट लैग केलीपर
50. नरम धातु पर स्थाई मार्किंग के लिए उपयोग होने वाला औजार
होता है
(A) सेंटर पंच
(B) प्रिक पंच
(C) कोई कठोर टुकड़ा
(D) पेन्सिल
51. मैग्नेटाइट को किस नाम से जाना जाता है
(A) स्टील
(B) लोड स्टोन
(C) स्टील स्टोन
(D) ग्रेन स्टोन
54. फाइलों का वर्गीकरण निम्न प्रकार किया जाता है
(A) लम्बाई के अनुसार
(B) कट (ग्रेड) के अनुसार
(C) आकृति के अनुसार
(D) उपरोक्त सभी
55. हैड हैमर का आई होल.. .. आकार का होता है।
(A) गोल
(B) लम्बा
(C) अन्डाकार
(D) उपरोक्त सभी
56. गनमैटल किन धातुओं का एलॉय है ?
(A) कॉपर, टिन एवं जिंग
(B) टिन व जिंक
(C) तांबा व जिंक
(D) लैड, टिन तथा जिंक
57. लोहारगीरी कार्यों के लिए.. .का प्रयोग किया जाता है?
(A) कोल्ड चीज़ल
(B) हॉट चीज़ल
(C) सभी चीज़ल
(D) उपरोक्त सभी
58. छैनी का भाग नहीं है
(A) टैग
(B) ग्रीवा
(C) फैरूल
(D) प्रोग्स
59. छैनी के प्रकार हैं
(A) चौरसी छैनी
(B) साल छैनी
(C) सॉकेट छैनी
(D) उपरोक्त के सभी
60. स्टील रूल...... ..के द्वारा बनाई जाती है
(A) स्टेनलैस स्टील
(B) स्टैनलैस तांबा
(C) पीतल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
61. निम्न में कौन-सा मार्किंग औजार नहीं है
(A) स्क्राइबर
(B) चादर गेज
(C) स्टील स्क्वायर
(D) अर्द्ध गोलाकार चांदा
62. स्टैक को पकड़ने के लिए किस औजार का प्रयोग होता है
(A) प्लायर
(B) वाइस
(C) ब्रैन्च प्लेट
(D) हॉर्स (Horse)
63. स्निप (Snip) कितने प्रकार के होते हैं
(A) 5 प्रकार के
(B) 4 प्रकार के
(C) 2 प्रकार के
(D) 3 प्रकार के
64. बाहरी गोलाई नापने के लिए कौन सा औजार प्रयोग किया जाता है।
(A) हैंड हैक्सा
(B) स्ट्रैट स्पिन
(C) शीयरिंग मशीन
(D) बैण्ड स्पिन
उत्तर-41b, 42b, 43d, 44a, 45a, 46c, 47a, 48a, 49b, 50b, 51b, 52c, 53a, 54d, 55c, 56a, 57b, 58d, 59d, 60a, 61c, 62c, 63c, 64b,
0 टिप्पणियाँ